मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मूलमंत्र सेवा, त्याग -समर्पण का संदेश देते हैं- पॉल उदय
01-Dec-2024 2:22 PM
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मूलमंत्र सेवा, त्याग -समर्पण का संदेश देते हैं-  पॉल उदय

स्काउट गाइड गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक - कुर्रे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 1 दिसंबर। 
केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विभाग अंतर्गत प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान के लिए शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ स्काउट एवं गाइड के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पॉवेल के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य पॉल उदय अरोंग और सहायक लीडर ट्रेनर शांतनु कुमार कुर्रे द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया गया। 

प्राचार्य ने  कहा कि स्काउटिंग समाज निर्माण के लिए एक ऐसा अनुशासित संगठन है जो समाज में फैली कुरीतियों को दूर करके समाज को अनुशासन की कड़ी में बांधता है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मूलमंत्र सेवा, त्याग एवं समर्पण का संदेश देते हैं। 

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश, प्रथम, द्वितीय सोपान तथा कब, बुलबुल शामिल रहे। आयोजन में सहायक लीडर ट्रेनर  शांतनु कुमार कुर्रे ने शिविर के पहले दिन भारत स्काउट एवं गाइड का इतिहास, साइन  तथा स्काउट गाइड मोटो, प्रार्थना, झंडा गीत तथा ड्रेस के बारे में मध्याहन भोजन के पहले बच्चों को बताया गया और उसके बाद उनका परीक्षण किया गया। 

श्री कुर्रे ने कहा की स्काउटिंग की स्थापना बेडेन पॉवेल ने की थी और कहा कि स्काउट का मूल मंत्र समाज सेवा है जो हमेशा तैयार रहो का संदेश देता है तथा स्काउट गाइड गतिविधि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इस प्रशिक्षण शिविर में सुश्री बी नागवंशी, अंजू वर्मा शामिल रहीं।

 


अन्य पोस्ट