‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,2 दिसंबर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्ट मैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज, अवधेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज, छात्रावास के अधीक्षक, पीएलवी एवं छात्रावास के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज ने कहा कि हर साल 1 दिसंबर को दुनियाभर में वल्र्ड एड्स डे मनाया जाता है। ऐसा दिन जब लोगों को एचआईवी और एड्स के प्रति जागरुक किया जाता है। बीमारी से हो रही मौतों को याद कर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाई जाती है। जिससे कि एड्स से पीडि़त होने के बाद भी लोग नॉर्मल लाइफ जी सकें। साल 2024 की वर्ल्ड एड्स डे की थीम सही रास्ता अपनाएँ,मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार है।
लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा उपस्थित समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, इस बीमारी से लडऩे के लिए लोगों को सभी जानकारी देने के मकसद से ये दिन मनाया जाता है।
इस बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया, साथ ही सचिव द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, नालसा हेल्पलाइन 15100 राष्ट्रीय लोक अदालत, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, नवीन मोटरयान अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उक्त कानूनों से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया गया ।
अवधेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज द्वारा समस्त छात्रों को गीत- संगीत के माध्यम से बीमारी से बचाव हेतु प्रेरित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 दिसंबर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर एलपीजी के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज रत्न पारखी और क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी आशीष कुमार के निर्देशानुसार सेंस ऑफ ड्यूटी प्रोग्राम के तहत सागर एच पी गैस एजेंसी रामानुजगंज के द्वारा हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी, पाक कला प्रतियोगिता एवं एलपी जी पंचायत का भव्य आयोजन डॉ. पूजा सिंह, प्रधान पाठक ममता गुप्ता, मितानिन प्रमुख आशा गुप्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपा पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें शहर की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
पाक कला प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों सहित उपस्थित जन मानस को एल पी जी उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया, तदोपरांत प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न विन्दुओं पर अंको के आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली गिरिजा देवी, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली हीरा कश्यप और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला दिव्या नागवंशी को क्रमश: दो हजार एक सौ ,एक हजार सात सौ, एक हजार पांच सौ रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए शेष सभी 9 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक एक हजार रुपये नगद प्रदान किया गया।
हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अगली कड़ी में सुरक्षा जांच में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी मैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दरम्यान सागर एचपी गैस एजेंसी के संचालक रमन अग्रवाल द्वारा सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि एल पी जी का उपयोग सुविधाजनक है किंतु उपयोग करते समय हमें आवश्यक सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए, हमें हमेशा सुरक्षा पाइप का ही इस्तेमाल करना चाहिए, सावधानी पूवर्क एलपीजी गैस उपयोग करने के विभिन्न विन्दुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए उपस्थित एल पी जी उपभोक्ताओं को सावधानियो के बारे में विस्तार से समझाया गया।
सागर एच पी गैस एजेंसी द्वारा आयोजित पाक कला प्रतियोगिता कार्यक्रम में नगर पंचायत के वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, विजय रावत, अनूप कश्यप, किरण पासवान, सूरज अग्रवाल, पंकज गुप्ता, सपन मांझी, देव ठाकुर, दीपक गुप्ता, सुमित पाल, अंकित पाल, भीम ठाकुर, छोटेलाल कश्यप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 दिसंबर। देवीगंज गांव में पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिवपुर की टीम ने बाजी मारी।
क्षेत्र के ग्राम देवीगंज में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को देवीगंज और शिवपुर टीम के मध्य खेला गया। इस फाइनल मैच में शिवपुर की टीम ने जीत हासिल की।
इस फाइनल मुकाबले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री अनूप तिवारी के मुख्यातिथि में खेला गया इस मैच के विशिष्ठ अतिथि मंडल महामंत्री दयाल विश्वास, मंडल मंत्री नवीन गुप्ता संतोष यादव जी ,बासुदेव राय सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 दिसंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस के मौके पर रविवार को रक्तदाता सेवा समिति के द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें युवाओं महिलाओं चिकित्सकों सहित आमजनों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया।
दंत चिकित्सक डॉ सत्यम गुप्ता के द्वारा पांचवीं बार रक्तदान किया गया। आमजनों सहित कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जमा हुआ रक्त बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्लड डोनेशन शिविर में रक्तदाता सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता,सुर्य प्रताप कुशवाहा,डॉ प्रेमचंद बनर्जी, बीपीएम गुलाब डहरिया,एचडीएफसी बैंक के अमित मिश्रा सहित ब्लड बैंक और अस्पताल के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
रामानुजगंज, 1 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रामानुजगंज में पदस्थ भृत्य सुशीला देवी को 40 वर्षों के लम्बे कार्यकाल के बाद सेवानिवृती पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान संस्था की ओर से प्राचार्य बागर साय के द्वारा सुशीला देवी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि श्रीमती सुशीला देवी की नियुक्ति विद्यालय में भृत्य के पद पर हुई थी अपने कुशल और मृदुभाषी व्यवहार से लगातार सेवा देते हुए विद्यालय के शिक्षकों और वहां पढऩे वाली छात्राओं के साथ उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 नवंबर। बलरामपुर जिले में बांध में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। बेटी को बांध में डूबते देख उसे बचाने के लिए मां ङ्घह्म् कूद गई। वह भी बाहर निकल नहीं सकी और दोनों डूब गए। दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम ने बांध से निकाल लिया है। घटना पस्ता थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटसु निवासी सरिता यादव (18) अपनी मां उर्मिला यादव (40) के साथ गांव के बाहर बने बांध में नहाने एवं कपड़ा धोने के लिए गुरुवार दोपहर गई थी।
सरिता यादव नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई एवं डूबने लगी। उसे डूबता देखते हुए उर्मिला यादव भी बांध में उतर गई एवं बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सकी और डूब गई।
रेस्क्यू टीम ने बरामद किया दोनों के शव
देर तक दोनों नहीं लौटी तो परिजन उन्हें खोजते हुए बांध तक पहुंचे, जहां उनके कपड़े बाहर पड़े थे। दोनों के डूब जाने की आशंका पर सूचना पस्ता पुलिस को दी गई। शाम होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका।
घटना की सूचना पर पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं दोनों के शवों को निकाल लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे में एक ही परिवार के मां-बेटी की मौत से गांव में शोक है। ग्रामीणों ने बताया कि बांध कुछ स्थानों पर गहरा है। सरिता नहाते हुए गहरे पानी में चली गई और डूब गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 नवंबर। बलरामपुर जिले के भंवरमाल समिति अंतर्गत रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में आज शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई। पंजिकृत किसान अपने धान को लेकर आज समिति में बेचने के लिए पहुंचे इस दौरान स्थानीय मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता अनुप तिवारी जयप्रकाश गुप्ता अरूण केशरी बद्री यादव अधिकारी श्री कुर्रे खरीदी प्रभारी लालजी एबीओ अनिल तिवारी अश्विनी गुप्ता दयाल विश्वास सहित किसान शामिल हुए।
प्रदेश में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी प्रकिया शुरू हो चुकी है लेकिन किसान अब तक अपनी उपज को बेचने समितियों में नहीं पहुंच रहे हैं. रामानुजगंज धान उपार्जन केन्द्र में आज शुक्रवार को धान खरीदी की बोहनी हुई है।
किसानों को न मिले शिकायत का मौका
धान खरीदी शुरुआत कार्यक्रम में पहुंचीं भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने कहा कि हमारे किसान भाई हमारे अन्नदाता हैं उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा हमारे जो खरीदी केन्द्र के प्रभारी लोग हैं हमने उनसे भी बात की है किसानों को कोई शिकायत न हो ऐसी धान खरीदी हो हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं 3100 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. समिति से जुड़े लोग मिलकर अच्छे से किसानों से धान खरीदी करें।
1072 पंजिकृत किसानों से होगी धान खरीदी
धान खरीदी बोहनी कार्यक्रम में भंवरमाल समिति के अधिकारी श्री कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि रामानुजगंज धान उपार्जन केन्द्र में 1072 पंजिकृत किसान हैं जिनसे धान खरीदी किया जाना है. आगामी 31 जनवरी तक धान खरीदी की प्रकिया चलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 नवम्बर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले की सीमा रामानुजगंज स्थित अंतरराज्यीय चेक पोस्ट और प्रशासनिक न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सघन जांच सुनिश्चित करने और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का दौरा कर सीमा पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित चेक पोस्टों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने, उनके नाम, नंबर, चालक का विवरण, और लोड सामग्री को पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संधारित पंजियो का अवलोकन किया और जांच प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने कहा कि सभी चेक पोस्टों को मिलाकर एक संयुक्त जांच दल का गठन किया जाए, जिससे वाहनों की जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके और अनावश्यक जाम की स्थिति से बचा जा सके। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर निगरानी के लिए लगाए गए सुरक्षा कैमरों का भी निरीक्षण किया और उनकी प्रभावी कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैमरों का उपयोग न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जाए, बल्कि जांच प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने में भी इसका उपयोग हो।
न्यायालयों का निरीक्षण और लंबित प्रकरणों की समीक्षा
श्री कटारा ने निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और नायब तहसीलदार न्यायालय का अवलोकन किया।
उन्होंने अधिकारियों से वर्षों से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके समयबद्ध निराकरण पर जोर दिया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर प्राथमिकता देने और सभी प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद किया और उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी प्रकरणों की सुनवाई और निराकरण तय समय-सीमा में हो। उन्होंने निर्वाचन शाखा और रीडर शाखा का भी निरीक्षण किया और इन शाखाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदनों की प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी प्रक्रियाएं व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हों, ताकि नागरिकों को अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े।
इस दौरान कलेक्टर ने संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से बात कर व्यवस्था के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में किये जाने वाले टेस्ट व मरीजों को दिये जाने वाली दवाईयों की जानकारी ली। उन्होंने रूट निर्धारण से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थल पर गाड़ी पहुंचती है उसकी जानकारी लोगों में होनी चाहिए जिससे वे लाभ ले पाएंगे।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर, 27 नवंबर। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो गया है, जिसके तहत जिले में भी 49 धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों से धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। किसानों की सहूलियत और खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने तातापानी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।
उपार्जन केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान विक्रय के लिए आए किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। किसानों ने धान खरीदी प्रक्रिया में हो रही सुविधाओं और समस्याओं के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी।
कलेक्टर ने खरीदी केंद्र पर नमी मापक यंत्र और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा लाए गए धान की नमी का सही तरीके से परीक्षण किया जाए और किसी भी किसान को अनुचित कारणों से लौटाया न जाए। उन्होंने कहा कि नमी की जांच और धान की तौल में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से धान खरीदी की अब तक की स्थिति, किसानों की संख्या, टोकन जारी करने की प्रक्रिया और खरीदे गए धान की मात्रा की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए और रोजाना की गतिविधियों का रिकॉर्ड अपडेट किया जाए और अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
बलरामपुर, 26 नवम्बर। नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने 26 नवम्बर को अपराह्न में संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज का पदभार ग्रहण कर लिया है। कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद् तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक के पद पर कार्यरत् थे। कटारा 2013 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं।
इसके पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के बलरामपुर पहुंचने पर नवीन विश्राम गृह में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
श्री कटारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 12वें कलेक्टर हैं।
उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता, इंदिरा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ आनंद राम नेताम, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 26 नवम्बर। जिले के नये कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, रीडर कक्ष, सभाकक्ष सहित जिला निर्वाचन कार्यालय, एन.आई.सी., समाज कल्याण विभाग, खनिज विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा एवं पशुपालन विभाग, जनसंपर्क कार्यालय सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता , इंदिरा मिश्रा एवं जिला कार्यालय प्रमुख सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अब तक चार पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 25 नवंबर। भारत फाइनेस कंपनी में 38 लाख रुपए के गबन में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि रामानुजगंज में संचालित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा आपस में मिलीभगत करते हुए लगभग 38 लाख रुपए का गबन किया और फरार हो गए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद रामानुजगंज पुलिस ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में अब एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज में संचालित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान आरोपी सुरेन्द्र दास ने अपने अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर बैंक से ग्राहकों को मिलने वाली राशि के साथ ही जमा राशि से 37 लाख 99 हजार रुपये का गबन कर फरार हो गया था और देश के अलग-अलग इलाकों में अपना ठिकाना बनाकर छिपा रहता था।
इस मामले में अभी फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में रामानुजगंज पुलिस जुटी हुई है।
बलरामपुर, 25 नवम्बर। सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि राजीव युवा उत्थान उत्कर्ष योजना वर्ष 2019 के भाग (अ) के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 01 दिसम्बर रविवार को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में दोपहर 12 से 2 बजे तक रायपुर में आयोजित किया गया है।
चयन परीक्षा के लिए प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय तिलकनगर, लक्ष्मी नारायण कन्या विद्यालय कालीबाड़ी, प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू, छत्तीगसढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबांध, विवेकानंद विद्यापिठ कोटा-गुडयारी, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र पुराना आयुक्त कार्यालय रायपुर में आयोजित किया गया है।
प्राक्चयन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) एवं द्वितीय प्रश्न पत्र (एप्टिट्यूड टेस्ट सीसेट) हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम को सम्मिलित कर तैयार किये गये एक प्रश्न पत्र के माध्यम से आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्राक्चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया कि विभा की वेबसाइट ट्राईबल डॉट सीजी डॉट जीवआव्ही डॉट ईन एवं एचएमएस ट्राईबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट ईन से फोटो युक्त प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र में लाना सुनिश्चित करेंगे।
अच्छी पैदावार होने से सुखराम के चेहरे पर आई मुस्कान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 25 नवम्बर। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा आजीविका से जोडऩे के लिए बागबानी फसलों को वृहद रूप देने का सफल प्रयास जारी है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत ऐसा ही सफल प्रयास विकासखण्ड कुसमी के ग्राम इदरीकला में देखने को मिल रहा है। ग्राम इदरीकला के प्रयोगधर्मी एवं प्रगतिशील कृषक सुखराम द्वारा बाड़ी में उन्नत कृषि पद्धतियों का प्रयोग कर टमाटर का बंफर उत्पादन किया जा रहा है। कृषक सुखराम अपनी टमाटर के खेती की सफलता का श्रेय अपनी कठिन परिश्रम के साथ राष्ट्रीय बागवानी मिशन तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को देते हैं।
किसान सुखराम बताते हैं कि उसके पास लगभग सवा 3 एकड़ जमीन है तथा वह पहले परम्परागत तरीके से खेती करता था तथा कृषि के उन्नत तकनिकी एवं जानकारी के अभाव में उत्पादन इतना कम होता था कि परिवार के खर्च को चलाना मुश्किल हो जाता था। जिससे परिवार के भविष्य की जिम्मेदारियां अंधेरे में दिखाई दे रही थी। ज्यादा पढ़ा-लिखा न होने के कारण कुछ काम भी नहीं मिल पा रहा था। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने तथा परिवार के आय को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग से सम्पर्क किया। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उसे उन्नत खेती करने कि सलाह दी। उद्यान विभाग की सहायता से राष्ट्रीय बागवानी मिशन में भाग लेकर खीरा एवं टमाटर की फसल लेने का निर्णय लिया। सुखराम ने अपने बाड़ी में उद्यान विभाग की सहायता तथा मार्गदर्शन से 2 एकड़ में खीरा तथा 1 एकड़ में टमाटर की खेती किया। खेत तैयार करने के लिए उसने सबसे पहने विभाग की सहायता से मिट्टी पलटने वाला हल का उपयोग किया साथ ही मिट्टी तोडऩे के लिए रोटावेटर का उपयोग कर दोनों फसलों का बीज बोया।
वे बताते हैं कि उसने पौधे में सिंचाई के लिए विभाग से प्राप्त अनुदान प्राप्त कर ड्रिप, स्प्रिंकलर का उपयोग किया जिससे उसे सिंचाई करने के लिए पानी का उपयोग ज्यादा नही करना पड़ा। साथ ही उसने मल्चिंग तकनीकी का उपयोग भी किया। जिससे उसे मजदूरी लागत भी कम लगा। वे बताते है कि दोनों फसलों की खेती करने में उसे लगभग 85 हजार का लागत राशि खर्च हुआ। उन्नत कृषि पद्धिति एवं अच्छी देख-रेख से खीरा एवं टमाटर के फसल का बंफर उत्पादन हुआ। उसे लगभग 180 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ।
18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नजदीकी सब्जी मण्डी तथा अम्बिकापुर, डाल्टेनगंज, गढ़वा के व्यापारी भी बाड़ी से ही नगद देकर खीरा व टमाटर की खरीदी कर रहे हैं। इस प्रकार सुखराम को खर्चा काट कर 2 लाख 48 हजार रूपये का लाभ प्राप्त हुआ है।
खीरा और टमाटर की अच्छी पैदावार होने से सुखराम के चेहरों में मुस्कान बिखेर दी है, तथा आय के श्रोत में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। अब आर्थिक स्थिति में सुधार होने से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। सुखराम के जुनून को देखते हुए वहां आसपास के गांव के कृषक उद्यानिकी फसलों को अपनाने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कृषकों से तकनीकी एवं बाजार व्यवस्था की चर्चा तथा उन्हे उन्नत खेती करने की सलाह दी जाती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका मकसद बागवानी क्षेत्र का विकास करना और उत्पादन को बढ़ाना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 नवंबर। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के जल्द स्वस्थ कामना के लिए भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हवन पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ किया।
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सडक़ हादसे में घायल हो गए थे, उनके साथ मौजूद अन्य भी घायल हुए हैं। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । मंत्री राम विचार नेताम सहित सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ हूं दीर्घायु हो,इस कामना के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता के आह्वान पर रामानुजगंज के मां महामाया मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सामूहिक हवन पूजा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कन्हैयालाल अग्रवाल,अनूप तिवारी,अरुण केसरी,शैलेश गुप्ता,उषा गुप्ता,चंदा सिंह,शर्मिला गुप्ता, वी डी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता, डॉ. राकेश गुप्ता, अजय गुप्ता,दयाल विश्वास, सुनील गुप्ता,रामेश्वर गुप्ता, आकाश गुप्ता, शुभम गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, आकाश, अमित सिंह, आकाश तिवारी,कृष्ण गुप्ता,सूरज मिश्रा,नयन गुप्ता,सूरज कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 नवंबर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
इस बाल मेले में बच्चों के द्वारा फूड स्टॉल, खेलकूद स्टॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी एवं साइंस मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मेला में लगभग 50 स्टॉल लगाये गए थे। इसमें विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसकी सभी पालकों के द्वारा सराहना की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में रामानुजगंज भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में आपसी सामंजस्य, अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, जफर अंजुम, अमित जायसवाल, बिंदेश्वरी वर्मा, प्रीति शाह, प्रीति शाह, दिवाकर दीक्षित, दिलीप प्रजापति, सुप्रिया शर्मा, महेश्वरी साहू, ज्योति गुप्ता, प्रियंका यादव, मौसम गुप्ता, अनीता प्रजापति, उमेश कुमार, विजय कुशवाहा, शंभू रजक, चंद्र दीपक, रंजू मेहता एवं सभी स्टाफ के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाजपेयी ने बताया कि समय समय पर इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में आयोजित होती रहेगी जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 नवंबर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र में रात के समय में शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन का ड्राइवर कमलेश मरावी शराब के नशे में पिकअप वाहन को रिहाइसी इलाके में चला रहा था, रामानुजगंज पुलिस के द्वारा ड्राइवर को पकडक़र उसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय भेजा गया था,जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 10 हजार रूपए का आर्थिक जुर्माना से दंडित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 नवंबर। आज दोपहर सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के बाबा पारा निवासी 20 वर्षीय अर्जुन देवांगन पिता रामदास अपने घर से किसी कार्य के लिए निकला था, तभी थाना क्षेत्र के पास प्रतापपुर से सूरजपुर जा रही कुंवर बस की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्जुन के परिवार में शोक की लहर है और स्थानीय लोग इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापपुर नाई संघ ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,20 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंचनपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया।
ज्ञापन में प्रतापपुर नाई संघ ने बलरामपुर जिले में हुई इस जघन्य घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। मृतकों में एक 5 वर्षीय अबोध बालक, एक 17 वर्षीय माइनर बच्ची और उनकी मां शामिल हैं, और तीनों मृतक सर्व नाई सेन समाज से थे। संघ ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हत्याकांड घटित हुआ।
प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले। समाज के लोग इस घटना से गहरे आहत हैं और प्रशासन से त्वरित न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
ज्ञापन में समाज के प्रमुख सदस्य, विश्वनाथ ठाकुर, भोला ठाकुर, रामलाल ठाकुर, थानेश्वर ठाकुर,प्रेम ठाकुर,विजय ठाकुर,पिंटू ठाकुर, रामदेव ठाकुर, सियाराम ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, और नाई समाज के लोग उपस्थित थे।
एक कर्मी निलंबित, 10 पर एफआईआर के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 नवम्बर। ग्राम मदनेश्वरपुर, तहसील राजपुर के खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमश: 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55 नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को क्रय-विक्रय किये जाने का प्रयास किया गया है। उक्त राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई है, जिसमें 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजपुर को निर्देशित किया गया है।
उक्त कृत्य के लिए तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा विजय बहादुर, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए गए, साथ ही इस कार्य मे संलिप्त नगर सेना के कर्मचारी तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
उक्त कूटरचित दस्तावेज तैयार किये जाने में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें सुनील मिंज मिंज, सौरभ सिंह, राजेश सिंह, बसील खलखो, रमेश ठाकुर, रामरूप यादव, सुरेशचंद्र मिश्र(गढ़वा, झारखण्ड), जयप्रकाश श्रीवास्तव, तेरेसा लकड़ा विजय बहादुर सिंह, अनुराग वैश्य, तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर हैं।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील की कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आयें तथा राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटररचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें।
भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 नवम्बर। राजस्व विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश से आ रही 2 पिकअप में 125 बोरी अवैध धान जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे त्रिशूली निवासी संजय गुप्ता एवं वाहन चालक सिकेन्द्र के द्वारा पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 5584 में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से 60 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम सिलाजु निवासी देवकुमार एवं वाहन चालक जमुना प्रसाद के द्वारा भी पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3354 में 65 बोरी अवैध लाया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा पचावल मोड़ पर रोक कर जांच की गई। दोनों वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में संतोषप्रद जवाब दिया। धान सहित वाहन को जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है।
मुआवजा व कार्रवाई की मांग को ले सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 नवंबर। बलरामपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध में आज सर्व नाईसेन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय अध्यक्ष पारसनाथ ठाकुर के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर को दिया।
बलरामपुर तिहरे हत्याकांड के विरोध में पूरे प्रदेश में सर्व नाईसेन समाज के द्वारा आज अपने-अपने जिला मुख्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही बलरामपुर के दहेजवार में खेत में तीन नरकंकाल के मिले थे। ये कंकाल कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर, उसकी पुत्री मुक्तावती ठाकुर एवं पुत्र मिंटू ठाकुर के थे। इनके गायब होने के तत्काल बाद सूरजदेव ठाकुर ने कुसमी पुलिस को सूचना दी थी। इस सूचना में सूरजदेव ठाकुर ने आरोपियों पर संदेह जाहिर किया था, किंतु कुसमी पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और हाल ही में गायब लोगों के नरकंकाल बरामद हुआ। इस पूरे घटना से नाईसेन समाज में रोष व्याप्त है।
आज कलेक्टर को दिये ज्ञापन में उन्होंने कुसमी थाना प्रभारी के स्थानांतरण को अपर्याप्त कारवाई बताते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। समाज के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि इस जघन्य हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ है।
उन्होंने मांग की है कि मामले की जांच कर इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। अपने 5 सूत्रीय मांग में नाईसेन समाज ने परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक सहायता के साथ ही मृतका कौशल्या ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री मधु ठाकुर के शिक्षा संबंधित सभी भार शासन से उठाने की मांग की है।
समाज के द्वारा शासन से यह भी मांग की गई है कि परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में सर्व नाई सेन समाज के अविनाश ठाकुर , सरगुजा जिला सचिव संजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतोष ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मंटू ठाकुर, रमेश ठाकुर, आनंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, सम्भु ठाकुर, दिलीप ठाकुर आदि शामिल थे।
मंत्री राम विचार नेताम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 नवंबर। बलरामपुर जिला के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के मजरा पारा में आजादी के 78 साल बाद घर में बिजली पहुंची। लंबे समय से विद्युतीकरण का इंतजार कर रहे मोहल्ले वासियों ने घर तक बिजली पहुंचाने का श्रेय प्रदेश के मंत्री रामविचार को देते हुए उनका आभार जताया है।
जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के बोदी टोला, हाई स्कूल पारा, कोडाकू पारा, यादव पारा, हाड़ी घाट पारा, जरहाडीह पारा में आजादी 78 वर्ष बाद विद्युतीकरण का कार्य हुआ है नई सरकार को अस्तिव में आने के बाद अबतक महावीरगंज में कुल 7 नए ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
लम्बे समय इंतजार के बाद मोहल्ले में बिजली पहंचने से उत्साहित जगरनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, शिवनारायण सिंह, जगेसर सिंह,धनेस्वर सिंह,शिवलाल सिंह, राजकुमार सिंह, बीठल सिंह सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने मोहल्ले में बिजली पहुँचचाने का श्रेय प्रदेश के कैविनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम को देते हुए उनके प्रति आभार जताया है।
मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ सर्व नाई समाज ने बलरामपुर जिले के कुसमी कुमहार पारा निवासी सूर्य देव ठाकुर की पत्नी, बेटी एवं पुत्र की हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से बलरामपुर साप्ताहिक बाजार में एक दिवसीय प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
समाज के लोगों ने पुलिस के रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जैसे ही परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट मौखिक और लिखित रूप से दी थी, अगर उस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करता तो आज हमारे समाज में इतनी बड़ी क्षति नहीं होती। कहीं न कहीं यह स्पष्ट है कि पुलिस की उदासीनता के कारण आज हमारे सर्व नाई सेन समाज के तीन सदस्य नहीं रहे।
आगे आरोप लगाते कहा कि इस मामले मेंं पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई है तथा इस मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि एक व्यक्ति के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। पुलिस कुसमी के साप्ताहिक बाजार से लापता हुए मां, पुत्र और पुत्री कैसे बलरामपुर पहुंचे और किस हथियार से उनके ऊपर वार किया गया तथा उनके शरीर को इतनी जल्दी कंकाल के रूप में कैसे परिवर्तन हो गया,यह भी नहीं बता पा रही है। केवल जांच का आश्वासन दिया जा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को समाज के लोग एकत्रित हुए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
पांच मुख्य मांगे हैं-
परिस्थितियों से स्पष्ट है कि शासन प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही और यथा समय समुचित कार्यवाही न किए जाने के कारण यह हत्याकांड हुआ है,इसीलिए मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा राशि शासन द्वारा दिया जाए।
मृतकों के परिजन से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए,परिवार के 15 वर्ष की बच्ची कुमारी मधु ठाकुर की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किया जाए,कोई एक व्यक्ति अकेले एक साथ तीन लोगों की हत्या नहीं कर सकता और साक्ष्य को छिपाने तथा शव को दफन नहीं कर सकता। घटना में अन्य अपराधी शामिल होंगे,इसकी गहन छानबीन कर अन्य अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार की जाए तथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए।
इस मामले में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर ने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा 1 अक्टूबर को मौखिक सूचना पर यदि पुलिस कार्रवाई तो शायद यह हत्याकांड नहीं होता।
पुलिस की लापरवाही की वजह से हत्याकांड हुआ है। इस कारण उन संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। समाज के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।
बलरामपुर, 18 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्र ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,इसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। पुलिस टीम जांच में जुटी है।
बलरामपुर जिला मुख्यालय के मिशन स्कूल के नजदीक एक नाबालिग छात्र की लाश शेड के घर में लोहे के एंगल के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। छात्र मिशन स्कूल में पढ़ाई करता था और अपने रिश्तेदार के घर में रहता था। वह बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र का निवासी था।
इस मामले में बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि सुबह हमें सूचना मिली कि मिशन रोड पर शेड छप्पर के नीचे एक लडक़े का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है, वहीं पुलिस आत्महत्या या फिर हत्या, सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।