पत्थलगांव, 8 फरवरी। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम शिवपुर में 8 किलो गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में कल ग्राम शिवपुर में मुखबिर से मिली सूचना पर गांजा बेचने की फिराक में घूमते हुए दो आरोपी जलेंद्र चौहान निवासी ग्राम शब्द मुंडा पालेश्वर चौहान निवासी ग्राम मुंडा गांव को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों के पास से 1, पल्सर मोटरसाइकिल तथा बोरा और थैला में रखा हुआ करीब 8, किलो मादक द्रव्य गांजा पाया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षण संतलाल आयाम सहायक उप निरीक्षक के.के. साहू की खास भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 फरवरी। सीबीएसई स्कूल जोगपाल में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य , स्कूल प्रबंधक , शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेम्स मिजं को आमंत्रित किया गया स्कूल के प्राचार्य टी अरुलराज ने मुख्य अतिथि डॉ जेम्स मिजं का स्वागत किया और उनके अनमोल कार्यों की सराहना की साथ ही कोरोना काल में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
डॉक्टर जेम्स मिंज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व कैंसर दिवस प्रत्येक वर्ष 4, फरवरी को मनाया जाता है ।कैंसर ज्यादातर तंबाकू उत्पादों का सेवन करने से होता है। इसलिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। कि प्रत्येक स्कूल को धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित किया जाए ।स्कूल से 100 गज की दूरी पर ऐसी कोई भी दुकान ना हो जहां तंबाकू उत्पाद मिले जिससे कि वह क्षेत्र धूम्रपान रहित हो जाए इसलिए व्यस्क व्यक्ति और युवक - युवतियों माता - पिता शिक्षक गण समाज सही मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे तमाखू उत्पादों के सेवन से दूर रहें । उन्होंने जोगपाल स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में कई सारे क्रियाकलाप के द्वारा लोगों और बच्चों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाता है। जितना आप लोग इसके लिए ध्यान देकर अन्य लोगो से भी धूम्रपान न करने की सलाह दी अंत में उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस का विषय मै कर सकता हूं और हम कर सकते हैं। सकारात्मक सोच के साथ 2025 तक 15 लाख लोगों की जीवन बचाने में सफल प्रयास के लिए कामना किया गया जिसमे आप सभी की पूर्ण भागीदारी जरूरी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 फरवरी। गुरुवार को जनपद के सभागार में अपैक्स बैंक द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
अपैक्स बैंक के प्रबंधक एके लहरे, गुंजारा ठाकुर, नोडल अधिकारी दीपक कुजूर पत्थलगांव शाखा प्रबधंक आर के यादव मास्टर ट्रेनर विवेक ठाकुर ने बताया कि एटीएम से अब किसान दस हजार तक की राशि अब समिति में ही जमा एवं निकाल सकता है। अब किसानों छोटी रकम निकालने के लिये अपैक्स बैंक की शाखा जाने की आवश्यकता नही है। माइक्रो एटीएम के उपयोग हेतु अपैक्स बैंक द्वारा सभी सहकारी समितियों में शिविर लगाकर किसानों को इसका उपलब्धता की जानकारी देंगे।
प्रबधक एके लहरे ने बताया कि इस योजना में किसानों को समिति के अंदर ही सारा सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, किसान अब समिति में ही पैसा का लेनदेन, बैलेंस की जानकारी ले सकता है। नोडल अधिकारी दीपक कुजूर ने बताया कि अपैक्स बैंक के नेट बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है अब किसान अपने स्मार्ट फोन के जरिये भी आसानी से लेनदेन कर सकते है। प्रशिक्षण में लैलूंगा एवं पत्थलगांव के सभी सहकारी समितियों के कर्मचारियों उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला शाखा जशपुर कलेण्डर 2021का विमोचन क्षेत्रीय विधायक विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति परिषद के रामपुकार सिंह के द्वारा 5 फरवरी को पुरानी बस्ती के निवास स्थान में हुआ। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, जशपुर जिलाध्यक्ष संतोष टांडे, जिला उपाध्यक्ष कुन्दन गुप्ता, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जशपुर बेलासो तिग्गा, जिला मीडिया एवम आई टी सेल प्रभारी हेमन्त यादव, जिला कोषाध्यक्ष मोतीलाल भारती, जिला संगठन सचिव खगेश्वर डहेरिया, सचिव योगेश पटेल वि.ख. पत्थलगांव, राजकुमार बघेल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अभी तक 5 स्पर्श क्लिनिक खुल चुके हैं जिले में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 5 फरवरी। जिले में आत्महत्या दर को कम करने के लिए लक्ष्य’ कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 42 स्पर्श क्लिनिक खोले जायेगें जहां मानसिक रोगियों की निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा।
अभी तक जिले में 5 स्पर्श क्लिनिक खोले जा चुके हैं। माह अंत तक सभी चिन्हित 42 जगहों पर स्पर्श क्लिनिक खुल जाएंगे।
कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में शत प्रति मानसिक रोगियों की जांच और उपचार के लक्ष्य के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आत्महत्या दर को 2022 तक 15 प्रति लाख करने और जिले के 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 8 सामुदायिय स्वास्थ्य केंद्रों में 42 स्पर्श क्लिनिक शुरू करवाना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। स्पर्श क्लिनिक एक ऐसी जगह है जहां मानसिक रोगियों के इलाज के साथ-साथ उनका नाम भी गोपनीय रखा जाता है। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की नौकरियों का छूटना, बेघर होना और संक्रमण का डर होने के कारण मानसिक तनाव का होना स्वाभाविक है। ऐसे में स्पर्श क्लिनिक द्वारा काउंसलिंग कर सभी को तनाव से बचने के आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। कोरोना के इस दौर में टेलीमेडिसिन सुविधा एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है जिस पर लोग अपनी समस्या का निदान पा रहे हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को टोलफ्री नंबर 104 पर कॉल करना होता है। उसके बाद विशेषज्ञों द्वारा उनको परामर्श दिया जाता है।
जिला मानसिक चिकित्सा के नोडल अधिकारी डॉ. कांशीराम खुसरो बताते हैं। आत्महत्या के मामले में जिले की दर 24.85 व्यक्ति प्रति लाख है जो राष्ट्रीय आत्महत्या के दर से बहुत ज्यादा है। आत्महत्या की दर को 2022 तक 15 व्यक्ति प्रति लाख तक करने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए बीते आठ सप्ताह से सीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल के आरएम और डॉक्टर्स की ट्रेनिंग निम्हास (नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड अलीड स्कीनकेस (निम्हास- बेंगलुरू) के डॉ. गोपी गजा द्वारा लिया जा रहा है। अगले सप्ताह के गुरूवार और शुक्रवार को ट्रेनिंग का आखिरी सेशन है।
विदित हो कि मानसिक रोग आत्महत्या की एक बड़ी वजह होती है। तनावग्रस्त व्यक्ति अक्सर तनाव से निपटने के लिए कई बार आत्महत्या की राह चुन लेता है या फिर मानसिक रोग का उपचार न होने के कारण रोगी अपनी जान लेता है। मानसिक रोगों से जुड़ी गलत धारणाओं की वजह से परिवार ऐसे रोगों को छिपाते है। बीते 6 महीने में जशपुर जिले में 100 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है और 220 से अधिक लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है।
शुरूआत में ही उपचार जरूरी-डॉ. खुसरो
डॉ कांशीराम खुसरो ने बताया-मानसिक रोगों के साथ अक्सर गलत भ्रांतियां जुडी होती हैं जिस कारण ऐसे लोग उपचार के लिए नहीं आते हैं और मानसिक तकलीफ को दूसरों को बताते भी नहीं हैं। मानसिक रोग का अगर शुरू में ही उपचार हो तो रोगी पूरी तरह से ठीक हो सकता है और सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किसी भी प्रकार के मानसिक रोग के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में स्पर्श क्लिनिक के माध्यम से आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास के रोगी, तम्बाकू के नशे के आदि, शराब के आदी, तनाव ग्रस्त, सायकोसिस, न्युरोसिस के रोगियों सहित अन्य मानसिक रोगी को निशुल्क परामर्श प्रदान की जा रही है।
क्या कहते हैं आंकड़ें
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वे 2015-16 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 11.66 प्रतिशत लोग मासिक रोगों से पीडि़त हैं और 14.0 प्रतिशत लोग जीवन काल में किसी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित होते हैं। इन में तंबाकू खाने के आदि 29.86 प्रतिशत और शराब पीने के आदि 7.14 प्रतिशत लोग है।
प्रदेश में 1.59 प्रतिशत लोगों को डिप्रेशन यानि अवसाद है और 2.38 प्रतिशत लोगों को स्ट्रेस है जबकि 1 प्रतिशत से कम लोगों को गंभीर मानसिक रोग है। नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के अनुसार 2019 में छत्तीसगढ़ में आत्महत्या की दर 26.4 प्रति लाख थी जो पूरे राष्ट्र में चौथे नंबर पर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 3 फरवरी। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूली छात्रा के साथ पतरापाली के 9 युवकों ने गैंगरेप किया। दो नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। यह घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार पत्थलगांव थाना इलाके में एक स्कूली छात्रा अपने दोस्त के साथ स्कूल छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रही थी। उनके पास खाने के लिए टिफिन था जिसे खाने के दौरान वह पत्थलगांव पतरापाली के पास के छिंदबहरी जंगल घूमने के लिए पहुंच गए। वहां पतरापाली क्षेत्र के 9 युवक पहुंचे, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। उन्होंने नाबालिग किशोरी व उसके साथी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने लडक़ी को बुरी तरह मारपीट करते हुए बेहोश कर दिया और उसके बाद नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बाद में नाबालिग लडक़ी जैसे तैसे जंगल से निकल कर लोगों को आवाज दी, तब पत्थलगांव पुलिस को सूचना दी गई।
यह घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिस दिन की ये घटना है, तब सरगुजा के नव नियुक्त आईजी आरपी साय पत्थलगांव में मौजूद थे। पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो नाबालिग सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार अन्य लोगों को पकडऩे के लिए सघन छापामारी कर रही है।
पत्थलगांव, 3 फरवरी। पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुवे उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो कि रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्थलगांव के रेस्ट हॉउस में पत्रकारों ने स्व अग्रवाल के छायाचित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुवे परिवारजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि हम लोगो ने सजग व क्षेत्र के हितों के लिए समर्पित जननेता पत्रकार को खो दिया है। इस दौरान हरगोविंद अग्रवाल, मनोज अम्ब्स्थ,सुरेन्द्र चेतवानी ,श्यामनारायण गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी,नीरज गुप्ता,संजय तिवारी ,विवेक तिवारी, प्रदीप सिंग ठाकुर समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 2 जनवरी। पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता तिर्की एवं पार्षद अजय कुमार बंसल ,सतीश अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल ने पत्थलगांव थाने पहुंच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता एवं रिटायर्ड सीएमओ जय मंगल सिंह परिहार के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है। उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ।
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि नगर पंचायत की आदिवासी महिला अध्यक्ष के हक को छीनते हुए षड्यंत्र कर नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुपस्थित बता कर नमूना हस्ताक्षर करते हुए 30 दिसम्बर को कुल 15 चेक ,एवं 31 दिसम्बर को कुल 14 चेक काटे गए, जिसकी कुल राशि 92लाख 77हजार 530 है। उनका आरोप है कि काटे गए चेक की राशि की अफरा-तफरी की गई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत पत्थलगांव अध्यक्ष सुचिता को अनुपस्थित बताकर उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा भ्रष्टाचार की मंशा से उपाध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए है जबकि उक्त दिवस को नगर पंचायत में अध्यक्ष सुचिता उपस्थित थी एवं उक्त दिनांक को ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक हितग्राही के खाते में राशि स्थानांतरित किए जाने के लिए प्रपत्र में हस्ताक्षर भी किया गया है।
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत को जांच में रखा गया है जांच के आधार पर ही विधिक कार्रवाई किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्षा सुचिता तिर्की ने कहा कि जानबूझकर षडयंत्र पूर्वक मुझे अनुपस्थित बताकर एक ही दिन में मेरे अधिकारों का हनन करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने 93लाख रुपए के चेक काटा गया है। वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने कहा कि मैने कोई फर्जी कार्य नही किया। यह अधिकार राजपत्र में है, अधिकारियों के निर्देश पर हस्ताक्षर किया गया है कुछ भी गलत नही है।
आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के साथ यशस्वी जशपुर कार्यक्रम का गैर वित्तीय समझौता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव जशपुर, 2 फरवरी। संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आई.एस.डी. जी. रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित ज्ञानशाला अभियान के ज्ञानदूतों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। ज्ञानशाला अभियान नयी शिक्षा नीति के तत्वो को समाहित करते हुए बालिका शिक्षा संवर्धन हेतु संचालित है।इस कार्यशाला में फाउंडेशन द्वारा कक्षा 1 से 5 की बालिकाओं की गुणवत्ता शिक्षा हेतु चलाए जा रहे ज्ञानशाला कार्यक्रम के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई।
फाउंडेशन द्वारा जशपुर जिला में 20. ज्ञानशाला संचालित है, इन सभी केंद्रों के 20. ज्ञानदूतों को जो इस कार्यशाला में उपस्थित हुए, वह विगत 5. से 6. महीने से इस संस्था के साथ जुडक़र सुदूर ग्रामीण एवं जनजातीय गांव में कक्षा 1. से 5. में पढऩे वाली बालिकाओं को समुदाय के अंदर गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही इन ज्ञान दूतों को यह संस्था विभिन्न तरह के गुणवत्ता शिक्षा के प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है। संस्था के सभी सदस्य इस ज्ञानशाला अभियान को आगे के समय मे विस्तार कर जशपुर जिलों के सभी स्थानों को चिन्हित कर बालिका शिक्षा को बढ़ाबा देने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित जि़ला कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा फाऊंड़ेसन द्वारा उपलब्ध कराये गये बच्चो के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री ज्ञानशाला किट का वितरण ज्ञान दूतों को किया , जिससे उन्हें अपने समुदाय में ज्ञानशाला शिक्षण केंद्र को व्यवस्थित तरीके से चलाने में सहयोग मिलेगा। कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे के द्वारा ज्ञान दूतो को प्रेरित करते हुए कहा गया कि आप सभी बगैर आर्थिक लाभ के बालिका शिक्षा हेतु स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे हैं और हमारे समाज को सुदृढ़ कर रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक शिक्षा , उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बुनियाद है इसलिए आप ज्ञानदूतों को पूरे उत्साह से इसी प्रकार कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने की बात करते हुए यह भी कहा कि यदि हमारे विद्यार्थी प्राथमिक स्तर पर बुनियादी शैक्षणिक दक्षता ओं के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर एमबीबीएस, एमडी डॉक्टर्स जैसे पद पर आते हैं तो वे अपने ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में स्वैच्छिक रूप से रह कर लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पहुंच बनाएंगे।
यह संस्था ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्र में कक्षा 1 से 5 में पढऩे वाली बालिकाओं की गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शिक्षण हेतु गुणवत्ता युक्त मानव संसाधन विकसित करने को समर्पित है।आई एस डी जी फाउंडेशन एवं यशस्वी जशपुर के द्वारा ज्ञान दूतों के क्षमता निर्माण हेतु विभिन्न तरह के प्रशिक्षण संस्था के द्वारा प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराए जा रहा हैं।
फाउंडेशन के डायरेक्टर कैप्टन देवाशीष मिश्रा और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे की उपस्थिति में जिले मे बालिका शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में पूरे जशपुर से कुल 20.ज्ञानदूत उपस्थित हुए। विशिष्ट रूप से कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ कुमार कात्यायनी, फाऊंडेसन के डायरेक्टर कैप्टन देवाशीष मिश्रा और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा ज्ञानदूतो को मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला मे यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय , संजय दास आलोक पांडेय, एवं ज्ञानशाला को तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराने वाले ललित गुप्ता भी शामिल हुए सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 31 जनवरी। रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया गया। इस अभियान की शुरुआत पत्थलगांव में विधायक रामपुकार सिंह ने सिविल अस्पताल पहुंचकर सात माह के बच्चे अनय गर्ग को पोलियो की दवा पिला कर किया। पल्स पोलियो अभियान रविवार को विधायक के साथ उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा भी पोलियो की दवा पिलाई गई ।
इस मौके पर विधायक रामपुकार सिंग ने कहा कि सरकार पोलियो उन्मूलन के लिए काम कर रही है। कोई भी बच्चा इसका शिकार न हो इसके लिए पोलियो बूथ बनाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
इस संबंध में पत्थलगांव सिविल अस्पताल के बीएमओ डा. जेम्स मिंज ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान में विकासखण्ड के कुल तेईस हजार आठ सौ बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हमने कुल 190, बूथ बनाये है। जहा स्वास्थ्य कार्यकर्ता छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे साथ ही डाक्टर मिंज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का सफल बनाने के लिए सभी सहयोग करे। अपने बच्चों को दवा अवश्य पिलाये साथ में अन्य बच्चों के माता-पिता को इसके लिए जागरूक करे।
उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती के लोगों में थोड़ी जानकारी का अभाव है। उनको समझाकर उनके बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। इस अवसर पर गर्भवती व शिशुवती, महिलाएं बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के साथ-साथ अन्य टीकों के बारे में स्वास्थ विभाग के द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य एव प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आरती सिंग, नगर पंचायत की अध्यक्षा सुचिता एक्का, हरगोविंद अग्रवाल, ,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु विश्वास, डा.आशीष अग्रवाल, डा.विकाश अग्रवाल, डा.डोलेश्वर पटेल ,बीपीएम आनंद लकडा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष पवन वैष्णव ,सेलेसियन मिंज, ललित यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सरगुजा-जशपुर की पुलिस ने रातोंरात की गांव की घेराबंदी, 3 बंदी, एक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/बगीचा, 30 जनवरी। जशपुर जिले के बगीचा थाना इलाके में सरगुजा क्षेत्र से सगाई में आई एक नाबालिग से बोलेरो में 4 युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। जशपुर जिले की बगीचा व सरगुजा के बतौली थाना की टीम ने मिलकर पूरे गांव की घेराबंदी की और रातोंरात 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं एक फरार है।
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को पीडि़ता सरगुजा क्षेत्र से अपनी दीदी की सगाई में बगीचा थाना के गांव गई हुई थी। जहां शाम को 7 बजे के आसपास जब वह खाना खाने के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी अजीत किस्पोट्टा ने पीडि़ता को बाहर घुमा कर लाने की बात कही और उसे जंगल की ओर ले गया। यहां उसने फोन करके अपने दोस्त रविकांत एक्का और आनंद टोप्पो व अन्य एक को बुलाया। बोलेरो वाहन में सभी दोस्त वहां आ गए और कुछ दूर जाकर वापस आते समय बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किए।
आरोपियों ने इस घटना के बाद पीडि़ता को घर में उतार दिया, जहां से सभी मेहमान वापस अपने गांव जा चुके थे। इसके बाद आरोपियों ने फिर से पीडि़ता को घर छोडऩे की बात कहते हुए अपने बोलेरो में बैठा लिया और गांव पहुंचने के बाद फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पूरी रात पीडि़ता कडक़ड़ाती ठंड में घर से बाहर उसी हालत में पड़ी रही और अगले दिन सुबह उसने अपने घर पहुंचकर अपनी चाची को सारी बात बताई। जिसके बाद सरगुजा जिले के बतौली थाने में मामले की शिकायत की गई, जहां घटनास्थल बगीचा थाना क्षेत्र में होने के कारण शून्य में मामला दर्ज कर मामला बगीचा थाना को भेजा गया।
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को उक्त घटना की जानकारी पीडि़ता के परिजनों ने थाने में दी और आरोपियों के गांव में होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देश पर उन्होंने तत्काल टीम बनाई और आरोपियों की तलाश में निकल गई, जहां पहले से बतौली पुलिस आरोपियों पर घात लगाकर बैठी हुई थी।
यहां बगीचा व बतौली पुलिस ने संयुक्त रूप से लोकेशन ट्रेस करते हुए घेराबंदी की और कड़ी मशक्कत के बाद रातोंरात 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल एक आरोपी आनंद टोप्पो फरार बताया जा रहा है।
बगीचा पुलिस ने सरगुजा क्षेत्र निवासी आरोपी रविकांत एक्का, आनंद टोप्पो, अजीत किस्पोट्टा, संदीप एक्का के विरुद्ध धारा 376(2)(घ) व 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में उनके साथ सउनि आभास मिंज प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, रामानुजम पांडेय, आरक्षक उमेश भारद्वाज, मुकेश पांडेय, सैनिक गजानंद गुप्ता, बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, पंकज केरकेट्टा, प्रदीप तिर्की व पवन गुलेरी ने बेहतर कार्य किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जशपुर के जिला कोषाध्यक्ष के रिक्त पद पर मोतीलाल भारती को नियुक्त किया गया है।
प्रांताध्यक्ष केदार जैन के निर्देशानुसार, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, प्रांतीय संगठन मंत्री बालदेव ग्वाला, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य देवन्ती पैंकरा के संयुक्त मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष संतोष टांडे ने जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे विकास खण्ड अध्यक्षो/के साथ जिला पदाधिकारियों के प्रस्ताव एवं बहुमत से समर्थन उपरांत मोतीलाल भारती व्याख्याता एल बी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखरपुर, विकास खण्ड पत्थलगांव जिला जशपुर को संघ का जिला कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त जिला कोषाध्यक्ष मोतीलाल भारती ने प्रांताध्यक्ष केदार जैन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओ. पी.बघेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचन्द जायसवाल सहित समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष जशपुर संतोष टांडे एवम समस्त जिला कार्यकारणी जशपुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि मैं प्रांत जिला द्वारा दिये गए संघीय दायित्व का निर्वाहन करते हुवे हमारे प्रांतीय निर्देशानुसार लंबित मांगो-वेतन विसंगति/क्रमोन्नति /पदोन्नति/ अनुकंपा नियुक्ति एवं पुरानी पेंशन बहाली को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी जशपुर एवम विकास खण्ड ईकाई-बगीचा, पत्थलगांव, दुलदुला, फरसाबहार, कांसाबेल, कुनकुरी की ओर से मोतीलाल भारती को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाये दी गई।
सरगुजा-जशपुर की पुलिस ने रातोंरात की गांव की घेराबंदी, 3 बंदी, एक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/बगीचा, 30 जनवरी। जशपुर जिले के बगीचा थाना इलाके में सरगुजा क्षेत्र से सगाई में आई एक नाबालिग से बोलेरो में 4 युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। जशपुर जिले की बगीचा व सरगुजा के बतौली थाना की टीम ने मिलकर पूरे गांव की घेराबंदी की और रातोंरात 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं एक फरार है।
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को पीडि़ता सरगुजा क्षेत्र से अपनी दीदी की सगाई में बगीचा थाना के गांव गई हुई थी। जहां शाम को 7 बजे के आसपास जब वह खाना खाने के लिए घर से बाहर निकली तो आरोपी अजीत किस्पोट्टा ने पीडि़ता को बाहर घुमा कर लाने की बात कही और उसे जंगल की ओर ले गया। यहां उसने फोन करके अपने दोस्त रविकांत एक्का और आनंद टोप्पो व अन्य एक को बुलाया। बोलेरो वाहन में सभी दोस्त वहां आ गए और कुछ दूर जाकर वापस आते समय बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किए।
आरोपियों ने इस घटना के बाद पीडि़ता को घर में उतार दिया, जहां से सभी मेहमान वापस अपने गांव जा चुके थे। इसके बाद आरोपियों ने फिर से पीडि़ता को घर छोडऩे की बात कहते हुए अपने बोलेरो में बैठा लिया और गांव पहुंचने के बाद फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया।
पूरी रात पीडि़ता कडक़ड़ाती ठंड में घर से बाहर उसी हालत में पड़ी रही और अगले दिन सुबह उसने अपने घर पहुंचकर अपनी चाची को सारी बात बताई। जिसके बाद सरगुजा जिले के बतौली थाने में मामले की शिकायत की गई, जहां घटनास्थल बगीचा थाना क्षेत्र में होने के कारण शून्य में मामला दर्ज कर मामला बगीचा थाना को भेजा गया।
बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को उक्त घटना की जानकारी पीडि़ता के परिजनों ने थाने में दी और आरोपियों के गांव में होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देश पर उन्होंने तत्काल टीम बनाई और आरोपियों की तलाश में निकल गई, जहां पहले से बतौली पुलिस आरोपियों पर घात लगाकर बैठी हुई थी।
यहां बगीचा व बतौली पुलिस ने संयुक्त रूप से लोकेशन ट्रेस करते हुए घेराबंदी की और कड़ी मशक्कत के बाद रातोंरात 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल एक आरोपी आनंद टोप्पो फरार बताया जा रहा है।
बगीचा पुलिस ने सरगुजा क्षेत्र निवासी आरोपी रविकांत एक्का, आनंद टोप्पो, अजीत किस्पोट्टा, संदीप एक्का के विरुद्ध धारा 376(2)(घ) व 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में उनके साथ सउनि आभास मिंज प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, रामानुजम पांडेय, आरक्षक उमेश भारद्वाज, मुकेश पांडेय, सैनिक गजानंद गुप्ता, बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, पंकज केरकेट्टा, प्रदीप तिर्की व पवन गुलेरी ने बेहतर कार्य किया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
पत्थलगांव/बगीचा, 28 जनवरी। आज बगीचा पुलिस ने 5 साल के लापता बालक को पहाड़ों में पैदल घूम कर ढूंढ निकाला। बच्चे को देखकर परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गुरूवार प्रात: थाना बगीचा में रौनी रोड निवासी रामपति राम ने सूचना दी कि उसका नाती सुबह से कहीं बिना बताए चला गया है।
थाना बगीचा के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल रौनी रोड जहाँ से बच्चा लापता हुआ था, पुलिस टीम को भेज कर पूछताछ की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह घर के सामने ही बच्चा खेल रहा था और कुछ समय बाद दिखाई नहीं देने लगा तो परिजन परेशान होने लगे.
पुलिस टीम ने परिजनों के साथ मिलकर अलग-अलग टीम बनाकर खोजबीन शुरू की। घर के नजदीक पूरी पहाड़ी में बच्चे को खोजना शुरू किया गया। एक टीम घूराई टोंगरी पहाड़ी के ऊपर तरफ खोजने के लिए गई, जहां लगभग 1 किमी की चढ़ाई को चढऩे के बाद जंगल में बच्चा मिल गया, जिसे देखकर नाना रामपति राम भावुक हो गए और नम आँखों से थाना बगीचा के पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 जनवरी। संकुल स्रोत केंद्र लुड़ेग, विकासखंड पत्थलगांव में 27 जनवरी को संकुल स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी ने मास्क पहना हुआ था जो अच्छी बात है। संकुल स्तरीय खिलौना प्रतियोगिता का शुभारंभ फिलिसिता टोप्पो जनपद सदस्य, विजय चौहान उपसरपंच लुड़ेग, एवं शाला विकास समिति के सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। जिसमे कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने-अपने कलाकृति एवं हुनर का प्रदर्शन किया।
खिलौना प्रतियोगिता में प्राथमिक खंड में प्रा. शा. प्रधानमुड़ा प्रथम स्थान में रहा, वहीं लभनीपारा द्वितीय, तथा बरपानी तृतीय स्थान पर रहा, माध्यमिक खण्ड में कन्या मा. शा. लुड़ेग प्रथम, बालक मा. शा. लुड़ेग द्वितीय एवं मा. शा. कछार तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही अच्छे एवं सुंदर खिलौने बनाये। संकुल प्रभारी जगरनाथ पाणी ने सभी छात्र छात्राओं को इस खिलौने बना कर अपने हुनर को दिखाने पर सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
पत्थलगांव, 25 जनवरी। लंजियापारा में गैस चूल्हा बेचने वाले व्यापारी की गाड़ी के शीशे को तोड़ कर चोरों ने गाड़ी में लगी एलईडी को ले उड़े। कारोबारी रमेश पिता बाबू सिंह किराए का मकान लेकर लँजियापारा में रहते हैं, वे गाँव-गाँव जाकर गैस चूल्हा बिक्री का व्यापार करते हंै। बीती रात को उनकी कार की साइड काँच तोडक़र अज्ञात चोरों ने गाड़ी में लगी एलईडी को चुरा ले गए। लोगों का कहना है कि इन चोरों का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। नहीं तो हौसले और बढ़ते जाएंगे। पुलिस को ज्यादा सतर्क होकर चोरों पर लगाम लगाने की जरूरत है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 24 जनवरी। आबकारी अमले के खिलाफ आदिवासी परिवार को प्रताडि़त कर पैसे मांगने का आरोप है। पीडि़त परिवारों ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम पतरापाली के झेराडीह मोहल्ला के निवासी ढाबा राम ने आरोप लगाया कि जब अपने घर को ताला लगाकर खेत में काम कर रहा था, तभी उसके ताला बंद घर में आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ताला तोडक़र घर के अंदर घुसे व घर में रखे सामान को बिखेर दिया और घरेलू उपयोग के लिए फुलाया हुए महुआ की जब्ती बना ली।
आरोप है कि आबकारी विभाग द्वारा उनसे जबरन कोरे कागज पर अंगूठा व हस्ताक्षर करवाते हुए केस दर्ज नहीं करने की बात कहते हुए दस हजार रुपये की मांग की गई। उसके द्वारा जब पैसे नहीं होने की बात कही गई तो उनके द्वारा अपना मोबाइल नंबर देकर पैसे की व्यवस्था कर जल्द ही सूचना देने की बात कही। पीडि़त परिवार ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पीडि़त परिवार का आरोप है कि आबकारी अमले द्वारा जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर जेल भेजे जाने की धमकी दी गई, जेल जाने से बचने के लिए पैसे की मांग की गई।
इस संबंध में पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर विधि पूर्वक कारवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 23 जनवरी। जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक में रहने वाले प्रियांक मित्तल ने प्रेरणादायी किताब हौसलों की उड़ान लिखी है। युवा लेखक प्रियांक मित्तल अभी फस्ट ईयर कॉलेज में हैं। दरअसल यह किताब प्रियांक ने अपने स्कूल में लिखनी शुरू कर दी थी। प्रियांक का कहना है कि जितने समय मुझे लिखने में लगा, उससे ज्यादा समय मुझे सफलता प्राप्त किए हुए व्यक्तियों द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में जानने और उनकी जीवन शैली को परखने में लगा।
प्रियांक के विद्यालय में एक दसवीं क्लास के बच्चे द्वारा परीक्षा में नंबर कम आने पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने प्रियांक को झकझोर दिया, तब प्रियांक 9वीं कक्षा के छात्र थे और तब से ही उन्होंने एक प्रेरणादायी किताब लिखने की ठान ली थी। इस किताब में बड़े-बड़े कामयाब चेहरों की संघर्ष के दिनों के बारे में लिखा गया है, इस किताब में बताया गया है कि बिना संघर्ष जिंदगी में कुछ भी नही मिलता और संघर्ष से डर कर जो हर नहीं मानते सफलता उनके ही कदम चूमती है। इस किताब में जशपुर के बगीचा से विश्व प्रसिद्ध मॉडल रेनी कुजुर के भी संघर्षों के बारे में बताया गया है।
प्रियांक का कहना है कि हमें किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता से पहले उस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किये हैं वो जानना बहुत जरूरी है। प्रियांक कहते हैं कि वे अपने कलम के माध्यम से देश में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए जितना हो सके, प्रयास करेंगे। इस किताब हौसलों की उड़ान में मुख्यत: जीवन मे कभी न हार मानने वाले व्यक्तियों के शुरुआती संघर्ष की कहानियां हैं।
विमोचन के दौरान जशपुर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के साथ विधायक विनय भगत भी मौजूद रहे। मंत्री भगत ने कहा कि प्रियांक का इस युवा जीवन मे ही साहित्य के प्रति रुचि देख कर अच्छा लगा और ऐसे प्रेरणादायी किताबों की अभी सख्त जरूरत है क्योंकि कोरोना काल की वजह से बहुत लोग हताश से हो गए हैं। निश्चित ही यह किताब लोगों के जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 22 जनवरी। शुक्रवार पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों का लगातार हड़ताल जारी है। सचिव संघ के मीडिया प्रभारी रामधनी यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा लगातार हड़ताल पे बैठते आज 28वा ंदिन हो गया है।
क्रमिक भूख हड़ताल में शुक्रवार को शीतल गुप्ता श्रवण बंजारे सुमित चौहान, रामलाल धिरहि भुनेश्वर यादव बैठे । पंचायत सचिवों का कहना है कि अब तक राज्य सरकार के तरफ से किसी तरह का कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। हड़ताल सेे गावंो के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे है। विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है। जल्द ही राज्य की भूपेश सरकार को हम लोगो के बारे में सोचते हुए शासकीयकरण कर देना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 21 जनवरी। बुधवार को कलेक्टर महादेव कावरे और एसपी बालाजी सोमावार ने पत्थलगांव धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर धान खरीदी और बारदाना के सम्बंध में निर्देश दिए । खरीदे गए धान को रखने की जगह की कमी होने पर बगल की जमीन में धान को रखने के लिए बात की गई।
खरीदे गए धान को राइस मिल जाने के बाद उसी धान को फिर से बेचने की शिकायत पर एसडीएम से पूरे बातों को ध्यान देते हुए जांच करने कहा । खरीदे गए धान को सामने तौल करा कर वजन की जांच की गई। मौजूद किसानों से धान के सबन्ध में चर्चा की। किसानों से धान बेचने पे पूरे पैसे खाते में आने की बात भी पूछी।
रेस्ट हाउस पर चर्चा के दौरान शहर में बन रहे एनएच के नाली निर्माण के सबन्ध में काफी शिकायतें मिली। जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने नाली निर्माण में हो रही अनियमितता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर से इसे देखने कहा। नाली निर्माण फिर उसे पूरी तरह ढंक देने से पानी निकासी कैसे होने और चौराहों या गलियों में लगाये ढक्कन के पूरी तरह इतनी जल्दी टूटने से शहर वासियों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करने की बात बताई गई। जहां नाली निर्माण हो चुका है, वहां से मलबे को नहीं हटाया जाना मुश्किलों को और बढ़ाता जा रहा है। पूरन तालाब से एसडीएम ऑफिस तक के जर्जर सडक़ की बात भी कलेक्टर से बताई गई। जिस पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने एन एच के ईई को बुला कर बात करने की बात कही। साथ ही एसडीएम से पूरे मामले को देखने कहा।
पत्थलगांव/जशपुर, 19 जनवरी। सोमवार को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, सीआरपीएफ कमांडेंट संजीव कुमार, टू.आईसी रवि प्रकाश, जिला पंचायत सीईओ केएल मंडावी, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश देवांगन, थाना प्रभारी जशपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुवे, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश शर्मा, तरुण शर्मा, विश्व बंधु शर्मा एवं वरिष्ठ नागरिक अजय गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाजन्य क्षेत्र ब्लैक स्पॉट ग्रे स्पॉट में जो कमी है, उसको सुधारने हेतु हर संभव प्रयासरत हंै, ताकि होने वाली सडक़ दुर्घटना में कमी आ सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में मौतों के मुख्य कारण दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाना है। यातायात प्रभारी के द्वारा गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्तियों की मदद करने एवं सहयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। साप्ताहिक हाट बाजारों में यातायात जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 18 जनवरी। सोमवार को सात प्रधान पाठकों को स्कूल के छात्रों की छात्रवृत्ति को समय पर नहीं भरने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है।
ज्ञात हो कि शासन के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति ऑनलाइन के सबन्ध में पोर्टल पर 12 दिसंबर तक योजनांतर्गत सभी शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों का प्रस्ताव ऑनलाइन के माध्यम से डीईओ और बीइओ के आईडी में भेजने निर्देश दिए गए थे पर कुल सात प्रधान पाठकों ने बच्चो के छात्र वृत्ति की जानकारी नहीं भेजा। चूंकि शासन अध्ययनरत पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति देती है। जिसका सभी स्कूल प्रमुख की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र छात्र इससे न छूट पाए पर पत्थलगांव विकासखण्ड की सुनीता तिर्की प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला घुटरा पारा, इला, संकुल किलकिला, कमला कुजूर, प्रधान पाठक बथान पारा, संकुल सुखरा पारा, राम बाई लहरे, पाकेर टिकरा, संकुल दिवानपुर, विकास कुमार सोनी अशासकीय व्रन्दावन पब्लिक स्कूल संकुल लुड़ेग, गनपत सिंह ठाकुर, बिरहोर पारा, संकुल बुलडेगा, प्रेम शिला नाग कुम्हिड़ोल संकुल मुड़ापारा को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.आर.भगत ने बताया कि कुल सात प्रधान पाठकों को उनके स्कूल के छात्रों के छात्रवृत्ति के सबन्ध में ऑन लाइन जानकारी समय पर नहीं भरने के कारण नोटिस जारी की गई है।
इतने दिनों से कई बार इन्हें जानकारी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वे जल्द जानकारी भर कर भेजें जिससे कोई भी पात्र छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाये पर इन सात प्रधान पाठकों के द्वारा जानकारी नहीं दी गई। तीन कार्य दिवस के अंदर जबाब देने कहा गया है। अगर समय अवधि में समाधान कारक जबाब नही प्राप्त होता है। तो इनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 18 जनवरी। जशपुर जिले के बगीचा में करोड़ों की जमीन के कई हकदार हैं, लेकिन दस्तावेजों में हेराफेरी करके परिवार के एक ही सदस्य द्वारा जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। अब इस पांच एकड़ जमीन के बाकी हकदार न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। यह मामला है जशपुर जिले के बगीचा स्थिति ग्राम लोटा का है। पीडि़त परिवार की महिला खेमावती, नंदनी बाई, कमला बाई, टोभा बाई, बंसती (द्रोपती) ने कई बार लिखित शिकायत जशपुर कलेक्टर के अलावा विभिन्न अधिकारियों को करते हुए यह बताया था कि उनकी जमीन ग्राम लोटा में प.ह.नं. नं. 18 में खसरा नं. 05 में रकबा 2.1280 हेक्टेयर जमीन है। जिसका नरेश चंद पिता चेतनराम द्वारा अवैध तरीके से न केवल बेच दिया गया है बल्कि बाकी हिस्सेदारों को भी इस खरीदी बिक्री की सूचना तक नहीं दी है।
पीडि़तों का कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत संबंधी तहसीलदार से लेकर जशपुर जिले के कलेक्टर को भी लगातार की जा रही है। इतना ही नहीं मामला स्थानीय न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय तक भी पहुंचा है और सभी जगहों से उनके पक्ष में कार्रवाई के आदेश भी हुए, लेकिन नरेश चंद ने अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी जमीन को न केवल हथिया लिया है बल्कि टुकड़ों में लगातार बेच रहा है।
खेमावती, नंदनी बाई, कमला बाई, टोभा बाई, बंसती (द्रोपती)ने यह भी आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में बगीचा के तहसीलदार ने बकायदा जमीन की खरीदी बिक्री को अवैध बताया है। साथ ही साथ सभी अभिलेखों को दुरूस्त करने के लिए क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक को निर्देश जारी किया था लेकिन अभिलेखों की दुरूस्ती नहीं होने से नरेश चंद ने जमीन को बेचकर करोड़ो रुपए कमा लिए हैं और तहसीलदार के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। पीडि़त महिलाओं का कहना है कि नरेश चंद के इस फर्जीवाड़े के मामले में जिला कलेक्टर कड़ी कार्रवाई करे और उनके साथ इंसाफ करते हुए उनके हिस्से की बेची गई जमीनों की रजिस्ट्री निरस्त करते हुए उन्हें उनका हक दिलवाने की पहल करें। इस आशय का पत्र जशपुर जिला कलेक्टर सहित राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के अलावा अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजा गया है।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल को फूलों-गुब्बारों से सजाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 16 जनवरी। कोरोना टीकाकरण अभियान की आज से शुरुआत हुई। इसके लिए सिविल अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार रात से ही पूरी तैयारी करते रहे। सिविल अस्पताल को खूब सजाया गया फूल से लेकर रंगीन गुब्बारों से पूरे अस्पताल को सजाया गया था।
जिले से आये टीकाकरण अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र सोनी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने मिल कर इस पूरे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया इस टीकाकरण के पहले चरण में कूल 100, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को पहले दिन टीका लगना है। सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज अपने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पूरी तैयारी में सुबह से मुस्तैद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश वासियों को सम्बोधित करने का लाइव कार्यक्रम के बाद टीकाकरण अभियान की शुरुवात की गई। सबसे पहले गार्ड उन स्वास्थ्य कर्मियों का टेली करते देखे गए फिर उन्हें वेटिंग हाल में भेजा गया और फिर उन्हें दिए समय और पर्ची के मिलान के बाद वैक्सीन लगाना शुरू किया गया सबसे पहला कोविड वैक्सीन पवन वेषडव को लगाया गया। सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज को भी वेक्सीन लगाई गई वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें आधे घण्टे के लिए अस्पताल में ही डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में रखा गया। इस मौके पे समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल, शहर वासी एवं अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 16 जनवरी। कलेक्टर महादेव कावरे ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अत्याचार निवारण से संबंधित प्रकरणों में स्वीकृत राहत राशि की स्वीकृति व भुगतान सहित अन्य एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर कावरे ने एसटी, एससी अत्याचार निवारण के प्रकरणों की थाने वार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा अन्य अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विभिन्न उपबंधों के त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एसटी एवं एससी वर्ग के साथ अपराध एवं अत्याचार के प्रकरणों में पीडि़तों को राहत हेतु समुचित उपाय एवं दोषियों के समन हेतु निहित कठोर दंडात्मक प्रावधान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडि़त पक्ष के आश्रितों, साक्षियों को यात्रा भत्ता, भरण पोषण व्यय, एवं परिवहन व्यय के साथ ही सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विशेष लोक अभियोजक श्री रजक ने बताया कि जिले में माह जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक 01 प्रकरण में अपराधी को सजा एवं 01 प्रकरण में दोषमुक्ति की कार्यवाही की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी सुश्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुल 10 प्रकरण स्वीकृत किए गए है। जिसके अंतर्गत 1 प्रकरण में पीडि़त पक्ष को राहत राशि प्रदान किया गया है एवं शेष 09 प्रकरण में भुगतान की कार्रवाही की जा रही हैै।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव, सीईओ जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग आंकाक्षा त्रिपाठी, प्रभारी उप संचालक जिला लोक अभियोजक विकास टोप्पो, विशेष लोक अभियोजक अजीत रजक, एपीसीडी बासुकीनाथ गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।