जशपुर

संकल्प शिक्षण संस्थान में नेत्र परीक्षण शिविर
27-Aug-2021 8:25 PM
  संकल्प शिक्षण संस्थान में नेत्र परीक्षण शिविर

   छात्र-छात्राओं को आंखों की देखभाल एवं सावधानी की जानकारी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव जशपुर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय अन्धत्व नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक 30वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है और छात्र-छात्राओं को आंखों की देखभाल हेतु जागरूक किया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर के निर्देश पर एवं नोडल अधिकारी डॉ. सी. पी. एक्का नेत्र सर्जन के मार्गदर्शन में आज संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर आंखों की देखभाल एवं सावधानी की जानकारी नेत्र सहायक अधिकारी देव कुमार चौधरी एवं उमेश कुमार डनसेना द्वारा दी गई।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत स्थानीय शा.बा.उ.मा.वि., महारानीलक्ष्मी बाई क.उ.मा.वि., डी.पी.एस.विद्यालय, दिगम्बर जैन विद्यालय, संत जेवियर्स विद्यालय, सरस्वती शिशु मेदिर उ.मा.वि. के छात्र-छात्राओं को भी नेत्र संबंधी जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हंै। कार्यक्रम का संचालन संकल्प के शिक्षक  राजेन्द्र प्रेमी ने किया।

कार्यक्रम में संकल्प के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट