जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 अगस्त। पहली से आठवीं तक के स्कूली बच्चों का कोविड महामारी के शुरू होने के बाद से स्कूली पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई थी, जिससे शासन ने उन छात्रों का बेसलाइन, मिडलाइन, एण्डलाइन का आंकलन कर उस स्तर से उन छात्रों की पढ़ाई कराने एवं उनकी पढ़ाई को आगे ले जाने के लिए संकुल स्तर के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई, जिससे अपने अपने स्कूलों के छात्र का आंकलन कर उसे शासन के बनाये गए बेबसाइट में लोड करना है।
मास्टर ट्रेनर नरेंद्र यादव संकुल समन्यवक घरजिया बथान, महेश यादव संकुल समन्यवक रघुनाथपुर एवं विकासखण्ड के मास्टर ट्रेनर डमरुधर बारके ने पहुंचे सभी शिक्षकों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उन्हें स्कूल स्तर से सभी आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन करने कहा।
शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि स्कूली छात्रों की जो पढ़ाई पूर्व में प्रभावित हुई है, उसके अनुसार वर्तमान स्थिति का आंकलन कर उसी हिसाब से बच्चों के सर्वांगीण विकास की तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे, जिससे बेसलाइन, मिडलाइन, एण्डलाइन से वर्तमान स्थिति का आंकलन कर एससीईआरटी के बेबसाइट में लोड करना है।
मास्टर ट्रेनर नरेंद्र यादव ने बताया कि 28 अगस्त से 10 सितंबर के बीच बेसलाइन का आंकलन करना है। इस बेसलाइन आंकलन करने एवं अन्य किसी तरह की कोई और दिक्कत सामने आती है, तो राज्य के आंकलन समन्यवक से बात कर जानकारी लेकर उसे दूर किया जा सकते हंै।
मास्टर ट्रेनर महेश यादव ने बताया कि आंकलन कक्षावार, विषयवार निर्मित सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा । मिडलाइन आकलन कक्षावार, विषयवार पाठ्यक्रम के 60 प्रतिशत भाग से होगा। एंडलाइन आकलन पाठ्यक्रम के शेष 40 प्रतिशत भाग से होगा। प्रश्नों की संख्या एवं अंक विभाजन इकाई मूल्यांकन पूरे सत्र में कुल 05 इकाई मूल्यांकन किया जाएगा। इकाई मूल्याकन विषयवार, कक्षावार 10-10 अंकों का होगा। जिस माह में बेसलाइन, मिडलाइन और एंडलाइन आंकलन होगा, उस माह में इकाई मूल्यांकन नहीं होगा। इकाई मूल्यांकन शिक्षक स्वयं अपने स्तर पर गतिविधि / प्रोजेक्ट वर्क / समूह कार्य / प्रदत्त कार्य / गृह कार्य । सर्वे कार्य आदि के आधार पर ले सकते हैं। इकाई मूल्यांकन के अंकों एवं दिए गए कार्यों का संधारण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। आंकलन . कक्षावार , विषयवार बेसलाइन , मिडलाइन और एंडलाइन आकलन कुल 100 अंकों का होगा। बेसलाइन आंकलन 30 अंकों का होगा, जो सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। मिडलाइन आंकलन 40 अंकों का होगा, जिसमें 30 अंक प्रश्न पत्र में एवं 10 अंक प्रोजेक्ट या प्रदत्त कार्य में होंगे।