मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गैंगरेप: आरोपी की पत्नी ने महिला पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
28-Nov-2024 8:37 PM
गैंगरेप: आरोपी की पत्नी ने महिला पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 नवंबर। एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपियों में से एक की पत्नी ने इस मामले में एक महिला के खिलाफ साक्ष्य छिपाने के लिए जहां ब्लैकमेलिंग कर 70 हजार रूपए नगद लिए जाने की नामजद लिखित शिकायत जनकपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। वहीं आरोपी महिला ने भी पुलिस को आवेदन सौंपकर कहा है कि वह इस मामले में गवाह है जिस कारण उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दोनों शिकायतों की गहनता से जांच की जा रही है।

27 नवंबर को हाई स्कूल देवगढ़ के प्रभारी प्राचार्य आरोपी अशोक सिंह कुशवाहा की पत्नी शशिकला सिंह ने जनकपुर थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत में कहा कि रेप के मामले में साक्ष्य छिपाने के बदले में ब्लैकमेलिंग कर प्रार्थिया से 70 हजार रूपए नीतू सिंह द्वारा लिए गए हैं। उसने कहा कि 23 नवंबर को जनकपुर निवासी नीतू सिंह शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच प्रार्थिया के घर आई और उससे 70 हजार रूपए 500 के 140 नोट लेकर चली गई।

प्रार्थिया ने कहा कि उसने उक्त राशि अपने पति के कहने पर नीतू सिंह को दी है, लेकिन 26 नवंबर को प्रार्थिया को जनकपुर थाना में जानकारी हुई कि उक्त राशि नीतू सिंह द्वारा दुष्कर्म के मामले को छिपाने के लिए ब्लैकमेलिंग कर ली गई थी। प्रार्थिया शशिकला सिंह ने आरोपी महिला नीतू सिंह से उसके 70 हजार रूपए वापस दिलाने एवं उसके खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

गवाह होने की वजह से फंसाया जा रहा

महिला नीतू सिंह जिस पर ब्लैकमेलिंग कर 70 हजार रूपए लिए जाने का आरोप लगा है, उसने भी पुलिस को आवेदन सौंपकर कहा है कि वह इस केस में गवाह है। उसके द्वारा पैसा नहीं लिया गया है। उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उसने कहा कि वह एक पत्रकार है। झूठे आरोपों को सोशल मीडिया में वायरल कर उसके मान-सम्मान को धब्बा लगाया जा रहा है।

जांच में तथ्य सामने आने पर दोषी पर होगी कार्रवाई

जनकपुर थाना प्रभारी दिपेश सैनी का कहना है कि आरोपी अशोक कुशवाहा की पत्नी शशिकला ने आवेदन दिया है कि नीतू सिंह के द्वारा मामले को दबाने के लिए 70 हजार रूपए लिए हैं। वहीं नीतू सिंह ने भी आवेदन दिया है कि वह इस मामले में गवाह है, जिस कारण शशिकला के द्वारा उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। दोनों आवेदनों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट