पत्रकारिता एवं संभावनाएं विषय पर कार्यशाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 अगस्त। जब तक हम पढ़ेंगे नहीं, अपने जीवन को गढ़ नहीं पाएंगे। शिखर तक पहुंचने के लिए पढऩा बहुत जरूरी है। हम सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए।उक्त बातें एमसीबी प्रेस क्लब एवं विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं लेखक गिरीश पंकज ने कही।
बुधवार को एमसीबी जिले के चैनपुर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित कार्यशाला में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य अतिथि गिरीश पंकज के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश उपाध्याय, पुष्कर तिवारी, परमेश्वर सिंह, संजय सेंगर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, रमन सिंह, मृत्युंजय चतुर्वेदी एवं रामप्रसाद गुप्ता मंचासीन रहे।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम गमला भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने पत्रकारिता से संबंधित अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए कुछ सवाल भी किए, जिनका मुख्य अतिथि ने सिलसिलेवार संतोषप्रद जवाब दिया।
उन्होंने निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता की पैरवी करते हुए अपने पत्रकारिता जीवन में संघर्ष के दिनों को भी याद किया, साथ ही कहा कि यदि नवीन जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से कोई दैनिक अखबार निकलता है तो संपूर्ण जिले के विकास में गति आएगी। कार्यशाला को सतीश उपाध्याय, पुष्कर तिवारी, विनोद तिवारी एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ऐंजल, भूमि गुप्ता, अमन गुप्ता, अभिषेक सिंह, हिमांशु, तसीम, तनवी, भूमि, मुस्कान नाज, युसुफ एवं अंजलि सिंह के द्वारा जहां प्रेस क्लब को अपने हाथों से निर्मित प्रेस से संबंधित विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर भेंट किए गए वहीं छात्रा सृष्टि के द्वारा मुख्य अतिथि गिरीश पंकज का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार भवन परिसर में अतिथियों एवं छात्रों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया साथ ही छात्रों द्वारा परिसर में लगे फलदार एवं औषधीय पौधों का अवलोकन कर उसकी जानकारी ली गई।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन विनोद तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रीन वैली संस्था से सतीश सिंह, धनंजय सोनी, मोती यादव, स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक राशिद खान, विद्यालय परिवार से शिक्षिका अरूणिमा सिंह, राकेश मिश्रा, पूनम सोरेन, सुमेश सिंह एवं प्रेस क्लब के विनोद तिवारी, अरूण श्रीवास्तव, गुरदीप अरोरा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश मिनोचा, नसरीन अशरफी, राजेश सिन्हा, सुजीत शाह, शकील अंसारी, राहुल द्विवेदी एवं राजकुमार केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण करना स्वस्थ पर्यावरण के लिए आवश्यक - जायसवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त। कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मियावाकी पद्धति के माध्यम से परिसर में वन महोत्सव का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वनमण्डालाधिकारी ने वन महोत्सव के माध्यम से जिले में मियावाकी पद्धति के बारे में बताया। आज बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में इस पद्धति के माध्यस से वानिकी किया जा रहा है। एक-एक मीटर के दूरी पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे घने वन के साथ हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, महतारी वंदन के हिग्राहियों तथा छात्रों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप ने मियावाकी पद्धति के बारे में बताते हुये कहा कि इस विधि का प्रयोग कर के घरों के आस-पास खाली पड़े स्थान (बैकयार्ड) को छोटे बगानों या जंगलों में बदला जा सकता है। मियावाकी पद्यति के प्रणेता जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी हैं। इसके माध्यम से जिले के छोटे-छोटे स्थानों पर मिनी फॉरेस्ट के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्त, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, भाजपा उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय, राज कुमारी बैगा सहित वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त। कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मियावाकी पद्धति के माध्यम से परिसर में वन महोत्सव का शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वनमण्डालाधिकारी ने वन महोत्सव के माध्यम से जिले में मियावाकी पद्धति के बारे में बताया। आज बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में इस पद्धति के माध्यस से वानिकी किया जा रहा है। एक-एक मीटर के दूरी पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे घने वन के साथ हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, महतारी वंदन के हिग्राहियों तथा छात्रों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप ने मियावाकी पद्धति के बारे में बताते हुये कहा कि इस विधि का प्रयोग कर के घरों के आस-पास खाली पड़े स्थान (बैकयार्ड) को छोटे बगानों या जंगलों में बदला जा सकता है। मियावाकी पद्यति के प्रणेता जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी हैं। इसके माध्यम से जिले के छोटे-छोटे स्थानों पर मिनी फॉरेस्ट के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्त, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, भाजपा उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय, राज कुमारी बैगा सहित वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त। एमसीबी प्रेस क्लब एवं छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए जहां फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने की व्यवस्था की गई, वहीं बहनों को सप्रेम मिठाई का वितरण किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित बस स्टैंड में नि:शुल्क ऑटो और टैक्सी की व्यवस्था की गई।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि क्लब के द्वारा पिछले वर्ष भी बहनों के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई थी। इस अभियान में प्रमुख रूप से क्लब के सदस्य सुरेश मिनोचा के साथ सभी सदस्यों का योगदान रहता है। महिला यात्रियों को फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने का मकसद यह रहता है कि भाई-बहन के अटूट प्यार के इस रक्षाबंधन त्यौहार पर बहनों को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा बहनों को मिष्ठान्न भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष सुरेश मिनोचा, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी, सतीश गुप्ता, सिकंदर खान, विनोद तिवारी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, किशन देव शाह, अशोक श्रीवास्तव, गोपाल रैकवार, ईशय दास सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 19 अगस्त। नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह को स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा चिरमिरी के मंडल महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दीबाड़ी का शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्त नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम की अनुशंसा पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर ने की है।
शाला प्रबंधन विकास समिति का अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरांत संतोष कुमार सिंह और धर्मेंद्र त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व जिले के प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि उनका प्राथमिकता रहेगा की स्कूल में व्यवस्था परिपूर्ण रहे, साथ ही बच्चों का शैक्षिक गतिविधियों के अलावा सह शैक्षिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़े इसके लिए हर संभव किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 19 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में 78 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय एवं समारोह पूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव ने भारतीय अस्मिता एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को फहराकर तथा देश के वीर शहीदों को नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 वो दिन था। जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।
उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ महीने पहले अंडमान निकोबार के दौरे पर था, वहां सेल्यूलर जेल को देखकर ह्रदय द्रवित हो उठा। उसी जेल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा कड़ी यातनाएं दी जाती थीं। उन्होंने कहा कि हमें आजादी के महत्व को समझने की जरूरत है।
विद्यालय के प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही। सिन्हा ने विद्यार्थियों को आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हजारों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। तब जाकर हम गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर आज आजाद भारत में है।
उन्होंने बच्चों से आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के जीवन और उनके बलिदान की गाथाओं को पढऩे और समझने को कहा।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए कविता पाठ, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, समूह गीत, हिन्दी, अंग्रेजी भाषण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी और सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र एच.एस.राजपूत, सब एरिया मैनेजर कुरसिया अरुण कुमार चौहान, संपदा महिला मंडल चिरमिरी की अध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव, श्वेता सिन्हा, मीना सिंह चौहान, विद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या सुजाता भारद्वाज, निशांत कुमार सिंह, नीलम सिंह, अंजू वर्मा, अश्वनी कुमार शुक्ला, संगीत शिक्षिका बी नागवंशी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि शिखा व दिव्या जैन द्वारा किया गया।
चिरमिरी, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर 15 चिकित्सा अधिकारियों (एनएचएम संविदा) की नियुक्ति की गयी है। इन चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना से स्थानीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिलेगी। पदस्थ किए गए चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. अंजली खलखो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रेल्वे लोको लाईन वार्ड नं. 01, डॉ. इरनुस खलखो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मोहर पारा एफ.सी. आई. गोदाम वार्ड 19, मनेन्द्रगढ़, डॉ. विकास भास्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-चिरमिरी, डॉ. अमन दीप कौर, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हल्दीबाड़ी (चिरमिरी), डॉ. सीताकुमारी, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, साजापहाड़ (चिरमिरी), डॉ. व्ही. अस्मिता राव, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सांस्कृति भवन दुर्गा पंडाल, खोंगापानी, डॉ. प्रिंस गुप्ता, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, झगराखाण्ड तथा डॉ. हर्षा सिंह की पदस्थापना शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-डुमनहील, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में की गयी है। इसी तरह से डॉ. मृज्ञा वर्तिका सिंग, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भट्टी वार्ड नं. 02, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया, डॉ. तरूवर सिंह, सामु. स्वा. केन्द्र- प्रेमनगर, जिला सूरजपुर, डॉ. अनुराग सिंह सामु. स्वा.केन्द्र- रामानुजनगर, जिला सूरजपुर , डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह सामु. स्वा. केन्द्र बचरापोड़ी, जिला- कोरिया, डॉ. ध्यानू राम सामु स्वास्थ्य केन्द्र-अभनपुर, जिला रायपुर में की गयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी में मनाया गया। नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी सदस्यों पार्षदों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर सभापति गायत्री बिरहा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था को बचाए रखना एक चुनौती है, उसके लिए भी हमारे देश के जवानों और सुरक्षा बलों ने शहादत दी, उन अमर शहीदों को सादर नमन की, अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री के वाचन का अभिवादन किया। तत्पश्चात आयुक्त रामप्रसाद आचला ने सभी को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थितजनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 अगस्त। एमसीबी प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार भवन परिसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान जहां राष्ट्रगान व भारत माता के जयकारे लगाए गए वहीं क्लब के सदस्यों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत क्लब परिसर में माँ की स्मृति में पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा सभी साथियों को स्वतंत्रता पर्व की शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके द्वारा पत्रकारों के बीमा योजना अंतर्गत साथियों को उनका बैंक पासबुक प्रदान किया गया। माँ की स्मृति में पौधा रोपण करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार जल के बिना जीवन संभव नहीं है उसी प्रकार पेड़ों से मिलने वाली प्राणवायु के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने देशभक्ति नारों के साथ सभी साथियों से अपने घर-आंगन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
इस दौरान स्थानीय निवासी आनंद प्रकाश, प्रवीण निशी, रामप्रसाद गुप्ता, सतीश गुप्ता, गुरदीप अरोरा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, सरवर अली, नसरीन अशरफी, सुरेश मिनोचा, शराफत अली, रामलखन मिश्रा, राजेश सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, शकील असारी, महेंद्र शुक्ला, खगेंद्र यादव, अशोक कुमार, शिवा मिश्रा, गोपाल रैकवार, राकेश बंसल, लक्की शाह, गोपाल गुप्ता, तौसीफ रजा, उमेश गुप्ता, राहुल मिश्रा, मो. असलम, राहुल द्विवेदी, राकेश मेघानी, मनोज श्रीवास्त, अरमान हथगेन सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।
रंजीत सिंह की विशेष रिपोर्ट-
मनेन्द्रगढ़, 14 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड में एक गांव के लोगों को राशन लेने से पहले पहाड़ पर जाना होता है, तब कहीं जाकर राशन मिलता है। यह एक दो बार नहीं बल्कि पूरे साल यही प्रक्रिया दोहराई जाती है।
दरअसल, राशन कार्ड धारकों को ई-पास मशीन के जरिये राशन वितरित किया जाता है। ऐसे में प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को फिंगर लगाना पड़ता है, तब कहीं जाकर हितग्राहियों को राशन मिलता है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत गढ़वार ग्राम पंचायत का है। यहां पूरे गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है, जिस कारण से ई-पास मशीन काम नहीं करता है, ऐसे में राशन वितरण करने वाले विक्रेता के साथ साथ पूरे राशनकार्ड हितग्राहियों को दो किलोमीटर दूर एक पहाड़ पर जाना पड़ता है, यहां हितग्राहियों का फिंगर लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर राशन मिलता है, क्योंकि गांव से दूर पहाड़ पर ही नेटवर्क मिल रहा है।
इस तरह की दिनचर्या से ग्रामीणों को भी सारे काम छोड़ कर पूरा दिन पहाड़ पर बैठना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर हमें संदेश भिजवा देते हैं कि राशन आ गया है,सभी लोग पहाड़ पर पहुंचे, फिंगर लगाना है, इसके बाद ग्रामीणों की जद्दोजहद शुरू हो जाती है।
इस संबंध में गढ़वार सरपंच सविता बाई ने बताया कि नेटवर्क न होने के कारण फिंगर लगाने के लिये पहाड़ी पर चढऩा पड़ता है क्योंकि 382 राशन कार्डधारी हैं। इसकी शिकायत मैं खाद्य निरीक्षक एवं जिला खाद्य अधिकारी को किया हूं। लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सभी कोई बोल रहे हैं कि ऑफलाइन हो जाता, लेकिन ऑनलाइन है तो ऑफलाइन कैसे होगा, यही समस्या है। बरसात का मौसम है। पानी गिरने लगता हैं तो फिंगर लगाने में बहुत समस्या जाती है। नेटवर्क की समस्या होने के कारण पहाड़ी पर चढ़ कर फिंगर लगवाना पड़ता है।
ग्रामीण अवधेश ने बताया कि यहां फिंगर लगाने के लिए बहुत परेशानी होती है। बुजुर्ग यहां चढ़ते हैं, कभी भी गिर सकते हैं, शासन को यह पता नहीं है। हम लोग को पता है कि कैसे पहाड़ में चढ़ कर फिंगर लगते हैं। कभी भी पहाड़ में चढ़ते चढ़ते बुजुर्ग पहाड़ से गिर सकते हैं। शासन को चाहिए कि यहां टावर की व्यवस्था करे, जिससे हम लोग को सुविधा मिल सके। ये समस्या हर महीने बनी रहती है, हम तो किसी कदर चढ़ जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों को पहाड़ी में चढऩे के लिए बहुत दिक्कत होती है यहां जल्द से जल्द टावर की व्यवस्था की जाय, जिससे हम लोगों को पहाड़ी पर न चढऩा पड़े।
ग्रामीण तेजबहादुर पंडो ने बताया कि हमारी समस्या टावर न रहने के कारण पहाड़ पर चढऩा पड़ता है और उतरना पड़ता है, जिससे बहुत दिक्कत होती है।
आधा एक दिन तो पहाड़ी पर चढ़ते-उतरने में लग जाता है। बुजुर्ग बैठ-बैठ कर चढ़ते उतरते हैं। टावर न रहने के कारण यह समस्या बनी रहती है।
ऐसा करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसा करने में पूरा समय ऐसा ही समय निकल जाता है, तब कहीं जाकर राशन मिलता है। यह टावर जल्द से जल्द लगवाया जाए, जिससे हमारी समस्या दूर हो और हमको गांव वालों को पहाड़ पर न चढऩा पड़े।
ग्रामीण राजीव घसिया ने बताया कि पहाड़ पर चढ़ते हैं फिंगर लगाने के लिए, यहां सर्वर नहीं बताता, इसलिये पहाड़ पर चढ़ते हैं। यहा सभी परेशान हंै। नेटवर्क के लिये हम मांग करते हैं कि यहाँ नेटवर्क की सुविधा मिले।
ग्रामीण राजू राम बताते हैं कि यहां नेटवर्क की बहुत समस्या होती है, इसलिये हम लोग गांव के सभी पहाड़ पर फिंगर लगाने के लिये आते हैं। यहां टावर नहीं है, जिसके कारण टाइम में हम लोग को राशन नहीं मिल पाता है।
छत्तीसगढ़ में रेल सेवाएं से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 14 अगस्त। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन में मुलाकात कर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने चिरमिरी नागपुर रेल लाईन निर्माण कार्य हेतु प्रदेश सरकार द्वारा राज्यांश को राशि प्रदान करने की जानकारी दी। साथ ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने को लेकर चर्चा हुई, वहीं बिलासपुर - चिरमिरी - बिलासपुर ट्रेन कई वर्षों से संचालित है, वह बिलासपुर में जाकर खड़ी रहती है, जो रात 11.30 पर चिरमिरी के लिए निकलती है, उसे दुर्ग जंक्शन या गोंदिया जंक्शन तक विस्तार किये जाने से क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिलेगा, क्योंकि आये दिन लोगों को आधी रात में रायपुर जाने के लिये बिजुरी से ट्रेन पकडऩा पड़ता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह ट्रेन चालू हो जाने से इस क्षेत्र के लोग राजधानी से से जुड़ेंगे, जिससे इस क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा। शहडोल - नागपुर- शहडोल यात्री गाड़ी को चिरमिरी से संचलित किये जाने की मांग रखी, वहीं मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री के द्वारा काफी देर तक चर्चा होने के पश्चात आश्वस्त किया गया कि सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। हसदेव डेंटल एसोसिएशन द्वारा मनेंद्रगढ़ में एक दिवसीय डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दंत चिकित्सा को अपग्रेड करते हुए कम लागत में उन्नत चिकित्सा उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसईसीएल हसदेव एरिया डॉ. संजय कुमार रहे।
कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। अभी तक डेंटल एजुकेशन के कार्यक्रम ज्यादातर बड़े शहरों में आयेजित किए जाते थे, लेकिन हम सभी दंत चिकित्सकों ने हसदेव डेंटल एसोसिएशन बनाकर इस तरह का बड़ा एजुकेशन प्रोग्राम अपने शहर में आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. विनय शंकर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सुरेश प्रभाकर ने एक दिवसीय दंत चिकित्सा के आधुनिक तकनीकी जानकारियों से क्षेत्रीय दंत चिकित्सकों को अवगत कराया। डॉ. सिंह ने चिकित्सकों को नर्सिंग होम एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही परेशानियों से भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आयुष सिंह, डॉ. मनीष करौलिया, डॉ. सुमित राधाकृष्णन, डॉ. शेष तिवारी, डॉ. नमिता निरंजन, डॉ. प्रवीण मित्तल, ओरिकेम डेंटल शॉप, वल्र्ड डेंटल शॉप, लिंकन फार्मा, मैक्लियड फार्मा, एमएमसी फार्मा एवं मॉक्स फार्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। केवई नदी में डूबी बच्ची का शव 2 दिनों बाद सोमवार को घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर नदी के तट पर पाया गया।
ज्ञात हो कि केल्हारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी की 4 वर्षीय बेटी सरस्वती शनिवार की शाम करीब 4 बजे उफान मार रही केवई नदी में बह गई थी। घटना के बाद से राजस्व आपदा प्रबंधन कोरिया और एमसीबी जिले की टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने हरसंभव कोशिश की जा रही थी। सोमवार को बच्ची का शव घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी थानांतर्गत ग्राम छतई के पास नदी के तट पर पाया गया। बच्ची का शव फूल चुका था। पुलिस द्वारा शव का पीएम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत खेडिय़ा टाकीज तिराहा से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
विदित हो कि तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज है जिसे संवर्धित करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर के समस्त आमजनों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। साथ ही शासन के दिशा निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन अंतर्गत 6वें सप्ताह में मुस्लिम कब्रिस्तान में साफ-सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने समस्त नगरवासियों से अपने घरों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराने की अपील की।
सीएमओ ने बताया कि पूर्व सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मुस्लिम कब्रिस्तान में साफ-सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उप अभियंता पवन कुमार साहू, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, सहा राजस्व निरीक्षक अमजद खान, ब्रांड एम्बेसडर सतीश द्विवेदी, विरेन्द्र श्रीवास्तव, सहा राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार, स्वच्छता प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, सफाई दरोगा मुनताज अहमद, सेंटर प्रभारी मनीष कुशवाहा, मो यासिर, सुभाग सिंह, समस्त स्वच्छता दीदी एवम बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 12 अगस्त। मनेंद्रगढ़ में एक निजी नर्सिंग होम के शुभारम्भ पर पहुँचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों की पदस्थापना को लेकर कहा कि आज मैंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की है। जिसमें एनेस्थिसिया के डॉक्टर चिरमिरी में ज्वाईन किये हैं, नाक कान गला डॉक्टर के घर में परेशानी है बाद में ज्वाईन करेंगे। लम्बे समय से यह डॉक्टरों का अभाव रहा है। हम तो आशावादी लोग है आशा करके चलेंगे।
मैं पूरे विश्वास के साथ जो सेटअप है उसमें से मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी में डॉक्टरों की भर्ती हम शीघ्र हम करेंगे। थोड़ा समय जरूर लग सकता है डॉक्टर ज्वाईन नही कर पा रहे है। उनके साथ बैठेंगे हम क्या समस्या है आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज के भवन के रूप में मेडिकल कालेज की स्वीकृति मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य भी चालू होंगे। 256 पद स्वीकृत है जल्द ही निर्माण कार्य चालू होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनेन्द्रगढ़ हमारा एमसीबी जिला आस पास के कई जिलों से बेहतर होगा, क्योंकि अंबिकापुर के बाद यहाँ मेडिकल कॉलेज होगा, उसके बाद कोरबा या बिलासपुर होगा या फिर मध्यप्रदेश के शहडोल में होगा। एक हेल्थ का हब बनने जा रहा है मनेन्द्रगढ़, थोड़ा समय लग सकता है व्यवस्थाओं को ठीक करने में। परन्तु व्यवस्थाएं ठीक होंगी।
सतनामी समाज के होने वाले आंदोलन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, कोई भी समाज अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से भारत के संविधान के अनुसार जो भी नियम कानून के तहत अपना धरना प्रदर्शन आंदोलन कर सकता है सब को भारत में छूट है।
वहीं आयुष्मान कार्ड को लेकर कहा कि बड़ी जिम्मेदारी से बोल रहा हूं। मैंने सार्वजनिक मंच से भी कहा कि यदि सरकार के मापदंड है उसको पूरा करेंगे, जितना जल्दी से जल्दी हो सकता है। आयुष्मान योजना का लाभ आम जनता को मिले, यह मेरी जिम्मेदारी है।
आज मैंने सभी से आग्रह भी किया है उसके टर्म आफ कंडीशन होते है उसकी जो साईड है, उनके डॉक्टरों की संख्या है लैब की संख्या है पूरे मानक होंगे, उसको हम आयुष्मान योजना से संबंध कर देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने भेजा था स्वीकृति के लिए प्रस्ताव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/झगराखांड, 12 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल से नगर पंचायत झगराखाण्ड को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकाय क्षेत्रांतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से अधोसंरचना मद में 13 निर्माण कार्यों हेतु अधोसंरचना मद से स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्यो के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 1 करोड़ 16 लाख 78 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
कार्य का विवरण
नगर पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्र. 12 में धनेश के घर से पहाड़ी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 10.02 लाख रूपए, वार्ड क्र. 12 में सुदामा चौधरी के घर से खलील के घर तक नाली निर्माण के लिए 8.04 लाख रूपए, वार्ड क्र. 12 में आबिद के घर से सबीर के घर तक रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य के लिए 4.86 लाख रूपए, वार्ड क्र. 12 में भवानी के घर से पूनम पनिका के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए 4.91 लाख रूपए, वार्ड क्र. 12 में पंप हाऊस के पास शौचालय निर्माण कार्य के लिए 10.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 05 में गोलाई दफाई में शौचालय निर्माण कार्य के लिए 10.00 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 10 में लैला मजनू ग्राउण्ड के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 10.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 10 में आंगनबाड़ी में बाऊण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिए 4.76 लाख रूपए, वार्ड क्र. 01 में संजय सेन के घर से संतोष वर्मा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4.72 लाख रूपए, वार्ड क्र. 15 में मोहन वर्मा के घर के पिछे रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य के लिए 4.48 लाख रूपए, वार्ड क्र. 06 एवं 07 मांगलिक भवन में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य के लिए 19.91 लाख रूपए, वार्ड क्र. 10 में जमुना यादव के घर से आनंद के घर तक नाली निर्माण कार्य के लिए 5.08 लाख रूपए, वार्ड क्र. 08 में पुष्पवाटिका में उन्नयन कार्य के लिए 20.00 लाख रूपए की राशि दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फर्जी केस में फंसाने का डर दिखा 80 हजार रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
सिविल लाइन मनेंद्रगढ़ निवासी मृणालकांति मजूमदार ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फर्जी पुलिस बनकर उसके साथ 80 हजार रूपए की ठगी की गई है।
प्रार्थी के अनुसार 9 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे उसके मोबाईल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पुत्र राहुल मजूमदार को पुलिस पकड़ कर ले गई और उसे फर्जी केस में भी फंसा रही है और साथ में फोन पर पुत्र के जैसे किसी अन्य लडक़े की आवाज में उसके साथ मारपीट होने और उसे बचाने के लिए गिड़गिड़ाने की आवाज आई। अज्ञात व्यक्ति ने पुत्र को बचाने के नाम पर 5 लाख रूपए की मांग की, लेकिन मेरे पास उतना पैसा नहीं होने सिर्फ 80 हजार रूपए होना बताया गया।
प्रार्थी ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर ही किसी मनीष शाक्या नाम के व्यक्ति के इंडियन ओवरसीस बैंक में संचालित उसके खाता में पैसा ट्रांसफर करने को कहा। इस पर मेरे द्वारा सेंट्रल बैंक में संचालित अपने खाता से 80 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया गया।
प्रार्थी ने कहा कि उसके बाद जब वे घर वापस पहुंचे और अपने पुत्र के फोन पर बात की तो पता चला कि उनके साथ आनलाईन फ्रॉड हो गया है और 80 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। शनिवार की शाम से केवई नदी में डूबी मासूम बच्ची का रविवार की दोपहर बाद तक कोई पता नहीं चल सका है। राजस्व आपदा प्रबंधन कोरिया और एमसीबी जिले की टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने लगातार प्रयास जारी है।
एमसीबी जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछियाटोला स्थित केवई नदी में राजकुमार तिवारी की मासूम बेटी सरस्वती खेलते-खेलते अचानक नदी में डूब गई थी। बच्ची के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही कोरिया और एमसीबी जिले की आपदा प्रबंधन टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस तत्काल हरकत में आई और नदी में बच्ची की तलाश शुरू की गई। शनिवार की देर शाम बचाव कार्य रोक दिया गया वहीं रविवार की सुबह से ही दोबारा बच्ची की तलाश शुरू की गई, लेकिन दोपहर बाद तक मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। सावन उत्सव का महीना होता है। महिलाएं एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटती हैं। सावन मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज की उद्यमी महिलाओं को प्रोत्साहित करना है।
उक्त बातें अग्रसेन भवन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित सावन मेला के अवसर पर अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल एवं लायंस क्लब की सोनिया कालरा मौजूद थीं, जिनके द्वारा रिबन कटवा कर सावन मेले का शुभारंभ किया गया। सावन मेले में तरह-तरह के सामान की दुकानें एवं खाने-पीने के स्टाल लगाए गए। मनेंद्रगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र से भी लोगों ने आकर खरीदारी की और सावन मेले का लुत्फ उठाया। अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सावन मेले का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को उपहार भी दिए गए।कार्यक्रम में सम्मिलित प्रभारी अग्रसेन महिला मंडल, भवन समिति के पदाधिकारी, प्रभारी एवं नवयुवक मंडल के साथ चंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सवी अग्रवाल एवं शिखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। एमसीबी जिले में 9 अगस्त से शुभारंभ हर घर तिरंगा अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया जाना है। अभियान के पहले दिन शुक्रवार को स्काउट एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में विशाल रैली निकाली गई तथा हर घर तिरंगा व देशभक्ति नारे लगाए गए। रैली में शिक्षिक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में एनसीसी व स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पूर्व विधायक कमरो ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 अगस्त। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर समुदाय के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज के द्वारा सांस्कृतिक भवन में किया गया जिसमें पूर्व विधायक गुलाब कमरो, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सहित समाज के वरिष्ठ मौजूद रहे।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आसपास के आदिवासी समुदाय के महिलाओं ब बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पूर्व विधायक कमरो समाज के लोगों के साथ गले मे मांदर टांग कर समाजिक नृत्य करते नजर आए। कमरो ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला एमसीबी सरगुजा संभाग के अंतर्गत आता है। सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री बनने पर हमारे समाज को खुशी थी की समाज का हित होगा, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आदिवासी दिवस पर सरकार की ओर से बेरूखी बरती गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी आयोजन उत्साहपूर्वक होते थे। स्कूल ग्राउंड में डोम लगाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन निश्चित रूप से अब यह कहा जा सकता है कि भाजपा कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं करती है।
वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह से कहा कि इस दिन का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा और उनके महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने समाज के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया तथा समाज की तरक्की के लिए एकजुटता बनाए रखने के साथ शिक्षा पर जोर दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 10 अगस्त । मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बंजी के बैगा पारा में रहने वाले बैगा परिवार जो अपने घर में पन्नी लगा कर कच्चे मकान में रहता था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उसका घर टूट गया।
बताया जाता है कि बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था, लेकिन इनको आज तक किसी भी शासन की योजना का लाभ नहीं मिला।
जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बंजी के बैगा पारा निवासी बहादुर बैगा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ निवास करते हैं, लेकिन इनके पास न ही आधार कार्ड व राशन कार्ड है। ये मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं, लगातार हो रही पांच दिनों की बारिश ने इनका आशियाना ही छिन लिया अब इनके पास सर छुपाने को कोई घर नहीं है। बैगा परिवार को उनके पड़ोस में रहने वाले नन्दू बैगा ने अपने घर में सर छुपाने को जगह दी है।
बताया जाता है कि बरसात में उनका कच्चा मकान गिर गया, लेकिन पंचायत व प्रशासन की ओर से कोई भी मुनादी नहीं कराई गई कि ऐसे परिवार जिनका बरसात में घर गिर गया हो उनके लिये कोई तत्कालीन व्यवस्था करें।
बहादुर बैगा ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके गुजर बसर करता है, लेकिन अब उसके व उसके परिवार में जो संकट आया, उसे झंझोर कर रख दिया है। उसका घर बरसात में ढह गया, उसकी ये हालत देख उसके पड़ोसी ने उसे सर छुपाने की जगह दी।
वैशाली सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ सेे ‘छत्तीसगढ़’ ने इस बारे में जानकारी ली तो उनके द्वारा कहा गया कि टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उनके अंगूठे के स्कैन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण उनका राशन कार्ड व जॉब कार्ड, आधार कार्ड व बैंक का खाता खुलने में दिक्क़तें आ रही है। कई बार प्रयास किया जा चुका है व जनमन योजना के तहत सर्वे कराकर इस बैग परिवार को आवास देने का प्रयास किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अगस्त। आयुर्वेद के प्रति लोगों की जागृति पहले के मुकाबले में वृद्धि हुई है एवं जड़ी-बूटियों के प्रति भी विश्वास बढ़ा है। इसके सरल उपयोग से लोगों की रुचि में निरंतर इजाफा हो रहा है। उक्त बातें जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कही।
आयुर्वेदिक दवाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- भारत में आयुर्वेदिक चिकित्सा का जन मानस पर गहरा प्रभाव है। अंग्रेज शासन काल में भी लोगों ने इसमें अपना विश्वास नहीं खोया था। भारत के सुदूर ग्रामीण अंचलों में लोग आज भी जड़ी बूटियों पर आश्रित हैं। जड़ी बूटियों से किसी भी प्रकार का कोई हानि नहीं होता है। इसके अतिरिक्त जड़ी-बूटी चिकित्सा में बहुत कम पैसे खर्च होते हैं। दुनिया के कोने-कोने तक इसकी उपयोगिता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। भारत में औषधीय पौधों की जानकारी वैदिक काल से ही परंपरागत रूप से चली आ रही है।
उन्होंने पतंजलि योग समिति के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के संबंध में कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य रोग को नष्ट करना है जिससे लोग सरलता एवं सहजता से स्वास्थ्य सेवाएं पा सकें। इसके प्रयास में पतंजलि योग समिति के माध्यम से सभी योग साधक निरंतर लगे हुए हैं।
योग प्रशिक्षक उपाध्याय ने पाश्चात्य प्रभाव संस्कृति एवं आयुर्वेद के प्रति उदासीनता की चर्चा करते हुए कहा कि आज भी जितना विश्वास लोगों में अंग्रेजी दवाई को लेकर है उतना परंपरागत जड़ी बूटियों की चिकित्सा पद्धति पर नहीं है। भारत की आज सबसे सहज सस्ती और जनकल्याणकारी पद्धति आयुर्वेदिक पद्धति है जिसके अंतर्गत आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के द्वारा चिकित्सा की जाती है।
उन्होंने एलोवेरा, गिलोय, अजवाइन, अलसी, अनार, शिवनाक, अर्जुन की छाल, बबूल, हर बहेड़ा, बकायन, ब्राह्मी, चमेली, दूधी, इसबगोल आदि जड़ी बूटियों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इसके रोपण एवं संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अगस्त। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी (पॉक्सो) मनेंद्रगढ़ सरिता दास की अदालत ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ रेप किए जाने के जुर्म में अभियुक्त के दोषसिद्ध पाए जाने पर उसे 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जीएस राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जून 2022 को पीडि़ता ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मार्च 2020 को अपनी सहेली के घर मेंहदी लगाने गई थी जहां अभियुक्त शमी अख्तर उर्फ चांद के द्वारा उसके साथ रेप किया गया। पीडि़ता जब शोर मचाने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा और उसका फोटो भी खींच लिया तथा फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने घर में बुलाकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वहीं अभियुक्त ने मोबाइल खरीदने के नाम पर पीडि़ता से 40 हजार रूपए भी ले लिए इसके बाद वह पीडि़ता को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा केस दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायाधीश ने मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत निवासी अभियुक्त 20 वर्षीय शमी अख्तर उर्फ चांद के दोषसिद्ध पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 के अपराध में क्रमश: 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा दोनों ही धाराओं में 1-1 हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि अदा नहीं किए जाने पर अभियुक्त को दोनों ही धाराओं में 2-2 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 अगस्त। रविवार को हरेली तिहार के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा - सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन के अंतर्गत नगर के आमाखेरवा स्थित मुक्तिधाम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने बताया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सप्ताह में एक दिन समस्त विभागों के शासकीय कर्मचारी एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से शहर के मुख्य स्थलों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई की जाएगी।
ब्रांड एम्बेसडर सतीश द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए बताया कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का निवास होता है। उन्होंने शहर की स्वच्छता को लेकर सजग रहने तथा लोगों से कचरा बाहर न फेंकने की अपील की और गीला व सूखा कचरा अलग कर स्वच्छता दीदियों को देने की बात कही। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर नपा मनेंद्रगढ़ के उप अभियंता पवन कुमार साहू, प्रेम प्रकाश दुबे, राजस्व उप निरीक्षक शिवनारायण मिंज, सहायक राजस्व निरीक्षक अमजद खान, स्वच्छता प्रभारी विनोद चतुर्वेदी, विजय मिश्रा, एसडीएम तहसील कार्यालय के आरआई, पटवारी एवं समस्त स्टाफ, नपा के ब्रांड एम्बेसडर जगदीश पाठक, सतीश उपाध्याय, परमजीत सिंह, विरेन्द्र श्रीवास्तव, नपा के समस्त स्टाफ एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।