बलरामपुर

रामानुजगंज, 11 अप्रैल। रामानुजगंज थाना प्रभारी शुक्रवार को बदले गए है। अजय साहू को रामानुजगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है और रमाकांत तिवारी को रायपुर पुलिस लाइन भेजा गया है। अजय साहू इससे पूर्व सनवाल थाना प्रभारी रह चुके हंै।
अजय साहू पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पुराने प्रकरण को जल्द निपटारा करना पहली प्राथमिकता रहेगी। पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर तालमेल हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। अजय साहू की फस्र्ट ज्वाइनिंग विजयनगर चौकी, चांदो चौकी फिर सनवाल थाने में थाना प्रभारी के पद पर पोस्टिंग हुई थी। साहू जहां भी रहें अपने उत्कृष्ट कार्यों से अपनी एक अलग छवि बनाएं।
रमाकांत का ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान
रामानुजगंज के थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी का स्थानांतरण रायपुर हो जाने से उन्हें भारमुक्त कर दिया गया। इसकी जानकारी जब यहां ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों को चली तो वे लोग थाना में पहुंचकर उनका सम्मान किया एवं उनके कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में स्थानीय थाना कार्यालय में पहुंचकर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके यहां लगभग 7 महीने के कार्यकाल की काफी सराहना की गई।