जशपुर

घटिया निर्माण को प्रश्रय नहीं-मिंज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव फरसाबहार, 25 अगस्त। फरसाबहार में बन रहे नवीन सामुदायिक अस्पताल निर्माण में अनियमितता की शिकायत थाना प्रभारी फरसाबहार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने की है और स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज को भी अवगत कराया है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने शिकायत में लिखा है कि नवीन सामुदायिक अस्पताल फरसाबहार का निर्माण तैयार किये प्राक्कलन के आधार पर नहीं हो रहा है। निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी गुणवत्ताहीन निर्माण कर रही है। भवन में ईंट जुड़ाई में सीमेंट कम और रेत अधिक मिलाया जा रहा है। जिससे गुणवत्ता पर फर्क पड़ रहा है भविष्य में भवन जर्जर हो जाएगा। उन्होंने भवन में उपयोग की जा रही सामग्री एवं गुणवत्ता की लैब से जांच करने की मांग की है और जांच होने के उपरांत भुगतान किए जाने की मांग की है।
संसदीय सचिव ने कहा कि यदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा रही मांग उचित है. किसी भी घटिया निर्माण को प्रश्रय नहीं दिया जाना चाहिए। निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और प्राक्कलन के अनुसार अच्छा काम करें, जिससे कि गुणवत्ता युक्त काम लोगों को दिखे। जिस तरह से सरकारी भवन में कार्य किया जा रहा है, उसे स्वीकारा नहीं जाएगा। अभी से वहां की दीवारों में दरार दिखाई दे रहा है। इस तरह गुणवत्ताहीन कार्य को बर्दाश्त नहीं करेंगे।