मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 दिसम्बर। मनेंद्रगढ़ में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस दौरान जिला आरबीएसके नोडल डॉ. अतीक सोनी एवं जिला परियोजना समन्वयक (आयुष्मान भारत) दीपक चौधरी उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 70 प्लस बुजुर्गों का कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस योजना के तहत 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों को परिवार कोटे से अलग 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल की और स्वयं आश्रम में जाकर आसानी से केवायसी प्रक्रिया पूरी कर बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया। इसके लिए बुजुर्गों ने सरकार के प्रयास की सराहना की।