बलरामपुर

राजस्व विभाग का सबसे अधिक मामला, विधायक ने निराकरण के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत ग्राम पंचायत ककना के खेल मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के अंतिम चरण में जिले के राजपुर विकास खण्ड के ग्राम ककना स्कूल मैदान में 11 ग्राम पंचायत आरा, अमडीपारा, ककना, बरियों, सिधमा, मदनेश्वरपुर, अखोराखुर्द, बादा, बघिमा, भिलाईखुर्द घटगांव समाधान शिविर आयोजित हुआ। जिसके तहत प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए में ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों का समाधान कर जानकारी साझा की गई।
विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर ग्राम ककना में आयोजित शिविर में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, भाजपा जिला मंत्री मुकेश गुप्ता,बरियों मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल शामिल हुए। शिविर में ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके समस्याओं का निपटारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के शीघ्र निराकरण को लेकर आश्वस्त किया गया।
ककना में आयोजित समाधान शिविर में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने कहा कि राजस्व विभाग का सबसे अधिक मामला आया है उन्होंने मामले को जल्द से जल्द निराकरण हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया। ग्राम बघिमा के जवाहर का जमीन में पटवारी द्वारा जमीन बढ़ाकर नापने की शिकायत पर विधायक ने पटवारी को मंच पर बुलाया, परंतु पटवारी नहीं आई तो नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कँवर बोले-टीम बनाकर जांच करवाएंगे।
वहीं एक व्यक्ति का वन विभाग का मजदूरी भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक ने वन परिक्षेत्र अधिकारी से भुगतान के बारे में पूछने पर रेंजर ने बताया कि भुगतान की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर जा चुकी है। कुबेर ऐप के चालू होते ही भुगतान हो जाएगा।
ग्राम आखोराखुर्द के विष्णु पहाड़ी कोरवा का राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर विधायक ने फूड अफसर को तलब कर जबाब मांगा, जिस पर फूड विभाग के अधिकारी ने तत्काल बनाने की बात कही है।
समाधान शिविर में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों के प्रभारी को साफ सफाई एवं अस्पताल की अच्छी व्यवस्था रखने को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जनपद क्षेत्र में हुए सभी समाधान शिविर का सफल संचालन हेतु जनपद सीईओ अनिल कुमार तिवारी व नयाब तहसीलदार नरेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया।
समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड, किसान किताब, वन अधिकार पत्र, लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, राशनकार्ड एवं जैविक बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सदस्य अनार सिंह, धरमपाल जायसवाल, मुकेश गुप्ता,कमला प्रसाद सांडिल्य, अनिल तिवारी, सतीश सिंह,उदय यादव, सीईओ अनिल कुमार तिवारी, नायाब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कँवर,रेंजर महाजन साहू बीएमओ रामप्रसाद राम सुनील जायसवाल, प्यारेलाल जायसवाल सहित संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।