बलरामपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर पूजन हवन, सुंदरकांड पाठ
12-Apr-2025 10:03 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर पूजन हवन, सुंदरकांड पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 अप्रैल। नगर के मध्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव विधिवत पूजन हवन करते हुए मनाया गया।

मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने पर वे प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।इस अवसर पर पूजन हवन पश्चात मंदिर मंडली के द्वारा  सुंदरकांड का पाठ तथा उपस्थित भक्तगणों द्वारा महाआरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।

  इस अवसर पर अजय सोनी, विकास दुबे, मनोज तिवारी, अजय गुप्ता (तूती), पुजारी धनंजय मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, एसपी निगम, अरुण केसरी, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता, धर्म प्रकाश केसरी सहित अन्य कई हनुमान भक्त उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट