मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शरीर और मन को जोड़ता है प्राणायाम-सतीश
02-Dec-2024 8:52 PM
शरीर और मन को जोड़ता है प्राणायाम-सतीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 2 दिसम्बर। प्राणायाम का स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। योग का हमारे शरीर, मन और संपूर्ण स्वास्थ्य पर सीधा असर होता है। प्राणायाम से शरीर और मन को जोड़ा जाता है। उक्त बातें बिहारपुर हायर सेकंडरी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित योग एवं प्राणायाम के सत्र में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कही।

बिहारपुर हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य डीके साहू, इंजीनियर बसंत जायसवाल, पतंजलि योग समिति के रामसेवक विश्वकर्मा, कोरी समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स फेडरेशन के मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार तिवारी के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में व्याख्याता अजय राज, तेरेसा खलखो, प्रधान पाठक गेंदलाल, अभय तिवारी, नीलम,  ओमकार राजपूत, लक्ष्मण पटेल, चंद्रकांत गजेंद्र, नवमी सांवले, राजू मार्को, प्रीति सिंह, आशा, सुरभि साहू एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पतंजलि योग से जुड़े बसंत जायसवाल ने विद्यार्थी एवं शिक्षकों को अपने दैनिक दिनचर्या में योग को समाहित करने की अपील की। योग के क्षेत्र में विभिन्न मंचों द्वारा सम्मानित स्वर्ण पदक विजेता विवेक कुमार तिवारी द्वारा कठिन योग का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक गेंदलाल एवं उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन हाई सेकेंडरी स्कूल बिहारपुर के प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार साहू एवं प्रधान पाठक अभय कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

 योग एवं प्राणायाम के सत्र पर उपस्थित स्कूली बच्चों को समाज सेविका अनीता फरमानिया के सौजन्य से मफलर का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट