मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 दिसम्बर। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में क्रमश: कक्षा 5वीं, 6वीं, 7वीं एवं 8वीं, 9वीं, 10वीं पावर ग्रिड कुम्हारी दुर्ग में आयोजित की गई। राज्य स्तरीय चित्रकला का विषय आपके पास ऊर्जा बचाने की शक्ति है, पर विजय इंग्लिश मिडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ के हिमांशु दास कक्षा 7वीं ने द्वितीय स्थान व केंद्रीय विद्यालय झगराखंड से दीक्षा वर्मा कक्षा 6वीं ने राज्य स्तर पर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
मनेंद्रगढ़ के छात्र हिमांशु दास ने पिछले वर्ष भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उसे सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इस वर्ष की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ नगर के सेंट पैट्रिक एकेडमी से योगिता खुटे, अनुप्रिया जायसवाल व अर्चना केंवट, केंद्रीय विद्यालय से टी. इशिता, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल से मनजोत सलूजा, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल से तन्वी सिंह व दीक्षा प्रजापति ने हिस्सा लिया। ड्राइंग शिक्षक दीपक कुमार यादव के मार्गदर्शन में समस्त विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। राज्य स्तर पर कार्यक्रम संयोजक राज्य नोडल अधिकारी आरके दास, मुख्य अतिथि प्रबंधक रजनीश तिवारी, परियोजना समन्यवयक क्रेडा निहार रंजन साहू, सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार व समस्त अतिथियों ने छात्र हिमांशु दास को 30 हजार रुपए व दीक्षा वर्मा को 7 हजार 500 रुपये तथा समस्त प्रतिभागियों को 2-2 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।