जशपुर

नपं का इंजीनियर ड्यूटी से नदारद, सीएमओ ने कहा नोटिस जारी कर लेंगे जवाब
26-Aug-2021 7:37 PM
 नपं का इंजीनियर ड्यूटी से नदारद, सीएमओ ने कहा नोटिस जारी कर लेंगे जवाब

पत्थलगांव, 26 अगस्त। आये दिन नगरपंचायत में पदस्थ इंजीनियरों के ड्यूटी में से नदारद रहने से नगरीय क्षेत्र के सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जबकि नगरपंचायत में दो इंजीनियर के पोस्ट है।

नगरपंचायत के सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल से इंजीनियर दीपक अग्रवाल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि बुधवार को दीपक अग्रवाल ड्यूुटी में नहीं है और  मुझसे छुट्टी  भी नहीं ली है। इस तरह अगर सरकारी कर्मचारी अधिकारी के अनुपस्थित रहने से शहर के विकास कार्य सहित विभाग के अन्य काम काफी प्रभावित होते हंै। दीपक अग्रवाल के अनुपस्थिति पर उन्हें नोटिस जारी कर जानकारी मांगी जाएगी।

नगरपंचायत के पार्षद सुनील अग्रवाल ने कहा कि पहले से ही पत्थलगांव में इंजीनियर की कमी है। जहां दो पोस्ट होने के बाद भी एक ही इंजीनियर पदस्थ है और वो भी अपनी डियूटी से नदारद है। इससे नगरपंचायत के सम्पूर्ण विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित होते है। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रोजाना ड्यूुटी करनी चाहिए जिससे नगर में विकास कार्य को तेजी दी जा संके। साथ ही पार्षद सुनील ने शासन से मांग की की पत्थलगांव में दो इंजीनियर की पदस्थापना की जाए जिससे विकास कार्य मे तेजी लाई जा संके।


अन्य पोस्ट