बलरामपुर

दो बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत, एक गंभीर
30-May-2025 9:51 PM
दो बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 30 मई। बलरामपुर जिला के बरियों थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बारियों चौकी क्षेत्र में सीधमा कल्याणपुर रोड में दो तेज रफ्तार बाईकों की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना में बाइक सवार तुलसी अगरिया पिता रसिया निवासी मधनेश्वरपुर और आनंद भुइयां पिता शालीम निवासी सीधमा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लालाबाबू पिता शिवभजन  निवासी भेडिय़ा रेवटी चौकी और कृष्णा पिता राजेश खलखो  निवासी मदनेश्वरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची बरियों पुलिस ने दोनों घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां से दोनों की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया।

 दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें लाला बाबू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं कृष्णा का उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 दुर्घटना के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इसके पीछे की मुख्य वजह हो सकती है।


अन्य पोस्ट