बलरामपुर

बलरामपुर जिले के बंग समाज उपाध्यक्ष बने दिवाकर मुखर्जी
15-Apr-2025 8:45 PM
बलरामपुर जिले के बंग समाज उपाध्यक्ष बने दिवाकर मुखर्जी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के तत्वावधान अम्बिकापुर बनारस रोड बंग समाज जिला कार्यालय में छत्तीसगढ़ के  विभिन्न जिलों से गणमान्य बुद्धि जीवों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से बलरामपुर जिले के धनगांव निवासी  दिवाकर मुखर्जी को प्रदेश उपाध्यक्ष की दायित्व मिला। दिवाकर मुखर्जी सामाजिक धार्मिक खेलकूद में हमेशा  रुचि रखते हैं साथ ही मंच संचालन एंकरिंग के साथ साथ अच्छा खासा वक्ता भी है ।  इससे पूर्व लगभग सन 2002 में बंग समाज बलरामपुर  जिला सचिव की दायित्व संभालते हुए प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रवक्ता के दायित्व निभाया हैं ।


अन्य पोस्ट