बलरामपुर

गाज से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, एक जख्मी
21-May-2025 10:08 PM
गाज से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, एक जख्मी

5 मवेशी और 12 बकरियों की भी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 21 मई। बुधवार की शाम को बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आकाशीय बिजली ने पांच मवेशियों और 12 बकरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया,जिसके कारण इनकी भी मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मझौली, जोगियानी, सुलसुली में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को एकाएक मौसम ने करवट बदली और तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और इसी बीच वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मझौली,जोगियानी और सुलसूली में  आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से ग्राम मझौली निवासी 11 वर्षीय दयाराम अगरिया और जोगियानी निवासी 30 वर्षीय श्रीराम पण्डो और 13 वर्षीय रोहित पण्डो की मौत हो गई। श्रीराम और रोहित दोनों पिता-पुत्र हैं, वहीं 4 मवेशियों और 12 बकरियों की भी मौत हो गई, साथ ही कई मवेशी घायल हुए हैं। इसके अलावा गोपालपुर में भी पेड़ के नीचे बंधे एक मवेशी पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

आंधी से तालाब में गिरा

 बालक, डूबने से मौत

तेज आंधी के हवा के कारण अंबिकापुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर में एक बालक तालाब में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब के मेढ़ पर बालक खेल रहा था, तभी तेज आंधी के कारण वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।


अन्य पोस्ट