बलरामपुर

3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त
14-Apr-2025 8:00 PM
 3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 14 अप्रैल। विजयनगर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 3 मवेशी तस्करों को  गिरफ्तार किया

पुलिस चौकी विजयनगर बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मवेशी तस्कर गाय-बैल को बूचडख़ाना झारखण्ड ले जा रहे हैं।  सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी विजयनगर द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों के आने के संभावित रास्ते में घेराबंदी की गई।

 पुलिस टीम ने भोर में एक पिकअप आते देखा, पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने के दौरान पिकअप को पीछा कर काफी मशक्कत के बाद रोका गया। वाहन को चेक करने पर उसमें गाय बैल बुरी तरह ठंूस कर भरे गए थे। पिकअप में सवार व चालक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मवेशियों को सूरजपुर क्षेत्र से कटिंग के लिए झारखण्ड ले जाना स्वीकार किए।  पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकप वाहन सहित 4 रास बैल जब्त किया गया। तीनों आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट