बलरामपुर

मंत्री राम विचार नेताम ने कोचली में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
20-Apr-2025 8:33 PM
मंत्री राम विचार नेताम ने कोचली में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

कहा- शीघ्र दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 20 अप्रैल। ग्राम पंचायत कोचली में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलरामपुर ओम प्रकाश जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

मंत्री श्री नेताम को ग्रामीणों ने एक स्वर में लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराएंगे व रुके हुये विद्युत विभाग के सब स्टेशन के कार्य को गति देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इसके अलावा और भी जो आवेदन आए मंत्री ने सभी का निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकम,जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता,झालरिया सरपंच, अज्जू गुप्ता ,अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता,जतन राम, महेंद्र पोया आदि कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट