मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के गृह जिले एमसीबी में स्वास्थ्य व्यवस्था इस कदर बदहाल है कि इमरजेंसी में मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है और घायल महिला मरीज को चारपाई पर अस्पताल लाया जा रहा है।
हालांकि इस मामले में 108 संजीवनी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने वाली संस्था जेएईएस ने एंबुलेंस के लिए मरीज के परिजन का कॉल अटेंड करने वाले संबंधित कर्मचारी ईआरओ के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कार्य से निलंबित कर दिया है।
एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छिपछिपी में रहने वाली दशमत बाई नाम की महिला का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया। रविवार को महिला गांव की नदी में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए लेकर गई थी, जहां दो बैल अचानक लडऩे लगे, जिसके बाद महिला के पैर में गंभीर चोट लग गई। इस घटना के बाद महिला के बेटे परमेश्वर सिंह ने घायल मां को अस्पताल पहुंचाने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस की मांग की तो उसे यह कह दिया गया कि एंबुलेंस बैकुंठपुर जा रही है। आप अपनी सुविधा से मरीज को अस्पताल ला सकते हैं। इसके बाद परिजन पिकअप वाहन से घायल महिला को अस्पताल लाने की तैयारी में जुट गए। चूंकि पिकअप में बॉडी नहीं थी, इसलिए दर्द से कराह रही घायल महिला को सुविधाजनक तरीके से अस्पताल लाने के लिए घर से खाट की व्यवस्था की गई और शाम 6 बजे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया। परिजन जब घायल महिला को खाट सहित अस्पताल के अंदर ले जा रहे थे तब किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। चूंकि मामला स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का था, इस कारण जिला सहित प्रदेश में हडक़ंप मच गया।
मामले में ईआरओ पर गिरी निलंबन की गाज
छत्तीसगढ़ के नागरिकों को आपातकाल के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज (जेएईएस) द्वारा 108 संजीवनी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है। जैसे ही खाट पर महिला को अस्पताल लाने का वीडियो वायरल हुआ। जेएईएस संस्था ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया और संबंधित ईआरओ के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कार्य से निलंबित कर दिया।
18 घंटे बाद घायल महिला इलाज के लिए रेफर
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। इस मामले में घायल महिला दशमत बाई को अस्पताल में भर्ती होने के करीब 18 घंटे बाद रेफर कर दिया गया। सीएचसी मनेंद्रगढ़ में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल ने बताया कि रविवार की शाम अस्पताल में भर्ती हुई घायल महिला दशमत बाई का प्राथमिकउपचार किया गया। सोमवार को एक्स-रे रिपोर्ट में एंकल (टखना) में फ्रेक्चर पाया गया। ऑपरेशन सीआर मशीन से होना है, चूंकि सीएचसी मनेंद्रगढ़ में सीआर मशीन उपलब्ध नहीं है, इस कारण घायल महिला को उपचारार्थ कोरिया जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर करना पड़ा है।
ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री बनने के उपरांत क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी पहली कोशिश होगी कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए रेफर न होना पड़े, लेकिन मंत्री बनने के साल भर बाद भी क्षेत्र में स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा का बेहद अभाव है।