मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 नवम्बर। स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती देवी एवं स्वर्गीय श्री बनारसीदास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समाजसेविका अनीता फरमानिया के द्वारा प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर के छात्र-छात्राओं को क्रमश: 58 व 52 नग गर्म कपड़े प्रदान किए गए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ा वितरण के दौरान संकुल केंद्र छिपछिपी के संकुल समन्वयक अरूण सिंह, प्राथमिक शाला नारायणपुर की प्रधानपाठिका अंजू दीवान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर के प्रधानपाठक नारायण सिंह मरकाम, संजय खरे, सुरेंद्र यादव, उन्मेष कुमार, मुकेश राजपूत, जयप्रकाश सोनी एवं बलराम सिंह आदि उपस्थित रहे।
समाजसेविका अनीता फरमानिया ने कहा कि शोषित और वंचित बच्चों की मदद करना उनकी संस्था की प्राथमिकता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने को कहा।
वहीं उन्होंने जरूरतमंद छात्रों को पहनने के लिए जूते एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर को 2 सीलिंग फैन दिए जाने का आश्वासन दिया। गर्म कपड़ों के वितरण पश्चात शाला परिवार नारायणपुर द्वारा समाजसेवी संस्था और समाजसेविका अनीता फरमानिया के प्रति आभार व्यक्त किया गया।