बलरामपुर

बलरामपुर, 12 अप्रैल। बीजेपी कार्यालय बलरामपुर में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल को थाना बलरामपुर में गौतम सिंह ने लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बलरामपुर स्थित बीजेपी कार्यालय से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लोहे का छड़ एवं एंगल चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी मुकेश खलखो उर्फ धुक्का सागरपुर चौकी गणेश मोड थाना बलरामपुर एवं आनंद कुमार यादव वार्ड क्रमांक 3 बलरामपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ क ी।
दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से चोरी किए गए लोहे के रॉड को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।