बलरामपुर

नाबालिग को शादी का झांसा-रेप, आरोपी गिरफ्तार
12-Apr-2025 10:03 PM
नाबालिग को शादी का झांसा-रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 अप्रैल। नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने के चंद घंटे के भीतर ही रामचंद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल को प्रार्थी ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को आरोपी ओमप्रकाश यादव ग्राम धरमी थाना रामचंद्रपुर द्वारा 10 दिसंबर 2024 से शादी का झांसा देकर जबरदस्ती यौन शोषण  किया है, तथा शादी करने से इंकार कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट