‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 अप्रैल। 22 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विद्यालय समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र,सह व्यवस्थापक पवन सिंह , समिति के कोषाध्यक्ष बिहारी पाल, कोदू राम द्विवेदी जिला प्रतिनिधि सरस्वती शिक्षा संस्थान बलरामपुर और प्रमोद द्विवेदी अभिभावक, प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने किया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्र ने परीक्षा परिणाम घोषित किए। कक्षा अरुण में प्रथम स्थान भैया आयुष ने 99.5 प्रतिशत द्वितीय स्थान में वैभव सिंह, हिमांशु एवं ममता सिंह, संजना सिंह ने 99 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर अभिजीत गुप्ता , मोहित सिंह, गणेश सिंह ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राप्त किया। कक्षा उदय में प्रथम स्थान आराध्या पाल 99 प्रतिशत द्वितीय हरे कृष्ण पाल 97 प्रतिशत तृतीय अवंतिका सिंह 94 प्रतिशत कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान पर भूमिका बाई 98.5 प्रतिशत, द्वितीय आर्यजित गुप्ता 95.5 प्रतिशत एवं तृतीय नित्या कर्मकार 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कक्षा द्वितीय में प्रथम साधना यादव 92 प्रतिशत द्वितीय अभिषेक केशरी 90 प्रतिशत तृतीय स्थान पर अनुराग रवि 89 प्रतिशत प्राप्त किया कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान निशा श्रीवास 97 प्रतिशत, द्वितीय अंश पाठक, शौर्य सिंह 95 प्रतिशत तृतीय में सूरज यादव ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ में प्रथम साक्षी सिंह 94.5 प्रतिशत, द्वितीय नैंसी सिंह 90 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर सोफिया परवीन 87.5 प्रतिशत अंक अर्जित किए। कक्षा 6 वीं में प्रथम स्थान रंजू पाल 97 प्रतिशत, द्वितीय गौरी शंकर पाल 95.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर वैष्णवी त्रिपाठी पीयूष हालदार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा सप्तम में प्रथम अंजू पाल 95 प्रतिशत द्वितीय अमित साहू व कविता पाल 90.1 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर न्यासा पाल नवनीत सिंह ने 90 प्रतिशत प्राप्त किया।
कक्षा नवम में प्रथम आकांक्षा द्विवेदी 91.1 प्रतिशत, द्वितीय स्थान शौर्य भारती 88 प्रतिशत तृतीय स्थान पर कविता यादव 82 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
वहीं कक्षा एकादश आर्ट ग्रुप में प्रथम सुप्रिया सिंह 85 प्रतिशत द्वितीय दीपक तिवारी 64 प्रतिशत तृतीय स्थान पर सूर्या एवं पवन पाल 64.2 अंक प्रतिशत अर्जित किया एकादश साइंस ग्रुप में प्रथम आकांक्षा 69.6 प्रतिशत द्वितीय पायल 68 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर निशिका राय 64.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया व स्कूल का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा के द्वारा भैया बहनों को और आगे मेहनत करते रहने की शुभकामनाएं दी।
कोषाध्यक्ष बिहार पाल ने भैया बहनों को सतत आगे बढऩे की और अपने माता-पिता गुरुजन एवं विद्यालय का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी। जिला प्रतिनिधि कोदूराम द्विवेदी ने भैया बहनों को बताया कि हमें अपने पढ़ाई मेहनत व लगन से करना चाहिए लगन के साथ किया हुआ काम की सफलता जरूर मिलता है हमें अच्छी लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्या सुमन दुबे ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, देवेश नारायण सिंह, अर्जुन मंडल, संजीत सिंह, विनय सिंह, चेतनारायण सिंह, सुनील कुमार, रामबरत सिंह, सुमन दुबे, पुष्पा प्रसाद टंडन, अर्चना श्रीवास्तव, शोसन केरकेट्टा, चंद्र किरण सिंह, संतोषी श्रीवास्तव, आस्था मिश्रा, निरूपा गुप्ता, प्रिया दाता, भारी संख्या में भैया बहन एवं अभिभावक उपस्थित थे।