जशपुर

पत्थलगांव, चिकनिपानी में हाथियों ने 3 घरों को किया क्षतिग्रस्त, घर में रखे धान-गेहूं को खाया, फसल को पहुंचाया नुक्सान
28-Aug-2021 6:59 PM
पत्थलगांव, चिकनिपानी में हाथियों ने 3 घरों को किया क्षतिग्रस्त, घर में रखे धान-गेहूं को खाया, फसल को पहुंचाया नुक्सान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 28 अगस्त।
नौ हाथियों के गौतमी दल ने गुरुवार की देर रात चिकनिपानी में जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखे धान, चावल और गेहूं को खा गया। वही मक्का और धान के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है । लोगों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा के मैनपाट वन परिक्षेत्र से लौट रहे 9 गौतमी हाथियों का दल चिकनिपानी के इमलीपारा गांव निवासी स्वर्गीय रामजीत चक्रवर्ती के पुत्र जगदीश चक्रवर्ती पांडेय के घर को क्षतिग्रस्त कर रहा था। आवाज सुनकर घर के सभी लोग नींद से जाग गए और हाथी को वहां से भगाया। इसके बाद कुछ दूर में ही ज्वाहिल डोम के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज सुन परिवार दौड़ के गांव की तरफ भागे और मदद के लिए लोगों को नींद से जगाया। इसके बाद जाते- जाते हाथियों ने उसी गांव के रिमो कुजूर पति स्वर्गीय बूढ़ी कुजूर उनके घर को जमकर नुक्सान पहुंचाया। वहां हाथियों ने घर मे रखें चावल और गेहूं खा गया। घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे समान को भी बिखेर दिया। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

चिकनिपानी कि सरपंच रामप्रसाद बघेल ने बताया कि हाथियों के दल सरगुजा के मैनपाट परिक्षेत्र से विचरण करते हुए कोडकेल खजड़ी में आया था। कुछ दिनों तक रुकने के बाद बीते दिनों झंडाघाट के जंगलों में रुका था। वही कल शाम से सराईटोला सब्जी मंडी के तरफ बिचरण करते देखा गया । जहाँ बीती देर रात करीब 1 बजे से चिकनिपानी पहुंचकर तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। करीब 3 घन्टों तक उत्पाद मचाया। लोगों ने आशंका जताया है कि हाथियों के दल अभी कोयला पहाड़ी के जंगलों में हो सकता है।  हालांकि वन विभाग को कॉलर आईडी के अभाव में हाथियों का सही लोकेशन ढूंढने में मुश्किल हो रही है।

पत्थलगांव वन विभाग के एसडीओ सुरेश गुप्ता ने बताया कि गौतमी हाथी का दल जिसमे कुल 9 हाथी है। उन्होंने चिकनीपानी के गांव में तीन लोगों के घरों और कुछ फसलों को नुक्सान पहुंचाया है। चिकनी पानी के एक ग्रामीण को विभाग के तरफ से राशन उपलब्ध कराया गया है। 

अभी ये गौतमी हाथी दल जमझोर के जंगल तरफ है। साथ ही 3 हाथी का दल और भी मौजूद है, जो तपकरा की तरफ से इधर आया है। अभी वो हाथी का दल डूमर बहार के आस पास है। हमारी वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित गाँव मे मौजूद है। लोगों को हाथी के नजदीक जाने से मना किया गया है। कोतबा सर्किल के हाथी गस्ती दल रहवास स्थल तक पहुंच गए है।
 


अन्य पोस्ट