जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 25 अगस्त। कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों एवं डीए को लेकर विरोध दिवस प्रारम्भ हुआ है।
रायपुर में आयोजित हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में 20 अगस्त को लिए गये निर्णय अनुसार 25 से 31 अगस्त तक प्रत्येक दिवस, विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रान्त/संभाग/जिला के समस्त पदाधिकारीगण, सम्बद्ध एवं सहयोगी संगठनों के प्रांताध्यक्ष/महामंत्री तथा संभाग/, जला/विकासखंड/तहसील/नगर इकाई के पदाधिकारीगण काला पट्टी लगाकर 14 सूत्रीय माँगपत्र तथा देय तिथि से महँगाई भत्ता स्वीकृति के लिए राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट कर रहे हंै।
इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध एवं सहयोगी संगठनों के जिले भर में सम्मानित सदस्यों ने काली पट्टी लगाकर विरोध दिवस में सहभागिता दी।