बलरामपुर

राजपुर के कोटागहना में समाधान शिविर, विधायक ने ली जानकारी
17-May-2025 11:13 PM
राजपुर के कोटागहना में समाधान शिविर, विधायक ने ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,17 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत आज जनपद पंचायत राजपुर के कोटागहना में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव,भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह,जनपद अध्यक्ष विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,सभापति व जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप मरावी की मौजूदगी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में शासन की विभिन्न योजना से जनसामान्य लाभान्वित हो रहे हंै। ग्रामीण स्टॉल का अवलोकन कर योजनाओ की जानकारी ले रहे है। साथ ही स्टॉल में बैठे अधिकारी कर्मचारी जनसामान्य से रूबरू होते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुन निराकरण कर रहे हैं।

इस दौरान राजपुर विकासखण्ड के ग्राम कोटागहना शिविर में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि शिविर में अधिकांश राजस्व मामला आया है. उन्होंने तहसीलदार से पूछा तो बताया कि सीमांकन का 9 आवेदन आए हैं जो 15 जून से पहले तक टीम गठित कर सीमांकन कर ली जायेगी। इसके अलावा राजस्व विभाग का बंटवारा के आवेदन आए थे उन्होंने बटवारा  में सहमति बनने पर सभी कार्यों को जल्द करने की बात कही है,सहमति नहीं बनने पर कोर्ट की परिक्रया होगी।

विद्युत विभाग का दो आवेदन आये जिसमें ट्रांसफार्मर खराब व लो वोल्टेज की समस्या की थी, उन्होंने दोनों मामले कोलेकर अधिकारियों को मौके पर पूछा तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक नहीं तो कल तक दोनों ट्रांसफार्मर लग जाएंगे। ट्रांसफार्मर लगने के बाद उन्होंने ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी देने की बात कही थी।

पेयजल समस्या को लेकर ठरकी गांव के लोगों ने शिकायत किया उन्होंने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर हो और लोगों को शुद्ध पेय जल मिल सके इसकी व्यवस्था बनाएं।

 शिविर में विधायक श्रीमती पैकरा के द्वारा 10 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को ई श्रम कार्ड, 05 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के 05 हितग्राहियों को चाबी, 05 महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

और सुशासन तिहार अन्तर्गत प्रथम चरण में प्राप्त मांग के 3306 और शिकायत के 62 आवेदनों पर की गई कार्यवाही एवं निराकरण के सम्बन्ध में समस्त विभाग प्रमुख के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया साथ ही शिविर स्थल पर कुल प्राप्त 271 मांग और 02 शिकायत के आवेदनों पर कार्यवाही कर किये गए निराकरण की जानकारी सम्बन्धित विभाग के द्वारा आवेदक को दिया गया।

इस अवसर में सीईओ अनिल कुमार तिवारी, राजपुर तहसीलदार पूनम रशमी तिग्गा, मंडल अध्यक्ष यदुवंशी यादव अनिल तिवारी सतीश सिंह मंडल महामंत्री संतोष तिवारी बबलू यादव संजय यादव, अनिल गुप्ता, मनोज बंसल, संतोष पांडे, नवकी जनपद सदस्य बसंती कौशिक, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जान थे।


अन्य पोस्ट