बलरामपुर

फरार 2 मवेशी तस्कर गिरफ्तार
12-Apr-2025 10:04 PM
फरार 2 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 12 अप्रैल। पुलिस पेट्रोलिंग से भयभीत होकर सडक़ पर मवेशियों को उतार कर पिकप लेकर फरार होने वाले 2 मवेशी तस्करों को त्रिकुण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 बैल को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में साहेब अली सूरता, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर व मुबारक अली रेवतीपुर, थाना रामचन्द्रपुर है।

आरोपी गाय-बैल को पिकप वाहन से बूचडख़ाना लेकर जा रहे थे, जो रास्ता भटक जाने के बाद सभी 6 नग बैल को वहाँ पर पिकप से उतारकर भाग गये। घटना स्थल पर पिकप गाड़ी का टायर का निशान था। कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटर सायकल से वहाँ पर पहुँचे। जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि ये सभी बैल हम लोगों का ही है जिसको तस्करी कर बूचडख़ाना लेकर जा रहे थे और अपना अपना नाम साहेब अली सूरजपुर व मुबारक अली रेवतीपुर थाना रामचन्द्रपुर के रहने वाले बताये।


अन्य पोस्ट