बलरामपुर

शादी का झांसा दे नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी यूपी से बंदी
13-Apr-2025 8:22 PM
शादी का झांसा दे नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी यूपी से बंदी

बलरामपुर, 13 अप्रैल। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर घर से भगाकर, शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थिया चौकी वाड्रफनगर में आकर लिखित आवेदन दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री को 7 अप्रैल को वाड्रफनगर का अजय पासवान बहला फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। आवेदिका के रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नाबालिगकी पतासाजी हेतु चौकी वाड्रफनगर से एक पुलिस टीम गठित कर, विवेचना एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी के संभावित स्थानों पर रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा 12 अप्रैल को नाबालिग एवं आरोपी अजय पासवान को उत्तरप्रदेश से बरामद कर आरोपी के कब्जे से नाबालिगको दस्तयाब किया गया।

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग से पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी उसे भगाकर दिल्ली ले गया था, तथा आरोपी अजय पासवान उसके साथ शादी का झांसा देकर जबरन बलात्कार किया है।   पीडि़ता के बयान के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। आरोपी अजय पासवान का कृत्य अपराध धारा  सदर का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल रामानुजगंज दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट