बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,30 मई। संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा बलरामपुर जिले के महेवा के युवक से मध्य प्रदेश की दो पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर जेल दाखिल किया।
30 मई को उडऩदस्ता टीम बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि महेवा निवासी राजेश प्रजापति अपने घर में मध्य प्रदेश की शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीम ने राजेश प्रजापति के घर पर दबिश दी।
घर की तलाशी लेने पर उसके घर के एक कमरे से मध्य प्रदेश की लेबल लगी अंग्रेजी शराब दो पेटी जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2 )36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
आज ही महेवा के ही संतोष प्रजापति के कब्जे से 20 पाव मध्य प्रदेश की शराब जब्त कर उसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 36 के तहत कार्रवाई की गई।