जशपुर
महिला को सांप ने काटा, मौत
30-Aug-2021 1:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पत्थलगांव, 29 अगस्त। पत्थलगांव क्षेत्र में करात सांप का कहर थमने का नाम नही ले रहा है दो दिन पूर्व दो महिला की करात सांप के काटने से मौत हो गई थी। आज फिर से सांप के काटने से बटुराबहार पंचायत में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला जमीन पर सो रही थी, इस दौरान करात सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात की है। बटुराबहार में जमीन पर सो रही 55 वषीर्य वृद्ध महिला सहोदरी बाई पति पंडित राम को जहरीले सांप ने काट लिया। रात को महिला ने अपने पति को बताया कि उसे सांप ने काटा है परन्तु देर रात किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से कुछ ही घंटों में महिला की मौत हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे