जशपुर

गुम 5 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
23-Aug-2021 8:17 PM
  गुम 5 साल की बच्ची को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 23 अगस्त। स्टेट बैंक कुनकुरी के पास से गुम हुई 5 साल की बच्ची को 2 घंटे के भीतर कुनकुरी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार 23 अगस्त को अमन भगत की 5 वर्षीय भांजी खुशी भगत स्टेट बैंक एटीएम कुनकुरी के पास से कहीं चली गई है। अमन भगत द्वारा घटना की जानकारी पास में मौजूद ट्रैफिक आरक्षक ओमप्रकाश पैंकरा को दिया गया।

आरक्षक ओमप्रकाश पैकरा के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कुनकुरी को सूचित करते हुए बच्ची को ढूंढने में लग गया एवं थाना प्रभारी कुनकुरी के द्वारा तत्काल टीम बनाकर अलग-अलग दिशा में 5 वर्षीय बच्ची को ढूंढने के लिए टीम बनाकर रवाना किया गया।

बच्ची लगभग 12.30 बजे स्टेट बैंक कुनकुरी के सामने अपने मामा अमन भगत के साथ आई थी। अमन भगत एटीएम के अंदर पैसा निकालने के लिए गया, तब बाहर खड़ी बच्ची खुशी भगत कहीं चली गई, जिस पर कुनकुरी  पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रयास कर खुशी भगत को 2 बजे लगभग लोयला कॉलेज के पास से बरामद कर लिया गया एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, आरक्षक ओम प्रकाश पैकरा, मनोज एक्का, सै. अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अन्य पोस्ट