बलरामपुर

बारातियों से भरी बस खाई में, 3 मौतें
16-May-2025 11:26 AM
बारातियों से भरी बस खाई में, 3 मौतें

53 घायलों में 7 की हालत नाजुक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,15 मई। गुरुवार को बलरामपुर जिला के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला और एक बालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 53 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार के बीच राहत-बचाव कार्य देर तक जारी रहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बस शंकरगढ़ बेलकोना से बारातियों को लेकर झारखंड भंडारिया जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 यात्री सवार थे, जो शादी में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब 12.30 बजे, जब बस कंठी घाट के खतरनाक मोड़ पर पहुंची, चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार और रोने-बिलखने की आवाजों से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चांदो थाना पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

राहत-बचाव में जुटी टीमें, घायलों को अस्पताल पहुंचाया

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खाई में फंसे घायलों को निकालने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। एंबुलेंस और अन्य वाहनों के जरिए घायलों को तत्काल बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजा गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बस के परखच्चे उड़ गए, और कई यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

 

मृतकों की शिनाख्त

हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनकी पहचान ममेश बड़ा, महंती कुजूर और बनेशरा तिर्की के रूप में हुई है। मृतकों में एक नन्हा बालक और एक महिला शामिल हैं, जिससे उनके परिवारों में मातम पसर गया। शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक करीब 53 घायलों में से करीब 46 का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि करीब 7 की नाजुक हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया है।

कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों से मुलाकात की,उनके हालात की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर के साथ एसडीएम आनंद राम नेताम, पुलिस, प्रशासनिक अमला, और स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत कार्य में दिन-रात जुटी रहीं। कलेक्टर ने घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और हादसे की जांच के लिए भी निर्देश जारी किए।


अन्य पोस्ट