जशपुर

सीएम का संसदीय सचिव मिंज ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 अगस्त। किसानों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के कुनकुरी में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.(अपेक्स बैंक) खोलने की मंजूरी दे दी है। इस वर्ष धान खरीदी के पूर्व ही कुनकुरी दुलदुला फरसाबहार और दुलदुला ब्लॉक के किसानों को अपेक्स बैंक की सौगात मिलेगी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संसदीय सचिव यूडी मिंज ने आभार जताया।
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि कुनकुरी में अपेक्स बैंक की स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने किसानों की समस्या को संवेदनशीलता के साथ दूर करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। कुनकुरी में भी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.(अपेक्स बैंक) स्वीकृत कर किसानों को होने वाली समस्या को दूर किया है। अब किसान अपने पैसे निकालने के लिए परेशान नहीं होगा, उनको लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही उनको बेहतर सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को एक बार खाते से रकम निकालने के लिए बैंक पहुँचने दूरी को तय करने के लिए 500 रुपए खर्च हो रहे हैं। किसानों को शारीरिक और मानसिक थकान होती है वो अलग। किसानों से बार बार शिकायत मिलती रही है कि बैंक के एटीएम कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकल रहे। इससे किसानों को रुपए निकालने लिए पुन: पत्थलगांव और जशपुर की ओर दौड़ लगानी पड़ती है।
दीपक कुजूर नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक रायगढ़ का कहना है कि जिले में अपेक्स बैंक की अन्य शाखा खोलने के संबंध में पिछले वर्ष प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है, जिसमें जशपुर जिले में कुनकुरी और रायगढ़ जिले के लैलूंगा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.(अपेक्स बैंक) ब्राँच खोलने की स्वीकृति मिली है।जिसकी प्रक्रिया चल रही है स्थान उपलब्ध होने के तुरंत बाद बैंक की करवाई की जाएगी। आगामी धान खरीदी होने के पूर्व अपेक्स बैंक शुरू हो जाएगा और किसानों के लिए सुविधा मिलेगी उन्हें परेशान नई होना पड़ेगा। मनोज सागर यादव, जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटीका कहना है कि प्रदेश सरकार शुरू से किसानों के हित में काम कर रही है किसानों की हर समस्या दूर कर रही है, ऐसे में जिले में एक और अपेक्स बैंक खुलने से किसानों को राहत मिलेगी।
इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारे किसानों के हित का सोंचते हुए कुनकुरी में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.(अपेक्स बैंक) खोलने की मंजूरी दी है।