बलरामपुर

बलरामपुर,19 अप्रैल। ग्राम रजखेता वाड्रफनगर के जनपद पंचायत कार्यालय से 02 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव के निवासी अनिल कोरवा का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2.0 सर्वे मे शामिल।
कुछ समाचार पत्र व अन्य माध्यम से प्रकाशित समाचार में अनिल कोरवा व उसका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है, ऐसा उल्लेख किया गया है, इस सम्बंध में जनपद सीईओ वाड्रफनगर निजामुद्दीन से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता निवासी अनिल कोरवा पूर्व मे पिता ईश्वर कोरवा के साथ सयुंक्त परिवार के रूप में एक साथ रहते थे। उसी समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उनके पिता ईश्वर कोरवा को आवास (ष्ट॥3024505) स्वीकृत था, जिसके निर्माण हेतु कुल 65000 रुपये की राशि जारी भी की जा चुकी है। विगत एक वर्ष से अनिल कोरवा पिता से अलग होकर रह रहा है, अभी आवास प्लस 2.0 अंर्तगत मोर दुआर साय सरकार महाभियान में हो रहे नए हितग्राहियों के सर्वे में अनिल कोरवा का भी नाम शामिल है। जिसकी स्वीकृति नियत समय पर जारी की जाएगी, इसके साथ ही घर निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा हितग्राही को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। जिससे निकट भविष्य में निश्चित रूप से श्री अनिल कोरवा व उसके परिवार को एक पक्का घर मिलेगा।