मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा की प्रेसवार्ता
मनेन्द्रगढ़, 6 दिसम्बर। आज से 10 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ में मेरे कार्यकाल में शहर का सर्वांगीण विकास हुआ जो किसी से छिपा नहीं है। मिनी स्टेडियम, प्रतीक्षा बस स्टैण्ड और सांस्कृतिक भवन के साथ ही नाली और सडक़ों का जाल बिछाया गया है जिसका लाभ आज भी यहां के नागरिकों को मिल रहा है। हमने सडक़, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ शहर में विकास को नई गति प्रदान की थी, लेकिन निकाय में सत्ता परिवर्तन के बादपिछले 10 वर्षों में नगर में विकास का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है।
उक्त बातें नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा ने शुक्रवार को अपने निवास में प्रेस वार्ता के दौरान कही। निकाय चुनाव की अभी तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होने के राज्य शासन के निर्णय उपरांत निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।
पूर्व नपाध्यक्ष पटवा ने प्रेस वार्ता में वर्तमान परिषद् को कई मुद्दों पर घेरने के साथ अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं। अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 70 लाख की लागत से सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया गया है। नगर में होने वाले छोटे-बड़े आयोजनों में भवन की उपयोगिता साबित हो रही है।
पुराने जर्जर बस स्टैण्ड में हो रही मुसाफिरों की परेशानी को देखते हुए 33 लाख की लागत से नवीन प्रतीक्षा बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया। नई सब्जी मण्डी में नगर पालिका का नया कार्यालय भवन एवं नगर में स्टेडियम के अभाव को देखते हुए हाई स्कूल प्रांगण में मिनी स्टेडियम का निर्माण बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय परिसर में पार्षद कक्ष, डॉ. नियोगी क्लीनिक के समीप नि:शक्तजन भवन, सरकारी अस्पताल के बाजू में 6 नग दुकान निर्माण, वार्ड क्रमांक 1, 3, 9, 14, 18 एवं 19 में आँगनबाड़ी भवन, यात्री प्रतीक्षालय, चीर घर, विभिन्न वार्डों में पाईप लाईन का विस्तार, ईसाई कब्रिस्तान वार्ड क्र. 10 एवं मुस्लिम कब्रिस्तान वार्ड क्र. 9 में बाउण्ड्रीवाल, स्कूल परिसर और अटल आवास में भी बाउण्ड्रीवाल निर्माण के साथ ही नगर में दो प्रवेश द्वार बनाए गए। वार्ड क्र. 4 और 14 में छट घाट निर्माण कराया गया।
पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा कि भागीरथी नल योजना में नपा मनेन्द्रगढ़ को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वहीं करों की वसूली के लिए भी शासन से निकाय को पुरस्कार मिला जो गौरव की बात है। कई मशीनरी एवं वाहनों की खरीदी के साथ ही उनके कार्यकाल में नपा को दमकल वाहन की सौगात मिली है। पूर्व में दमकल नहीं होने पर अन्य निकायों एवं एसईसीएल से मदद लेनी पड़ती थी। पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने नपा मनेंद्रगढ़ में वर्तमान परिषद् को आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा बताते हुए कहा कि रोड के ऊपर रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली के बाजू में करीब 17 से 18 लाख रूपए की नाली का निर्माण कराया गया बाद में करीब 11 लाख रूपए स्लैब में पानी की तरह पैसे बहाए गए हैं। वहीं चेकर टाइल्स में भी लाखों रूपए खर्च किए गए हैं। इंटकवेल के लिए खरीदा गया लाखों का जनरेटर लोड नहीं उठाने की वजह से जल प्रदाय गृह में पड़ा हुआ है। महानगरों की तर्ज पर नगर में मेरे कार्यकाल में 1 करोड़ 11लाख की लागत से स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया था। निकाय में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के कार्यकाल में 50 लाख रूपए स्वीमिंग पूल हेतु और मंजूर हुए, लेकिन 10 वर्ष बाद भी आज तक स्वीमिंग पूल का कार्य पूरा नहीं हो सका है। वार्ड क्रमांक 4 में हमारे कार्यकाल में निर्मित मंगल भवन आज तक शुरू नहीं किया जा सका है। पूर्व नपाध्यक्ष पटवा ने कहा कि आसन्न निकाय चुनाव में नपा मनेंद्रगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और ज्यादातर पार्षद चुनकर आते हैं तो शहर में ठप पड़े विकास कार्यों को नए सिरे से गति प्रदान की जाएगी। सबसे पहले ट्रैफिक समस्या का हल निकाला जाएगा। यातायात की समस्या को देखते हुए बस स्टैंड को शहर से बाहर विस्थापित किया जाएगा। ऑटो और टैक्सी स्टैंड के लिए स्थल निर्धारित किया जाएगा। पुराने नपा कार्यालय को डिस्मेण्टल कर शॉपिंग मॉल एवं पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। महिला मण्डल में दुकानें, चौपाटी बनाकर दुकानों को पीछे किया जाएगा यहाँ भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल पूर्ण किया जाएगा। हंसिया नदी को बचाने ड्रेन बनाकर वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट लगाया जाएगा। ट्रान्सपोर्ट नगर बनाने की भी योजना है। उन्होंने जनता से आगामी निकाय चुनाव में भाजपा के ज्यादा से ज्यादा पार्षदों और अध्यक्ष को चुनकर लाने की अपील की, ताकि नगर का और दु्रतगति से विकास हो सके। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिमा पटवा, पार्षद अजमुद्दीन अंसारी, सुनैना विश्वकर्मा एवं गीता पासी आदि उपस्थित रहे।