बलरामपुर

एसडीएम को लिखा पत्र, कहा शिविर की सूचना ही नहीं दी गई थी
18-May-2025 10:30 PM
एसडीएम को लिखा पत्र, कहा शिविर की सूचना ही नहीं दी गई थी

समाधान शिविर में पुलिस विभाग का स्टॉल नहीं होने पर विधायक ने लगाई थी फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 मई। बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर में सुशासन तिहार के समाधान शिविर में पुलिस विभाग को निमंत्रण नहीं देने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। समाधान शिविर में पुलिस विभाग का स्टॉल नहीं लगने के मामले में विधायक ने पुलिस के अधिकारियों को फटकार लगाई थी, वहीं अब पुलिस ने इस मामले में एसडीएम को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इसकी सूचना ही नहीं दी गई थी।

          15 मई को सुशासन तिहार के तहत राजपुर नगर पंचायत के डेली सब्जी मार्केट के पास समाधान शिविर लगाया गया था। इस शिविर में सभी विभाग के स्टॉल तो मौजूद थे, लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी यहां मौजूद ही नहीं थे। समाधान शिविर में पुलिस विभाग की गैर मौजूदगी को लेकर सामरी विधायक ने काफी नाराजगी जाहिर किया था।

मामला आगे बढऩे के बाद अब पुलिस विभाग ने एसडीएम को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इस समाधान शिविर की जानकारी नगर पंचायत के द्वारा दी ही नहीं गई थी। उन्होंने एक पत्र भी एसडीएम को दिया है, जिसमें नगर पंचायत द्वारा जारी सूची में पुलिस विभाग का नाम है ही नहीं।

वहीं इस पूरे मामले में नगर पंचायत के सीएमओ ने कहा कि समाधान शिविर में पुलिस विभाग सहित सभी विभागों के लिए स्टॉल आवंटित था। मुझे पता चला कि पुलिस विभाग को सूचित नहीं हुआ था, इसको दिखवाता हूँ। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के बगल में ही थाना समाधान शिविर में सभी विभाग अपनी सहभागिता रखते हैं। उन्होंने कहा कि सबको सूचित किया था, लेकिन गलती कहां हुई, उसकी जांच कराई जाएगी।

वहीं इस मामले में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर बलरामपुर से तिथि पहले करने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद 22 मई को आयोजित होने वाले समाधान शिविर को 15 मई को आयोजित किया गया। 11 मई को इसकी सुचना मिलने के बाद चार दिवस के अंदर सभी विभागों को इसकी सूचना दी गई थी। समाधान शिविर में सभी विभागों को प्राप्त आवेदनो का निराकरण लोगों को बताया गया। किसी कारण पुलिस विभाग के पास सूचना नहीं पहुँचा होगा जिसके कारण पुलिस विभाग की उपस्थिति नहीं रही।

   ज्ञात हो कि वर्तमान में सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों से लेकर नागरीय क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। नगर पंचायत राजपुर में पूर्व में 22 मई को समाधान शिविर निर्धारित किया गया था, परंतु नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर से 22 मई से पहले कराने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद नगर पंचायत राजपुर में समाधान शिविर 22 मई की तिथि बदलकर 15 मई की गई थी।


अन्य पोस्ट