मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 दिसम्बर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा में संचालित नेत्रहीन दिव्यांग विद्यालय में विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी संस्था वी क्लब समर्पण की महिला सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
नेत्रहीन विद्यार्थियों ने मटकी फोड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, क्रिकेट व अन्य खेलों में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढक़र एक धार्मिक गीतों और भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष श्वेता पोद्दार ने बच्चों के बीच खेलकूद, पुरस्कार वितरण और खाद्य सामग्री वितरित करने को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता का भी प्रसार करते हैं। क्लब की सदस्य कमलेश ने मूक-बधिर सेवा कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से आयोजित किया। ब्लाइंड स्कूल में बच्चों को खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। क्लब की अन्य सदस्यों अर्चना गोयल, इंदु, वर्षा, नीलम, सविता, लीना, प्रीति और अन्य ने बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया और वरिष्ठ सदस्य इंद्रा सेंगर भी मौजूद रहीं। अनीता फरमानिया ने कहा कि इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने से न केवल सकारात्मकता फैलती है, बल्कि बच्चों के जीवन में खुशियों का नया रंग भी भरा जा सकता है। इस दौरान 7 विधाओं में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए आशा जताई कि वी क्लब समर्पण भविष्य में भी इस तरह की प्रेरणादायक गतिविधियां आयोजित करेगा।
इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, शिक्षक राकेश गुप्ता, रामनारायण कश्यप, रामनाथ रहड़वे, योगेश अग्रिहोत्री, आरती पांडेय, गीता, बबली, राहुल, सुरेश कुशवाहा के अलावे बीआरसी मनेंद्रगढ़ से स्रोत समन्वयक शालिनी तिवारी, जावेद अंसारी, संजय सोनी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।