बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 मई। हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता का सीजन प्रारंभ हो गया गया। राजपुर समिति में शनिवार से पूजा-पाठ कर संग्राहकों का स्वागत करते हुए तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू की गई।
तेंदूपत्ता सीजन वर्ष 2025 के लिए खरीदी प्रारंभ हो गया है राजपुर में विभिन्न समिति द्वारा शनिवार से तेंदू पत्ता की खरीदी प्रारंभ किया गया है। राजपुर समिति के बघिमा, डकवा,चांची,चरगढ़, डीगनगर,ओकरा, पतरापारा, व अमदरी फड़ो में खरीदी की गई। तेंदूपत्ता संग्राहकों के उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य व यह जताने के लिए की आप मजदूर नही मालिक है कि भावना जगाने के लक्ष्य को लेकर फड़ो पर प्रबन्धक सुरेश सोनी के नेतृत्व में अपने सभी फड़ मुन्शी व फड़ अभिरक्षक साथी के साथ संग्राहकों का उनके फड़ो पर उन्हें गुलदस्ता, फूल माला देकर तिलक लगाकर व संग्राहकों के पैर पखारकर आत्मीयता के साथ जोडऩे का प्रयास किया गया। यह प्रकिया बलरामपुर जिले में पिछले 5 वर्षों से प्रबन्धक सुरेश सोनी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
प्रथम दिन खरीदी के इस कार्यक्रम में शिवनाथ गुप्ता,मुकेश, लक्ष्मण,बहादुर राम,फलसाय, विरचरन,ईश्वर,टी एस राम,फूलसुन्दरी, देवमुनि,भरत,अर्जुन यादव, बजरु, रामधनी राम ,पंकज दास, दीपक यादव,बरसाती मिंज सरिता यादव,श्यामपति, आशा टोप्पो, मुन्नी खलखो,रंजीता मिंज,अनिता लकड़ा,लीलावती जायसवाल, सुसेना टोप्पो, लीलावती सूर्यवंशी, राजेश खलखो,महादेव राम इत्यादि लोगो का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रबंधक सुरेश सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।