मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में एमसीबी के नीरहरिदास को गोल्ड
29-Nov-2024 1:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 29 नवम्बर। एमसीबी जिले के ग्राम बुंदेली निवासी मार्शल आर्ट खिलाड़ी नीरहरिदास ने बिलासपुर में आयोजित स्टेट कराटे चैम्पियनशिप 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त कर समूचे जिले का नाम रोशन किया है। बिलासपुर स्थित तिलकनगर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 23 और 24 नवंबर को स्टेट कराटे चौंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिलों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एमसीबी जिले के ग्राम बुंदेली निवासी सेंसई दीपक चौहथा के नेतृत्व में नीरहरिदास पिता शिव कुमार ने भाग लिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल और ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर जिले का नाम रोशन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे