‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 नवंबर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र में रात के समय में शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन का ड्राइवर कमलेश मरावी शराब के नशे में पिकअप वाहन को रिहाइसी इलाके में चला रहा था, रामानुजगंज पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पकडक़र उसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय भेजा गया था,जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 10 हजार रूपए का आर्थिक जुर्माना से दंडित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 नवंबर। आज दोपहर सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के बाबा पारा निवासी 20 वर्षीय अर्जुन देवांगन पिता रामदास अपने घर से किसी कार्य के लिए निकला था, तभी थाना क्षेत्र के पास प्रतापपुर से सूरजपुर जा रही कुंवर बस की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्जुन के परिवार में शोक की लहर है और स्थानीय लोग इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापपुर नाई संघ ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,20 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंचनपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया।
ज्ञापन में प्रतापपुर नाई संघ ने बलरामपुर जिले में हुई इस जघन्य घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। मृतकों में एक 5 वर्षीय अबोध बालक, एक 17 वर्षीय माइनर बच्ची और उनकी मां शामिल हैं, और तीनों मृतक सर्व नाई सेन समाज से थे। संघ ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हत्याकांड घटित हुआ।
प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले। समाज के लोग इस घटना से गहरे आहत हैं और प्रशासन से त्वरित न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
ज्ञापन में समाज के प्रमुख सदस्य, विश्वनाथ ठाकुर, भोला ठाकुर, रामलाल ठाकुर, थानेश्वर ठाकुर,प्रेम ठाकुर,विजय ठाकुर,पिंटू ठाकुर, रामदेव ठाकुर, सियाराम ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, और नाई समाज के लोग उपस्थित थे।
एक कर्मी निलंबित, 10 पर एफआईआर के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 नवम्बर। ग्राम मदनेश्वरपुर, तहसील राजपुर के खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमश: 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55 नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को क्रय-विक्रय किये जाने का प्रयास किया गया है। उक्त राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई है, जिसमें 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजपुर को निर्देशित किया गया है।
उक्त कृत्य के लिए तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा विजय बहादुर, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए गए, साथ ही इस कार्य मे संलिप्त नगर सेना के कर्मचारी तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
उक्त कूटरचित दस्तावेज तैयार किये जाने में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें सुनील मिंज मिंज, सौरभ सिंह, राजेश सिंह, बसील खलखो, रमेश ठाकुर, रामरूप यादव, सुरेशचंद्र मिश्र(गढ़वा, झारखण्ड), जयप्रकाश श्रीवास्तव, तेरेसा लकड़ा विजय बहादुर सिंह, अनुराग वैश्य, तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर हैं।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील की कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आयें तथा राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटररचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें।
भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 नवम्बर। राजस्व विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश से आ रही 2 पिकअप में 125 बोरी अवैध धान जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे त्रिशूली निवासी संजय गुप्ता एवं वाहन चालक सिकेन्द्र के द्वारा पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 5584 में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से 60 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम सिलाजु निवासी देवकुमार एवं वाहन चालक जमुना प्रसाद के द्वारा भी पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3354 में 65 बोरी अवैध लाया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा पचावल मोड़ पर रोक कर जांच की गई। दोनों वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में संतोषप्रद जवाब दिया। धान सहित वाहन को जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है।
मुआवजा व कार्रवाई की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 नवंबर। बलरामपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध में आज सर्व नाईसेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय अध्यक्ष पारसनाथ ठाकुर के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर को दिया।
बलरामपुर तिहरे हत्याकांड के विरोध में पूरे प्रदेश में सर्व नाईसेन समाज के द्वारा आज अपने-अपने जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही बलरामपुर के दहेजवार में खेत में तीन नरकंकाल के मिले थे। ये कंकाल कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर, उसकी पुत्री मुक्तावती ठाकुर एवं पुत्र मिंटू ठाकुर के थे। इनके गायब होने के तत्काल बाद सूरजदेव ठाकुर ने कुसमी पुलिस को सूचना दी थी। इस सूचना में सूरजदेव ठाकुर ने आरोपियों पर संदेह जाहिर किया था, किंतु कुसमी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और हाल ही में गायब लोगों के नरकंकाल बरामद हुआ। इस पूरे घटना से नाईसेन समाज में रोष व्याप्त है।
आज कलेक्टर को दिये ज्ञापन में उन्होंने कुसमी थाना प्रभारी के स्थानांतरण को अपर्याप्त कारवाई बताते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। समाज के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि इस जघन्य हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ है।
उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। अपने 5 सूत्रीय मांग में नाईसेन समाज ने परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ ही मृतका कौशल्या ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री मधु ठाकुर के शिक्षा संबंधित सभी भार शासन से उठाने की मांग की है।
समाज के द्वारा शासन से यह भी मांग की गई है कि परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में सर्व नाई सेन समाज के अविनाश ठाकुर , सरगुजा जिला सचिव संजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतोष ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मंटू ठाकुर, रमेश ठाकुर, आनंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, सम्भु ठाकुर, दिलीप ठाकुर आदि शामिल थे।
मंत्री राम विचार नेताम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 नवंबर। बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के मजरा पारा में आजादी के 78 साल बाद घर में बिजली पहुंची। लंबे समय से विद्युतीकरण का इंतजार कर रहे मोहल्ले वासियों ने घर तक बिजली पहुंचाने का श्रेय प्रदेश के मंत्री रामविचार को देते हुए उनका आभार जताया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के बोदी टोला, हाई स्कूल पारा, कोडाकू पारा, यादव पारा, हाड़ी घाट पारा, जरहाडीह पारा में आजादी 78 वर्ष बाद विद्युतीकरण का कार्य हुआ है नई सरकार को अस्तिव में आने के बाद अबतक महावीरगंज में कुल 7 नए ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
लम्बे समय इंतजार के बाद मोहल्ले में बिजली पहंचने से उत्साहित जगरनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, शिवनारायण सिंह, जगेसर सिंह,धनेस्वर सिंह,शिवलाल सिंह, राजकुमार सिंह, बीठल सिंह सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने मोहल्ले में बिजली पहुँचचाने का श्रेय प्रदेश के कैविनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम को देते हुए उनके प्रति आभार जताया है।
मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ सर्व नाई समाज ने बलरामपुर जिले के कुसमी कुमहार पारा निवासी सूर्य देव ठाकुर की पत्नी, बेटी एवं पुत्र की हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से बलरामपुर साप्ताहिक बाजार में एक दिवसीय प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
समाज के लोगों ने पुलिस के रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जैसे ही परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट मौखिक और लिखित रूप से दी थी, अगर उस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करता तो आज हमारे समाज में इतनी बड़ी क्षति नहीं होती। कहीं न कहीं यह स्पष्ट है कि पुलिस की उदासीनता के कारण आज हमारे सर्व नाई सेन समाज के तीन सदस्य नहीं रहे।
आगे आरोप लगाते कहा कि इस मामले मेंं पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई है तथा इस मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि एक व्यक्ति के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। पुलिस कुसमी के साप्ताहिक बाजार से लापता हुए मां, पुत्र और पुत्री कैसे बलरामपुर पहुंचे और किस हथियार से उनके ऊपर वार किया गया तथा उनके शरीर को इतनी जल्दी कंकाल के रूप में कैसे परिवर्तन हो गया,यह भी नहीं बता पा रही है। केवल जांच का आश्वासन दिया जा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को समाज के लोग एकत्रित हुए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
पांच मुख्य मांगे हैं-
परिस्थितियों से स्पष्ट है कि शासन प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही और यथा समय समुचित कार्यवाही न किए जाने के कारण यह हत्याकांड हुआ है,इसीलिए मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा राशि शासन द्वारा दिया जाए।
मृतकों के परिजन से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए,परिवार के 15 वर्ष की बच्ची कुमारी मधु ठाकुर की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जाए,कोई एक व्यक्ति अकेले एक साथ तीन लोगों की हत्या नहीं कर सकता और साक्ष्य को छिपाने तथा शव को दफन नहीं कर सकता। घटना में अन्य अपराधी शामिल होंगे,इसकी गहन छानबीन कर अन्य अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार की जाए तथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए।
इस मामले में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर ने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा 1 अक्टूबर को मौखिक सूचना पर यदि पुलिस कार्रवाई तो शायद यह हत्याकांड नहीं होता।
पुलिस की लापरवाही की वजह से हत्याकांड हुआ है। इस कारण उन संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। समाज के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।
बलरामपुर, 18 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। पुलिस टीम जांच में जुटी है।
बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल के नजदीक एक नाबालिग छात्र की लाश शेड के घर में लोहे के एंगल के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। छात्र मिशन स्कूल में पढ़ाई करता था और अपने रिश्तेदार के घर में रहता था। वह बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र का निवासी था।
इस मामले में बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि सुबह हमें सूचना मिली कि मिशन रोड पर शेड छप्पर के नीचे एक लडक़े का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है, वहीं पुलिस आत्महत्या या फिर हत्या, सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 नवम्बर। तहसीलदार रामानुजगंज के द्वारा वाहन में लोड अवैध धान जब्त किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार रामानुजगंज के द्वारा एक टेम्पो अवैध धान जब्त किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि टेम्पो चालक सुनील के द्वारा ग्राम भवरी (झारखण्ड) टेम्पो जेएच-03 जेड 3744 में 21 बोरी अवैध धान भरकर लाया जा रहा था, जिसे रामानुजगंज बेरियर में रोक कर जांच किया गया। जांच में वैध दस्तावेज नहीं होने तथा चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर वाहन सहित जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,18 नवम्बर। वाड्रफनगर अंतर्गत बाघ विचरण के संभावित वनपरिक्षेत्र रघुनाथनगर, वाड्रफनगर, बलरामपुर, रामानुजगंज एवं धमनी के मैदानी वन कर्मियों व हाथी ट्रैकिंग दल के सदस्यों एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को काष्ठागार वाड्रफनगर में वन्यप्राणी विशेषज्ञ सदस्य डब्ल्यू डब्ल्यू.एफ.इंडिया उपेन्द्र दुबे के द्वारा विशेष रूप से बाघ के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में विशेषज्ञ श्री दुबे द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को बाघ के स्वभाव, बाघ की पहचान तथा वन में विचरण का ट्रेकिंग द्वारा बाघ का मानिटरिंग कैसे किया जाना है, किन-किन चीजों का विशेष ध्यान देना है, आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान श्री दुबे ने बाघ के विचरण क्षेत्रों में उसके संभावित मार्ग पर पदचिन्हों के पहचान स्थानीय वनक्षेत्रों में जाकर मौके पर पीआईपी बनाकर उसके विचरण के जानकारी एवं पदचिन्हों के पहचान दिशा के संबंध में किस प्रकार जानकारी एकत्र किया जा सकता है, साथ ही अन्य विषयों के बारे में बताया गया।
यदि कहीं किसी बाघ द्वारा किसी मवेशी का शिकार किया जाना पाया जाता है. तब वहां पर एवं मार्ग में निर्मित पीआईपी के पास ट्रेप कैमरा कैसे लगाया जाये इस संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। बाघ विचरण की जानकारी आस-पास के आबादी क्षेत्रों में मुनादी किया जाना तथा मवेशी क्षति की स्थिति में मुआवजा प्रकरण शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया।
इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों तथा ट्रेकिंग दल के सदस्यों ने श्री दुबे से अपने शंकाओं का सामाधान किया। प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी बलरामुपर अशोक तिवारी, उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर, वनपरिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर उपस्थित रहे।
बलरामपुर क्षेत्र के दहेजवार में मिले 3 मानव कंकाल का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 16 नवंबर। बलरामपुर जिले के ग्राम दहेजवार स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह 3 मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीनों मानवकंकालों की पहचान कुसमी के सूरजदेव ठाकुर की पत्नी, 17 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय बेटे के रूप में हुई थी। तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी।
बताया जा रहा है कि मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। इसी वजह से उसने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी थी।
सूत्रों के अनुसार ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता था। इससे उसकी आमदनी अच्छी थी, वहीं आरोपी मुख्तार अंसारी खेती बाड़ी के अलावा कबाड़ का काम करता था। आरिफ अंसारी का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय नाबालिग से चल रहा था। इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है।
मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिशवश उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को 27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया।
चूंकि झाडफ़ूंक के कारण वह भी अपने भाई के साथ उनके घर गया था। इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए थे। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार स्थित नरकंकाल मिलने वाले स्थान के पास बनी एक झोपड़ी में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां किसी का आना-जाना नहीं था।
सोते समय कुल्हाड़ी से तीनों को काट डाला
अब तक मिली जानकारी के अनुसार रात में मां- बेटी व मासूम भाई तीनों झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान मुख्तार ने कुल्हाड़ी से तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। फिर उनके शव को बहते पानी वाले खेत में फेंक दिया था।
आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से तीनों के शरीर के अंग सडक़र बहते चले गए और बदबू तक नहीं आई। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
धान काटने पहुंचा किसान तो देखा मानव कंकाल
जिस खेत में तीनों मानव कंकाल मिले वह ग्राम महाराजगंज निवासी किसान पारसनाथ का है। उसने बताया कि धान की बुवाई करने के बाद वह कभी खेत की ओर झांकने नहीं आया था। शुक्रवार की सुबह वह धान की कटाई करने पहुंचा तो उसकी नजर तीनों मानव कंकाल पर पड़ी थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 नवम्बर। भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर आज जिले के ऑडिटोरियम प्रांगण, बाजारपारा में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुडक़र कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका और उनकी प्रेरणादायक जीवनी का उल्लेख करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा आज भी हमारे समाज के लिए एक आस्था के प्रतीक हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट जारी किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने 6 हजार 600 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसमें जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर में 28 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भी शामिल है।
ऑडिटोरियम प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज, विशिष्ट अतिथि उद्धेश्वरी पैकरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश सोनी, दिनानाथ यादव, बंशीधर गुप्ता, गोपालकृष्ण मिश्र, दिलीप सोनी, अजीत सिंह, नवीन गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0 का विमोचन किया गया। जिसमें सर्वे के माध्यम से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद चिन्तामणि महाराज ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को उन्होंने सरगुजिहा बोली में संबोधित करते कहा कि आज बहुत का हर्ष का विषय है की भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अभूतपूर्व भूमिका एवं कार्यों का उल्लेख भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास अविस्मरणीय है। प्रधानमंत्री जी की सोच है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोडक़र आगे बढ़ाना है। इसलिए प्रधानमंत्री जनमन योजना लागू कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री जनमन आवास, बिजली, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने भगवान बिरसा मुंडा द्वारा जनजातीय समाज के विकास में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के लिए कई जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं, जो मुख्यमंत्री के सुशासन की देन है।
जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित ने भगवान बिरसा मुंडा की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान का वर्णन करते हुए कहा कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिक निभाई थी। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 6 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग अंतर्गत 10 हितग्रहियों को मसूर बीज मिनीकिट, समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 दिव्यांग को मोटराइज ट्राईसायकल का वितरण, 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 12 सहायिकाओं को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तरीय ओलंपियाड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और खेल के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढऩे प्रेरित किया। जनजातीय गौरव दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जो आदिवासी संस्कृति की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करते हैं। स्कूली बच्चों द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रदर्शन करना आदिवासी संस्कृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
सांसद चिंतामणि महाराज के साथ अन्य अतिथियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद श्री महाराज ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अपना मधुमेह जांच करवाया और लोगों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें नगरीय प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग शामिल थे। साथ ही स्टॉल के माध्यम से विभागों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी मिली।
बलरामपुर, 15 नवंबर। राज्यपाल के सचिव के निर्देशों के तहत बलरामपुर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों का आज निर्विरोध निर्वाचन किया गया। कलेक्टर बलरामपुर रिमिजियूस एक्का की अध्यक्षता एवं निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अमित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से ओम प्रकाश जायसवाल को चेयरमेन, धीरज सिंह देव को वाईस चेयरमेन, जयप्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, तथा बलवंत सिंह को राज्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। निर्वाचन पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रेडक्रॉस के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 नवंबर। जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर क्षेत्र के किसानों में किसान भ्रमण योजना के तहत राज्य के बाहर किसान भ्रमण न कराये जाने को लेकर नाराजगी है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि हम समस्त किसान वि.खं. रामचन्द्रपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के निवासी हैं। पशुपालन विभाग के द्वारा राज्य के बाहर किसान भ्रमण योजना के तहत हम सभी का चयन वर्ष 2024-25 में राज्य के बाहर भ्रमण कराने हेतु किया गया है, परन्तु अभी तक हम सभी को भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल सका है।
वि.खं. के प्रभारी अधिकारी से भ्रमण के बारे में जब पूछा जाता है तो उनके द्वारा बताया गया है कि सिर्फ वि.खं. राजपुर को ही राशि प्रदाय की गई है, हमको जिला से राशि न मिलने के कारण भ्रमण कराना संभव नहीं है। जिला द्वारा राशि प्रदान करने पर ही भ्रमण करा पायेंगे। हम किसानों में से कई किसानों के द्वारा इस संबंध में पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी डॉ. तनवीर अहमद से बात भी की गई है तो उनके द्वारा दीपावली के पूर्व तक अनिवार्य रूप से राशि वि.खं. प्रभारी अधिकारी को देने हेतु कहा गया। परन्तु अभी तक भी राशि प्रदाय न करने के कारण हमें छ.ग. शासन की भ्रमण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी से किसान भ्रमण की राशि जारी करवाने की कृपा करें, जिससे हम सभी किसान छ.ग. शासन की भ्रमण येजना का लाभ ले सकें। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान क्षेत्र के किसानों की ओर से अरुण यादव, विजय सिंह, बिखन सुरुमा, श्री राम गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 14 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शशि चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि चौधरी ने उपस्थित राजनीतिक दलों को अवगत कराते नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षित संशोधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा संशोधित कार्यक्रम अनुसार निर्धारित तिथिवार सम्पन्न होने वाले कार्यवाहियों से उपस्थित अध्यक्ष/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सेे 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर नगरपालिकाओं/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षित किये जाने हेतु संशोधित कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 13 नवंबर। उत्तर प्रदेश से नगर के गांधी मैदान में साइकिल का 5 दिवसीय खेल दिखलाने सलमान एवं उनकी टीम पहुंची है। पांच दिवसीय साइकिल के खेल का उद्घाटन जन चेतना कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे, पार्षद अशोक जायसवाल, नैतिक विकास संघ के अध्यक्ष राहुल जीत सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जन चेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि साइकिल से अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया गया, जो बहुत ही सराहनीय है। यह आयोजन मंगलवार की शाम से प्रारंभ हुआ है वही गुरुवार को यह समाप्त होगा। प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक कला का प्रदर्शन किया जाएगा।
बलरामपुर के 49 खरीदी केंद्रों में होगी धान की खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 नवंबर। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक होने वाली धान उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। जिले में 49 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जाएगी।
जिले में धान उपार्जन के लिये 50 हजार 660 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है जिसमें गत विपणन वर्ष की तुलना में 03 हजार 980 नए किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व में शासन द्वारा किसानों से कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी शुरू हो जायेगा। राज्य शासन ने धान का अधिकतम 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी निर्धारित की गई है।
धान कॉमन के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उपार्जन हेतु लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 2 टोकन तथा बड़े किसानों के लिए 3 टोकन जारी किए जाएंगे। धान खरीदी के लिए किसानों को न्यूनतम 7 दिवस के बाद का टोकन जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही धान उपार्जन में आने वाली कठिनाईयों के टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है जिसमें किसान 1800-233-3663 संपर्क कर अपनी समस्या का निदान कर सकते है।
कलेक्टर श्री एक्का ने धान खरीदी केन्द्र में सतत निरागनी रखने के साथ ही अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए है। साथ ही खरीदी केन्द्रों में किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना न पड़े इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए पेयजल, छाया, सामान्य मेडिकल किट रखने के निर्देश दिए है।
बलरामपुर, 12 नवम्बर। कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अम्बिकापुर के ज्ञापन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-343 अम्बिकापुर-रामानुजगंज मार्ग का 02 लेन पेव्हड शोल्डर सहित चौड़ीकरण निर्माण प्रस्तावित किए जाने पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह भू-अर्जन अधिकारी रामानुजगंज द्वारा प्रस्तावित भू-खण्डों का 3डी प्रकाशन कराया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर, अटलनगर के आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर के द्वारा ग्राम पस्ता, पाढ़ी, दलधोवा, बडकीमहरी, भनौरा, अधौरा, सेमली, लुरघुटा, तातापानी, दामोदरपुर के मार्ग चौड़ीकरण हेतु अवार्ड 16 जुलाई 2023 व 04 जुलाई 2024 एवं अतिरिक्त प्रस्ताव के 3डी प्रकाशन में सम्मिलित समस्त भू-खण्डों की प्रविष्टि खसरा राजस्व अभिलेखों के कॉलम-12 में अविलंब किए जाने का आदेश दिया गया है।
साथ ही एतद द्वारा ऐसे समस्त भू-खण्डों के किसी भी प्रकार एवं माध्यम से अंतरण पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
बलरामपुर, 12 नवम्बर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम बलरामपुर के केन्द्राध्यक्ष ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 14 से 29 नवम्बर तक प्रात: 8:30 से 11:45 बजे तक अयोजित होगी। ओपन स्कूल परीक्षा में 10वीं में कुल 86 तथा 12वीं में 94 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी केन्द्राध्यक्ष द्वारा करा ली गई है। परीक्षा के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का द्वारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया है।
बलरामपुर, 12 नवम्बर। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पायलट प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 में शीर्ष कंपनियों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है। योजना का उद्देश्य 05 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 01 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक माहौल का अनुभव मिलेगा।
आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप के 12 महिनों का अवधि के लिए आवेदक को 05 हजार रुपये की मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योग्य उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप डॉट एमसीए डॉट जीओव्ही डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर 78312-99158, 73896-86363 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,11 नवंबर। सोमवार की सुबह बलरामपुर जिले के मानिकपुर सर्किल अंतर्गत मुरका गांव के जंगल में हाथी की मौत से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार की सुबह हाथी का शव मिलने के बाद हडक़ंप मच गया, तत्काल वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुट गई । हाथी की मौत किस कारण हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 11 नवंबर। एसआई भर्ती में बलरामपुर जिले के चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने शुभकामनाएं दी है।
हाल ही में एसआई परीक्षा परिणाम जारी किए गए है, जिसमें बलरामपुर जिले के कई अभ्यथियों का चयन हुआ है जो बलरामपुर जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा उप निरीक्षक के पद पर चयनित हुए बलरामपुर के अभ्यर्थी कुलदीप एक्का पिता पिंगला एक्का, निवासी ग्राम बासेन, थाना पस्ता एवं अनिता देवी पति जय प्रकाश बखला, निवासी ग्राम हरगवां, थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने अभ्यर्थियों की मेहनत को सराहा और कहा कि आपके बुलंद हौसले और मुकाम हासिल करने के जज्बे से ही आपको सफलता मिली है। ट्रेनिंग के दौरान आने वाली समस्या एवं निदान के बारे में जानकारी साझा की गई।
उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर से भर्ती होकर आप वरिष्ठ पदों तक जा सकते हैं। अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में बेहतर कार्य दक्षता का प्रदर्शन करेंगे तो आपको पुलिस विभाग में अच्छी पहचान मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के बैनर तले सोमवार को विकासखंड रामचंद्रपुर में अपनी पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्रपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग , सचिव वित्त विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक संचालक राजेश्वर कुशवाहा ,प्रदीप चौबे,विद्यासागर गुप्ता,रमन गुप्ता,आईटी सेल प्रभाग़ के साथ ही रूप कुमार सिंह, श्रवण जायसवाल, मंटू ठाकुर, आशीष कुमार गुप्ता, जयकुमार चौबे,प्रमोद मेहता, मिथिलेश यादव,जय सिंह, दिनेश गुप्ता,प्रमोद यादव, संजय गुप्ता, आनंद चौबे, रमेश ठाकुर, शिवकुमार सिंह, राकेश मिश्रा, शाहिद, मानसरोवर सिंह, रामाधार सिंह, आलोक सिंह, मोहम्मद इस्लाम, अरुण बर्मन, सुशील तिवारी, अभिषेक मेहता एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक गण शामिल हुए।
मुख्य मांगे -मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे । समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे ।
पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति /समयमान का विभागीय आदेश किया जावे । शिक्षक एवं कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 1 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जावे तथा जुलाई 2019 से दे तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियरस राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में किया जाए ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 11 नवंबर। शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन घर में करने की बात को लेकर सरपंच पति से मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना सनावल में प्रार्थी रामधनी सिंह मिनवाखाण्ड चम्परिया पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 सितंबर को शासकीय उचित मूल्य दुकान का घर में संचालन करने के बात को लेकर प्रार्थी के साथ मिनवाखाड में मुस्लिम पारा के मैनुदिन के घर के पास मेन रोड पर आरोपी जाकिर, नुरेनवि, मुख्तार, सद्दाम हुसैन, साकीर, अली हुसैन सभी लोग रास्ता रोकर गाली गलौज करते हुए डण्डा से मारपीट करने की। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थी द्वारा अनुसूचित जनजाति का सदस्य होने के संबंध में जाति प्रमाण पत्र पेश करने पर प्रकरण में आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (1) द.ध जोड़ी गयी है।
पुलिस ने प्रकरण के आरोपी जाकिर उर्फ जाफीर, नूरेनबी, साकीर, सदाम, मुख्तार को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया ।