जशपुर

अलग-अलग जगहों से शराब जब्त, कई पकड़ाए
31-Aug-2021 8:49 PM
अलग-अलग जगहों से शराब जब्त, कई पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव/जशपुर, 31 अगस्त। जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत आबकारी एक्ट के तहत् कुल 19 प्रकरणों में तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए कुल 47 लीटर 580 एम.एल. अवैध महुआ शराब एवं 04 लीटर 800 एम.एल. अंग्रेजी शराब जब्त की गई। अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम् के तहत् लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध महुआ शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गई है।

थाना जशपुर द्वारा कार्यवाही कर 1 प्रकरण में 4 लीटर आरोपिया आशा भगत निवासी गढ़ाटोली जशपुर, चौकी मनोरा में 1 प्रकरण में 4 लीटर आरोपी देवसाय निवासी हाड़ीकोना, थाना दुलदुला से 3 प्रकरण में आरोपी हरिचरण राम से 4 लीटर 500 एम.एल., रामदयाल राम से 4 लीटर, चंद्रशेखर भगत से 4 लीटर 500 एम.एल. सभी निवासी बोड़ाछापर, थाना तपकरा से 1 प्रकरण में 2 लीटर आरोपी किरण राम निवासी बरकसपाली, थाना नारायणपुर से 1 प्रकरण में 1 लीटर 500 एम.एल. आरोपी देवचरण राम निवासी सुखबासुपारा कलिबा, थाना फरसाबहार से 2 प्रकरण में 3-3 लीटर आरोपिया दिव्या मिंज एवं कौशल्या भगत दोनों निवासी पण्डरीपानी, चौकी करडेगा से 1 प्रकरण में 4 लीटर आरोपी उमेष प्रधान निवासी धंधअंबा, थाना सन्ना से 1 प्रकरण में 1 लीटर आरोपी पवन सिंह निवासी नागरटोली सन्ना, थाना बगीचा से 1 प्रकरण में 3 लीटर 500 एम.एल. आरोपिया प्रसादी बाई निवासी बिमड़ा, थाना बागबहार से 1 प्रकरण में 3 लीटर आरोपी जगन सिंह निवासी खड़ामाचा, थाना आस्ता से 1 प्रकरण में 2 लीटर 500 एम.एल. आरोपी सुरेष चौहान निवासी हर्राडीपा, चौकी कोतबा से 2 प्रकरण में 2 लीटर आरोपी मोती साहू एवं 1 लीटर 500 एम.एल. आरोपी सीता राम साहू के कब्जे से अवैध महुआ शराब जप्त की गई है।

 साथ ही थाना कांसाबेल द्वारा 1 प्रकरण में 250 एम.एल. आरोपी रामनाथ साय निवासी सिहारबुड़ बरटोली, थाना पत्थलगांव द्वारा 1 प्रकरण में 190 एम.एल. आरोपी अनिल लकड़ा निवासी पाकरगांव एवं थाना बगीचा द्वारा 1 प्रकरण में 4 लीटर 360 एम.एल. के कब्जे से अंग्रेजी शराब जप्त की गई है।
 
जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जशपुर जिले के कई थानों में महुवा शराब की सूचना मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत कारवाही की गई है। जिले में अपराध से जुड़ी किसी भी सूचना में पुलिस के द्वारा कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट