‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 जनवरी। विश्व जागृति मिशन भिलाई दुर्ग मंडल द्वारा सिविक सेंटर भिलाई में सुधांशु महाराज के आयोजित कार्यक्रम की जानकारी प्रेस वार्ता मे संदीप खेमका ने दी उन्होंने बतया की सुधांशु महाराज का गुरुवार 2 जनवरी को नगर आगमन हो रहा है। महाराज को राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त है। विश्व जागृति मिशन भिलाई दुर्ग मंडल द्वारा गुरुवार 2 जनवरी से 5 जनवरी तक चलने वाले चार दिवसीय शिव ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
दुर्ग जिले में कुम्हारी के समीप ग्राम परसदा में गुरुवर का एक विशाल आश्रम ब्रह्मलोक आश्रम निर्मित है। विशाल काय इस आश्रम में श्री कैलाश मानसरोवर शिखर का भव्य निर्माण कार्य किया जा रहा है।108 फीट ऊंचाई 160 फीट लंबाई एवं 100 फीट चौड़ाई के इस शिखर में 7 तालों का निर्माण किया जा रहा है। भूतल पर शिव परिवार बिराजेंगे, प्रथम तल पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे, द्वितीय तल पर नवदुर्गा माता बिराजेगी और सबसे ऊपरी तल पर मां वैष्णो देवी का दरबार सजाया जाएगा। शिखर के सामने मानसरोवर झील का निर्माण भी किया जावेगा। पूज्य सद्गुरु की अद्भुत परिकल्पना है कि इस पावन निर्माण के पूर्ण होने के बाद हम कैलाश मानसरोवर का प्रत्यक्ष अनुभव और आनंद प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान में सात चरण तक बनाया जा चुका है और चारों तरफ पहाड़ का निर्माण जारी है।
इस निर्माण कार्य की सहायता के उद्देश्य से ही आगामी 2 जनवरी से 5 जनवरी तक गुरुदेव भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में आ रहे हैं। गुरुवार 2 जनवरी को संध्याकालीन सत्र में शाम 5 बजे से और फिर तीन-चार और पांच जनवरी को प्रात: कालीन सत्र में सुबह 9 बजे से और संध्या कालीन सत्र में शाम 5 बजे से गुरुदेव अपने व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और सांसद सहित विशेषजनों शामिल होने जा रहे हैं।
प्रवचन स्थल पंडाल के समीप में ही प्रवचन पश्चात निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर जयंती स्टेडियम कार्यक्रम स्थल में समाप्त होगी। समिति द्वारा धर्म प्रेमी सज्जनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 जनवरी। नगर पंचायत नगरी के राजा बाड़ा दंतेश्वरी मंदिर से गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष में सतनामी सेना क्षेत्र नगरी सिहावा के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में जय सतनाम का जय घोष गुंज रहा था मानव-मानव एक समान का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर समाज ने सतनाम शोभायात्रा निकाली, जिनका स्वागत नगर के बजरंग चौक में पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा वरिष्ठ भाजपाई कमल डागा भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूपेंद्र साहू शहर अध्यक्ष राजा पवार ने गुरु घासीदास बाबा के तेल चित्र पर माथा टेका और समाज अध्यक्ष विष्णु टण्डन, हीराउ राम कोसरे, घनानंद सोनवानी, नंदलाल कश्यप, तेज प्रकाश भगत, रूप बसंत मिर्ची, रामजी, योगेन्द्र भट्ट, मनोहर, अरुण बंजारे, सुरेश लहरे, लखन मल्होत्रा, राम मल्होत्रा, दुर्गेश महेश्वरी, बीरेंद्र मल्होत्रा, अन्य समाजजनों को श्रीफल व तिलक लगाकर स्वागत किया वह समाजजनों को गुरु घासीदास बाबा जयंती महोत्सव की बधाई दी।
कर्मियों की पिटाई कर मोबाइल लूटे, 2 पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 1 जनवरी। भखारा के अंग्रेजी शराब दुकान में हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने खूब हंगामा किया। कर्मचारियों को मारने की धमकी देकर पिटाई की। मोबाइल लूटकर कुछ वाहनों को जलाया। तोडफ़ोड़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ चक्काजाम किया। मामले में पुलिस ने लूटपाट, आगजनी, मारपीट के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया और रिमांड पर भेजा है।
सेल्समैन प्रार्थी पोषण लाल साहू चारभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात 9.30 बजे भठेली के धनराज उर्फ बुग्गी, प्रणय निर्मलकर उर्फ टेरगू व उसके 5-6 साथियों ने डंडे, लोहे की राड लेकर शराब दुकान के पास पहुंचे। अपशब्द कहे और दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मोबाइल लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि युवक धनराज उर्फ बुग्गी ने अपशब्द कहे। शराब दुकान के मेन गेट को खोलकर अंदर घुसे और वीडियो बनाने की बात कहकर मारने की धमकी दी। सेल्समैन को हाथ-मुक्के से पीटा। बीच बचाव के लिए शराब दुकान के कर्मचारी हीराधर साहू, प्रवेश कुमार, संदीप चैवरे, अरूण कुमार, उमेश कुमार, जितेन्द्र निषाद आदि आए, तो सभी से लाठी, रॉड से पिटाई की। युवकों ने शराब दुकान के आसपास जो गाडिय़ां खड़ी थी, उसमें भी तोडफ़ोड़ की। तेजराम सतनामी के चारपहिया वाहन में भी आग लगा दी। संतराम के किराना दुकान में चोरी की। भेंडरवानी के राहगीर से लूटपाट हुई। यात्री बस को रोककर धमकाया। इस तरह रातभर भखारा में आतंक मचाते रहे।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची। 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा है। लूटपाट में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। टीआई ने बताया कि वारदात का मास्टर माइंड मुख्य सरगना व बुग्गी गैंग के सहयोगी भखारा-भठेली के बदमाश घटना कर फरार हो गए। आरोपी धनराज यादव, प्रणय निर्मलकर व अन्य 5-6 युवकों के खिलाफ धारा 115-2, 191-2, 296, 309-4, 331-6, 351-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 दिसंबर। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक 30 दिसंबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन आदि में मिले आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण व निर्माणाधीन आवासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने आवास पूर्ण नहीं करवाए हैं, उन पर कार्रवाई की जाए और निर्माण काम में तेजी लाएं। तीनों ब्लॉक में आवास के सिम्बॉल बनाने के निर्देश दिए।
पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूरा करने कहा। साथ ही कमार बसाहटों में सुकन्या समृद्धि योजना, महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वितों की जानकारी ली। इसके अलावा सिकलसेल, टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किए गए पौधरोपण की जानकारी ली। छात्रावासों के निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को छात्रावास का नियमित निरीक्षण करने चेताया। निरीक्षण के दौरान उन्हें छात्रावास के विद्यार्थियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, रिवीजन, होमवर्क, परीक्षा की तैयारियों की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों की स्थिति, स्कूलों में चलाए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, अमृत सरोवरों की स्थिति, स्वामित्व योजना, स्कूलों में गैस कनेक्शन प्रदाय करने आदि की समीक्षा बैठक में की।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कमार बसाहटों में कामों जा रहे कामों की जानकारी ली। लक्ष्य अनुरूप कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों को प्रशिक्षण देने कहा। श्रम विभाग द्वारा पंजीयन व नवीनीकरण और कृषि विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान आदि कार्ड कमार हितग्राहियों को बनाकर वितरित करने कहा।
खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला और राशनकार्ड बनाने, जनधन सुरक्षा बीमा योजना से छूटे हुए हितग्राहियों की सूची प्रदाय करने और कमार बसाहटों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी 31 दिसंबर। साल 2024 का आज अंतिम दिन है। इस साल को अलविदा कर नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो गया है। गंगरेल बांध में 2025 के पहले दिन एक जनवरी को भीड़ उमडऩे की संभावना है। गंगरेल प्रदेश का दूसरा बड़ा बांध और रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, गरियाबंद के बीच है, इसलिए लोगों के लिए पहली पसंद गंगरेल बांध होता है। भीड़ की संभावना, दुर्घटना रोकने यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट बनाया है। 7 जगह पार्किंग जोन निर्धारित किया। रायपुर, दुर्ग, नगरी, कांकेर, बालोद रूट से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने सोमवार को होटल, लॉज, रिसॉर्ट मालिक व प्रबंधकों की बैठक यातायात चौकी में ली। इसमें कोतवाली, रुद्री टीआई शामिल हुए। चेताया कि होटल, ढाबों पर शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन हुआ या परोसा गया, तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होगी। नशे में गाड़ी चलाने, नियम उल्लंघन पर सख्ती बरतेंगे। शांति भंग करने वालों को जेल भेजेंगे। इंटरसेप्शन वाहन, शक्ति टीम, चीता दल के माध्यम से सतत पेट्रोलिंग होगी।
गंगरेल में इन जगहों पर होगी गाडिय़ां पार्क
ट्रैफिक पुलिस ने 7 जगह पार्किंग पाइंट तय किए हैं। इनमें वर्कशॉप में चारपहिया अन्य वाहन पार्क होंगे। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में चारपहिया अन्य वाहन, ग्रीन एडवेंचर रिसॉर्ट बाइक पार्किंग, पुलिस चौकी के पीछे (शीतला मंदिर के पास) बाइक पार्किंग, मोटल जाने के सामने चारपहिया अन्य वाहन पार्किंग रहेगी। मानव वन के आगे ओपन एरिया में चारपहिया व अन्य वाहन, अंगोरमोती मंदिर के प्रवेश द्वार के पास खाली जगह चारपहिया व अन्य वाहनों की पार्किंग होगी।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मिलेगा रोमांच
गंगरेल बांध- पिकनिक मनाने के अलावा कई वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। वाटर स्कीइंग और जेटस्की शामिल है। यहां पहुंचने पर मनोरम दृश्य के दर्शन होंगे। यहां लग्जरी कॉटेज भी बने हुए हैं।
नरहरा जलप्रपात- यह सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। झरने के रूप में गिरने वाला जल आपका मन मोह लेगा। झरना के पास नरेश्वरी देवी का एक मंदिर है, जहां भक्त इसके प्राचीन जल में स्नान करने के बाद अनुष्ठान करते हैं।
मुरूमसिल्ली बांध- इस बांध का निर्माण साल 1914 में हुआ। यह एशिया का पहला सायफन बांध है। यह महानदी की सहायक नदी सिलयारी पर स्थित है। इस बांध की दीवारों पर कई तरह के शिल्प भी देखने को मिल जाएंगे। 100 साल बाद भी आज इस बांध की खूबसूरती जस की तस है।
सिहावा पहाड़- पहाडिय़ों पर आप खूबसूरत और सुंदर नजारों का दीदार कर सकते हैं। पहाड़ी की सडक़ें हरियाली, चट्टानी इलाकों और कई नज़ारों से भरे हैं। पहाडिय़ों में मार्ग के किनारे कई प्राचीन मंदिर और गुफाएं आपको दिख जाएंगे। यह पहाड़ आपके रोमांच को बनाए रखती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 दिसंबर। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। अब न्यूनतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शीतलहर जाने की संभावना जताई है। आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा। सुबह से शाम तक अधिकांश समय धूप खिली रही।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 60 डिग्री पूर्व और 34 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसका असर कम होने के कारण प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने की सम्भावना है। 31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। साथ ही प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है। 2 जनवरी तक, प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री तापमान में गिरावट संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से कुछ पैकेट में शीतलहर चल सकती है। सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 1 जनवरी से प्रात:काल हल्के से मध्यम कोहरा बनने की सम्भावना है।
हवा की दिशा बदलते ही बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि हवा की दिशा में हुए परिवर्तन के चलते ठंड में और इजाफा होने की संभावना है। नए साल की रात खासतौर पर सर्द होगी। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्टियों और कार्यक्रमों की तैयारियों के बीच आयोजकों को अलाव का भी इंतजाम करना पड़ेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी मंडल नगरी के बूथ क्रमांक 149 के बूथ अध्यक्ष विकास जैन के निवास स्थान में जिलाध्यक्ष प्रकाश बस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का 117 वे एपिसोड सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में संविधान को अपनी सरकार का मार्गदर्शक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले जनवरी में भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बड़े मौके का सम्मान करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय वापी अभियान बनाया है, जिसमें नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए अपनी वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, वरिष्ठ भाजपाई कमल डागा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, मंडल महामंत्री हृदय साहू, मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, सुरेश साहू, विकास जैन, प्रकाश सोनी, रमेश कश्यप उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी नगर पालिका निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे/आपत्तियां प्राप्त करना तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना मंगलवार 31 दिसम्बर 2024 से तय की गई है। इसी तरह दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख व समय 06 जनवरी 2025 सोमवार, अपरान्ह 3 बजे तथा दावे/आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख गुरूवार 9 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
इसी तरह प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 10 जनवरी 2025 तक तथा प्ररूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि शनिवार 11 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर तथा परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करना मंगलवार 14 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 दिसंबर। वन बंधु परिषद, फ्रेंड्स ऑफ ट्रायवल्स समिति रायपुर चैप्टर द्वारा नगरी के वनांचल के एकल विद्यालय गांव बोकराबेड़ा में एवं श्रृंगी ऋषि आश्रम वन यात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा का प्रथम विश्राम बजरंग चौक नगरी में हुआ, जहां एकल संच नगरी के साथियों ने छत्तीसगढ़ से कोने-कोने से पहुंचे सेवाभावी वन यात्रियों का स्वागत पुष्पवर्षा व तिलक लगा कर किया। एकल विद्यालय संच नगरी के ग्राम स्वराज प्रभारी महेंद्र नेताम, आरपी साहू व विमल मिश्रा ने बताया कि एकल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित बाल आनंद मेला, योग, श्लोक, नृत्य नाटिका के साथ संस्कार शिक्षा ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की कला इस बात को चरितार्थ कर रही थी कि संसाधन का अभाव प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकता। सभी वनयात्री बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ी और आदिवासी नृत्य पर झूम कर थिरके।
प्रकल्प प्रभारी अनिल डागा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, पवन कुमार कौशिक एक्स आर्मी, वीरेंद्र नाथ पंडित, महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया, उपाध्यक्ष अनीता खंडेलवाल, सचिव सरिता रेखानी व सदस्यों ने एकल विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्राम समिति के सदस्यों को अनेक विभिन्न उपहार दिये।
वन यात्रा को सफल बनाने नगरी एकल संच के प्रयाग बिसेन, डॉ. जीआर देवांगन, मोतीलाल दिवाकर, दिनेश्वरी नेताम, आराधना शुक्ला, प्रतिमा देवांगन, प्रेमलता नागवंशी, लक्ष्मी ठाकरे, चेलेश्वरी साहू, हेमलता साहू, हेमलता यादव, विनीता, भोजलाल सोरी, रवि दुबे, राजेश गोसाईं, अभिनव अवस्थी सहित बोकराबेड़ा के शिक्षक एकल आचार्यजन, संच नगरी के कार्यकर्ता साथ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 29 दिसंबर। धमतरी में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच ठंड कमजोर हो गई है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य के अंतर से 2 डिग्री अधिक रहा। रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी रात का न्यूनतम तापमान सामान्य के अंतर से 3.5 डिग्री ज्यादा है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 72 डिग्री पूर्व और 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने की सम्भावना है। प्रदेश में 29 दिसंबर को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।
2 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान में 6-8 डिग्री तापमान में गिरावट संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से कुछ पैकेट में शीतलहर चल सकती है।
30 दिसंबर से ठंड में हो सकती है वृद्धि
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 30 दिसंबर से एक बार फिर ठंड में वृद्धि होगी। ज्ञात हो कि इस बार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जिस तरह से सर्दी का असर महसूस होना था। अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। एकाएक पांच से छह डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना कम है। हालांकि नए साल के लिए मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी , 29 दिसंबर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीब रामभुवन कुशवाहा के घर शनिवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। उनके निवास स्थान गोकुलपुर वार्ड के कृदत्त कॉलोनी कर्मा चौक के पीछे अफसरों की टीम ने सीआरपीएफ के साथ दबिश दी। सुबह शुरू हुई कार्रवाई करीब देर-रात तक चली। बंद कमरे में घंटों जांच-पड़ताल की। बाहर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा में तैनात रही।
नकारी के मुताबिक ईडी की टीम कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर पहुंची। पूछताछ की। फिर प्रथम मंजिल के बंद कमरे का ताला तोडक़र टीम जांच शुरू की है। हफ्तेभर पहले ही रामभुवन कुशवाहा ने अपनी बेटी की शादी समारोह धमतरी के मराठा मंगल भवन में की थी। पूर्व मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए थे।
इधर, ईडी की टीम 2 कार में धमतरी पहुंची थी। एक इनोवा में सीआरपीएफ के 2 महिला कांस्टेबल के अलावा 5 जवान थे, जबकि दूसरी गाड़ी से ईडी के अफसर उतरे।
कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा, प्रदेश के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेहद करीबी हैं। कवासी लखमा के मंत्री कार्यकाल के दौरान रामभुवन कुशवाहा साथ-साथ रहते थे। ईडी की टीम रामभुवन के घर से कई जरूरी दस्तावेज लेकर वापस रवाना हुई है। ईडी की छापेमारी से धमतरी के कई कांग्रेसियों की धडक़न बढ़ गई है।
धमतरी, 27 दिसंबर। नगरीय निकाय आम चुनाव 2024-25 के तहत महापौर, अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय (व्यय लेखा संधारण) से संबंधित कार्यों को संपादित करने के लिए प्रत्येक नगर पालिका के लिए व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया जाना है। नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसरों से व्यय संपरीक्षक नियुक्ति के लिए प्रस्ताव प्राप्त है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन नम्रता गांधी ने निर्वाचन व्यय (लेखा संधारण और प्रस्तुति) के लिए लेखाधिकारी चंदन टंडन को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही अधिकारी, कर्मचारियों को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया। इनमें नगर पालिक निगम धमतरी के लिए लेखापाल संपत लाल पैकरा, नगर पंचायत मगरलोड के लिए सहायक ग्रेड 2 जितेन्द्र कुमार नेताम, नगर पंचायत नगरी के लिए लेखापाल बलकेश्वर दास सिन्हा, नगर पंचायत भखारा सहायक ग्रेड-1 धनेश कुमार साहू, नगर पंचायत आमदी के लिए लेखाधिकारी योगेश कुमार भोयर और नगर पंचायत कुरूद के लिए लेखापाल जीएस पोटाई को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया है।
महापौर व पालिका परिषद, नपं अध्यक्ष के पदों का आरक्षण अब 7 जनवरी को प्रदेश के नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए नगर निगम के महापौर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों का आरक्षण 7 जनवरी को होगा। पूर्व में यह 27 दिसंबर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण, नियम 1999 के प्रावधानों के तहत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण 27 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में सम्पादित किया जाना था, अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। 7 जनवरी 2025 को पूर्व नियत स्थल व समय पर सम्पादित की जाएगी। अत: कार्यवाही के अवलोकन के लिए इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।
धमतरी, 27 दिसंबर। एकलव्य खेल मैदान में आज स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया।
भारत सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया। इसके बाद धमतरी में आयोजित कार्यक्रम भी स्थगित हो गया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रस्तावित आगमन भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित होने का आदेश जारी हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा, रायपुर राजेश सिंह राणा ने जिले में सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया। कुरूद में स्थापित सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्व प्रथम पीएमश्री स्कूल में लगे 2.4 किवो. संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जहां स्कूल शिक्षिका से संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी चर्चा की गई। शिक्षिका द्वारा संयंत्र के सुचारू रूप से कार्यशील होने की जानकारी दी गई।
गाड़ाडीह में जल जीवन मिशन फेस-2 योजना अंतर्गत मेसर्स रेडसन सोलर रायपुर द्वारा स्थापित 1॥श्च/1200/10000द्यह्लह्म् ञ्जड्डठ्ठद्म/12रूह्लह्म् क्षमता के संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया किन्तु पाइपलाईन का कार्य अप्रारंभ है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा रायपुर श्री राणा द्वारा गाड़ाडीह में सौर सुजला योजना फेस-3 अंतर्गत हितग्राही रमन कुमार साहू के खेतों में स्थापित सोलर पंप 03॥श्च/ष्ठष्ट/स्ह्वड्ढ क्षमता का निरीक्षण किया गया है।
हितग्राही द्वारा सोलर पंप में लगे मोटर का उपयोग मोबाईल के माध्यम से अन्य शहरों या अन्य स्थल में ही रह कर सोलर पंप को बंद एवं चालू कर संयंत्र को सुचारू रूप संचालन किया जा रहा है, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा रायपुर श्री राणा द्वारा सभी किसानों को उपयोग करने के लिए जागरूक करने निर्देश दिये गए। साथ ही उक्त हितग्राही के गौठान में स्थापित 3 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें हितग्राही द्वारा जानकारी दी गई की उनके बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गोबर खाद का उपयोग कर कई प्रकार के फसलो में जैविक खाद के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जिससे उनके कमाई में इजाफा हुआ है। अवगत कराया गया कि बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गैस से 12 से 15 लोगों का भोजन प्रतिदिन तैयार किया जाता है, जिससे उसके एलपीजी गैस का बचत हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कुहकुहा में सौर सुजला योजना फेस-4 अंतर्गत शिवदयाल पटेल के घर मे स्थापित 03॥श्च/ष्ठष्ट/स्ह्वड्ढ क्षमता के सोलर पंप एवं 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसान द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर पंप व बायोगैस संयंत्र का उपयोग कर बिना अतिरिक्त लागत के उत्पादन किया जा रहा है एवं सब्जिया बाजार में विक्रय कर लाभ लिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने गया छात्र गुरुवार सुबह इंद्रावती में बह गया। समाचार लिखे जाने तक शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तक उसका पता नहीं चला है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।
जिस जगह नाबालिग डूबा है, वहां इंद्रावती नदी के पानी से ही जलप्रपात बना है। फिलहाल पानी का फ्लो कम है, लेकिन गहराई ज्यादा है। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक लापता छात्र धमतरी के जोरातराई सिलौटी निवासी यश कुमार अपने 13 दोस्तों के साथ गुरुवार सुबह 7 बजे पिकनिक मनाने दंतेवाड़ा जिले के बारसूर पहुंचा था। सातधार जाने का रास्ता 10 बजे सुबह खुलता है, लेकिन सभी 13 दोस्त बंद बैरियर को खोलकर सातधार जलप्रपात तक पहुंच गए। सेल्फी और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने लगे। तभी 13 वर्षीय छात्र नहाने झरना में उतर गया। कुछ दूर बहने के बाद डूब गया। गहराई की वजह से साथी नहीं उतरे।
इंद्रावती नदी में इस समय पानी का बहाव तेज नहीं है, पर गहराई अधिक होने से छात्र डूब गया। यश के डूबते ही उसके साथी पास स्थित सीआरपीएफ के कैंप पहुंचे। यहां पूरे मामले की जानकारी जवानों को दी। इसके बाद जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों को भी बुलाया गया। देर-शाम तक तलाशी ली, पर कुछ पता नहीं चल पाया।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि पानी में डूबे छात्र की तलाश जारी है। गोताखोरों की मदद ली गई। लापता छात्र के साथ आए लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। सिरसिदा निवासी 19 वर्षीय कार्तिकेय पटेल की धान चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या हुई। इसके बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें गांव के सामुदायिक भवन के पास दिनदहाड़े चप्पल, जूते, लाठी, डंडे से पिटाई हुई है। आधी रात कड़ाके की ठंड में क्रूरता पूर्वक बेहरमी से पीटा गया। वीडियो देखकर पटेल समाज आक्रोशित हंै।
26 दिसंबर को पदाधिकारी समेत समाजजन कलेक्टोरेट पहुंचे। अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एएसपी मणिशंकर चंद्रा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने की मांग रखी है।
कुरूद टीआई अरुण साहू ने बताया कि सिरसिदा में हुई मारपीट मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही। यदि कोई दोषी मिलता है, उसकी भी गिरफ्तारी होगी। एफआईआर कर जेल भेजा जाएगा।
इधर, अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, नरेश कौशल, अजीत पटेल, दिलीप पटेल आदि ने कहा कि धान चोरी के झूठे आरोप में कार्तिकेय पटेल को घर से उठाकर सामुदायिक भवन के पास कई लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा है। पिता बेबस होकर गिड़गिड़ाते रहे, पर किसी की नहीं सुनी गई। कुरूद पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी, लेकिन मदद नहीं मिली। इसमें कुरूद पुलिस की लापरवाही है। समय रहते पुलिस की सहायता मिल जाती, तो शायद युवक की जान बच जाती थी। मृतक कार्तिकेय परिवार का इकलौता बेटा था।
मारपीट में संलिप्त आरोपियों को कड़ी सजा देने, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री से किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 दिसंबर। स्टेट लेबल के पूर्व क्रिकेटर एवं वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने अपना जन्मदिन मैदान में खिलाडिय़ों के बीच मनाया। इसके पूर्व उन्होंने सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर जनसेवा की निरंतरता के लिए आशीर्वाद मांगा।
25 दिसंबर को नगर के प्रथम नागरिक तपन चंद्राकर ने जन्मदिन मनाने की शुरुआत घर से की। पार्षद पत्नी राखी चन्द्राकर ने आरती उतार स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के साथ उज्जवल राजनीतिक सफर की शुभकामनाएं दी। चण्डी मंदिर सहित नगर के विभिन्न आस्था केन्द्रों में मत्था टेक प्रार्थना की। तत्पश्चात अपने भाग्य विधाता मतदाताओं के बीच जाकर जगह जगह केक काट बुजुर्गों के पैर छुए और युवा साथियों को गले लगा कर बधाई स्वीकारी।
इसके बाद, दानीपारा,संजय नगर, पचारीपारा, ड़बरा पारा, अटल आवास, प्रियंका कॉलोनी आदि वार्डों में अपने समर्थकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सबसे आशीर्वाद लिया। शाम को खेल मैदान में साथी खिलाडिय़ों द्वारा आयोजित केक सेरेमनी में शामिल होकर अपने बर्थडे का बड़ा सा केक काटा, खिलाडिय़ों ने क्रिकेट बैट लहराकर बधाई दी। उन्होंने सभी की बधाई स्वीकारी और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फिर से जनादेश मिलने पर तनमन धन से जनसेवा करते रहने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष मुलाकात कर सुबह से रात तक नपं अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में तीन दिन पहले घटी अनहोनी घटना में जुड़वा मासूम भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। मन्नत मुराद से बरसों बाद एक साथ घर में दो चिराग रौशन हुए थे, वे भी इस हादसे में बुझ गए। परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक अजय चन्द्राकर को रो-रोकर माता-पिता ने आपबीती सुनाई। विधायक ने अपनी ओर से अनुग्रह राशि प्रदान करते हुए शासन से और मदद दिलवाने एवं जानलेवा कुएं का इंतजाम करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि सोमवार को कुरुद थाना अंर्तगत ग्राम कोकड़ी (खैरा) निवासी डोमेश साहू के दो जुड़वा बेटे होरीलाल एवं डोमन उम्र 6 वर्ष खेलते-खेलते घर के पास स्थित पुराने कुएं में डूबकर अकाल मौत का शिकार हो गये थे। घटना के दरमियान विधायक धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त होने के चलते गाँव नहीं पहुंच सके थे। गुरुवार सुबह ही शोक संतप्त परिवार से मिलने कोकड़ी पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की बात कहते हुए पूरी मदद का भरोसा दिलाया। परिजनों एवं ग्रामीणों से इस हादसे की वजह जानने के बाद श्री चन्द्राकर मौके से ही अनुविभागीय अधिकारी को इस जानलेवा कुएं का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू सहित गाँव के लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। हिन्दुस्तान में जागरुकता का आलम यह है कि दवा खरीदते समय भी अधिकांश लोग एक्सपायरी डेट और एमआरपी नहीं देखते, जेनेरिक दवा को लेकर भी लोगों में इसी तरह का भ्रम व्याप्त है, जबकि यह किसी भी ब्रांडेड कम्पनी की दवा से कम गुणकारी नहीं होती उक्त बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने जेनेरिक दवा केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कही।
गुरुवार को सिविल अस्पताल कुरुद परिसर में फीता काटकर जन औषधीय केन्द्र का शुभारंभ कर अपने संक्षिप्त उदबोधन में कुरुद विधायक ने बताया कि जेनेरिक दवा को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई गयी है, लेकिन हकीकत यह है कि कम दरों पर मिलने वाली यह दवा किसी भी ब्रांडेड दवा से कम नहीं होती।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री चन्द्राकर ने जन मानसिकता को समझाते हुए कहा कि भोजन करते समय हमारा ध्यान दाल के गुणों पर नहीं दाल में नमक के कम या ज्यादा होने पर रहता है। यही स्थिति जेनेरिक दवा को लेकर भी है, हर सस्ती चीज बेकार नहीं होती यह बात लोगों को समझनी होगी।
बुधवार को मंदिर दर्शन करने कुरुद आए स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल से हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसको लेकर यहाँ 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पद ओर प्रशासकीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। आर्कीटेक्ट एवं स्टीमेंट का काम प्रगति पर है। अस्पताल से लगी भूमि को हासिल करने प्रयास जारी है।
उन्होंने सिविल अस्पताल में जनसुविधा का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। बाद में बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत केन्द्र सरकार की योजना के तहत यहाँ जन औषधीय केन्द्र खोला गया है। जिसमें जन स्वास्थ्य और जीवन रक्षक दवा बाजार मूल्य से 50-70 फीसदी कम दाम पर मिलेंगी। सभी बिमारियों का इलाज जेनरिक दवा से सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता कृष्णकांत साहू, भोजराज चन्द्राकर, सीएमओ डॉ. यूएल कौशिक, जीवन दीप समिति के कमलनारायण देवांगन, गोकुल साहू, डॉ. प्रिया कंवर, डॉ. जेपी दीवान, डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. आसवन निषाद, रोहित पाण्डेय, धनसिंग ठाकुर, मनोज देवांगन, राजेन्द्र ओझा, दीपेश साहू सहित गणमान्य नागरिक एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 दिसंबर। देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करने वाले, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर 25 दिसम्बर को भाजपा गंगरेल मंडल के रुद्री के अटल चौक में माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, ऋषभ देवांगन के साथ मंडल अध्यक्ष ने अटल के जीवन मूल्यों और उनकी उपलब्धियों पर आधारित जीवनी पर अपने विचार कार्यकर्ताओं के बीच रखा।
मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन ने अटल के कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की शुरुआत अटल जी के साथ हुई। आज के शुभ अवसर पर हम सब अटल जी को देश में सुशासन स्थापित करने में उनके योगदान के लिए याद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार अभी हाल ही दूसरे साल में प्रवेश किया है। मुख्यमंत्री, अटल के बताए मार्ग पर चलते हुए कार्य कर रहे है, यही सुशासन दिवस का संकल्प है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक और अपने कार्यकाल तक अटल अनुकरणीय कार्य किए है। यह समय अटल जी के जन्मशताब्दी का वर्ष है, अटल लोकप्रिय जननायक के रूप में अटल थे और अटल रहेंगे। कार्यक्रम में आभार सरपंच अनिता यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, ऋषभ देवांगन, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, मंडल महामंत्री नरेश यादव, उपाध्यक्ष दीप लता ध्रुव, ग्राम पंचायत रुद्री सरपंच अनिता यादव, उप सरपंच प्रीतम साहू, जनपद सदस्य पिंकू साहू, रूपाली ध्रुव, चिराग आथा, मिथिलेश सिन्हा, पवित्रा दीवान, गोरखनाथ सिन्हा, दुष्यंत सिन्हा, धनेश्वरी साहू, मुकेश यादव समेत अन्य भाजपा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 दिसंबर। भारत माला सडक़ निर्माण का सामान चोरी केस में 3 आरोपी समेत कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है। डोकाल-कोटरवाही के बीच लोहे की छड़ चोरी हुई थी।
केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ने बालकिशन बाहेती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चैनेज क्रमांक 61-800 के पास कोटरवाही से डोकाल के बीच 22 दिसंबर की शाम सामान चोरी हुआ। चोरों के खिलाफ एफआईआर हुई। जांच शुरू की।
बनरौद तिराहे के पास एक बाइक में 3 लोग कुकरेल की ओर जाते दिखे। पूछताछ की तो लोहे की रॉड के टुकड़े चोरी कर भोयना के कबाड़ी के पास बेचना बताया। शिव कुमार सलाम (46), श्रवण सलाम (40) तथा भावसिंग नेताम (35) निवासी बेथवापथरा दुगली को हिरासत में लिया।
आरोपी शिव कुमार सलाम ने बताया कि चोरी की छड़ को भोयना कबाड़ी चन्द्रहास कोसरिया निवासी महंत घासीदास के पास बेचा है। उसके पास से चोरी का सामान जब्त हुआ। बाइक सीजी 19 बीएस-6706 भी बरामद की। चोरों आरोपियों को रिमांड पर भेजा है।
बैट-रॉड पकड़े कैमरे में कैद हुए 3 बदमाश, पुलिस खंगाल रही फुटेज
नगरी-सिहावा रोड पर नेकी की कुटिया के आसपास करीब 150 मीटर के दायरे में हुई। सडक़ में चलते 3 नकाबपोश चोर क्रिकेट बैट, रॉड पकड़े सीसीटीवी कैमरे में दिखे। चोरों ने 9 दुकानों के ताला तोड़े हैं। दुकान के अंदर लगे दरवाजे के शीशे को भी तोड़ दिए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को ढूंढ रही है। चोरों ने चौबे एंड संस दुकान से गल्ले से 20 हजार, श्री जी ब्रोकर्स से 50 हजार, उज्जवल ब्रोकर्स से 1.20 लाख, संगम ट्रेडर्स से 10 हजार, प्रभुदास किराना से करीब 70 हजार की चोरी की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वां जन्मदिवस मुनईकेरा, दुगली, कौहाबाहरा, कोलियारी पंचायत के अटल चौक में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, विशेष अतिथि महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा, शिवा नेताम सरपंच कौहाबाहरा, रामकुंवर मंडावी सरपंच दुगली, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी थे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश हित में किये उनके कार्यों को याद किया और बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की। उन्होंने सदैव विचारधारा को प्राथमिकता दी। महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए बताया कि जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए पहली बार देश में आदिवासी मंत्रालय बनाकर जनजाति वर्ग के लिए अलग से बजट पेश किया। पहली बार अंतिम छोर पर बसे लोगों के बारे में सोचा और गांव गांव तक प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण कराया। देश में सर्व शिक्षा अभियान चलाकर बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर जोर दिया। परमाणु परीक्षण सहित अनेक दूरगामी योजना प्रारंभ की। इस दौरान प्रेम सिंह मरकाम, बूथ अध्यक्ष भूषण मरकाम, आशाराम वट्टी, सदाराम यादव, शंभूनाथ टेकाम, गजेन्द्र तुमरेटी, श्यामाचरण मंडावी, अर्जुन नेताम उप सरपंच, जयसिंह सोरी, ज्वाला तुमरेटी, मोहितराम मरकाम, वीरेंद्र प्रताप सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। साधन सुविधा के बदौलत कोई भी सफल खिलाड़ी नहीं बन सकता, इसके लिए दिल में जज्बा, कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है। उक्त बातें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरष्कार वितरण करते हुए कही। अध्यक्षता कर रहे नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने विजयी टीम को बधाई देते हुए नगर में जुटाई गई खेल सुविधाओं की जानकारी दी।
टारनेडो क्रिकेट क्लब कुरूद के बैनर तले स्वर्गीय विनोद गोस्वामी स्मृति डबल विकेट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन एवं पुरष्कार वितरण समारोह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें रायपुर को हराकर 51000 रुपए प्रथम पुरस्कार जितने वाली दल्ली राजहरा, द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए इरफान बिलासपुर, तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए जीती जबलपुर की टीम को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अभिषेक जबलपुर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इरफान बिलासपुर, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण आयुष साहू मंदरौद, सर्वश्रेष्ठ हीटर का पुरस्कार ऐश्वर्य दल्लीराजहरा को दिया गया। इस मौके पर अंपायर, स्कोरर, कॉमेंटेटर, एवं कुछ पत्रकार बन्धुओं का भी सम्मान किया गया। 25 दिसंबर को 4 मैच खेले गए जिसमें दो सेमीफाइनल और एक तीसरे स्थान के लिए। फाइनल मैच दल्ली राजहरा और मुरली रायपुर के बीच खेला गया जिसमें दल्ली राजहरा ने 60 रन का लक्ष्य रायपुर के सामने रखा, पर रायपुर महज 33 रन बना सकी। समापन समारोह टारनेड़ो के वरिष्ठ खिलाड़ी नीरज चंद्राकर के प्रतिवेदन वाचन से प्रारंभ हुआ। संचालन हरिश देवांगन एवं आभार प्रदर्शन राजकुमार रात्रे ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर राजेंद्र नायडू, शिवप्रताप ठाकुर, पार्षद राखी तपन चंद्राकर,अदिति गोस्वामी, धीरज चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, आशीष शर्मा, पुष्कर गोस्वामी,असीम चंद्राकर, स्वर्णसिंग कलसी, नीलेश मिश्रा, सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, वीरेंद्र बैस, राघवेंद्र सोनी, जितेंद्र शर्मा, हरिशंकर सोनवानी सहित टारनेडो क्रिकेट क्लब क़े सदस्य एवं खेलप्रेमी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 दिसंबर। टारनेडो क्रिकेट क्लब कुरुद के तत्वावधान में 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित सफेद लेदर बॉल अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर करेंगे। राजकुमारी दीवान, निरंजन सिन्हा, मंजू साहू, राखी चंद्राकर, भानू चंद्राकर, आशीष शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं।
21 दिसम्बर से खेल मला मैदान में चल रहे डबल विकेट फटाफट क्रिकेट स्पर्धा में 24 दिसंबर को खेले गए मैच में जबलपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सभी लीग मैच में से एक-एक टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले दिन मुरली रायपुर की टीम, दूसरे दिन भी रायपुर, तीसरे दिन साहबान व ऐश्वर्या वाली दल्ली राजहरा की टीम और चौथे दिन कमल व अभिषेक के जबलपुर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।अब दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाना है। इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच के दिन व्यापारी संघ के नवल किशोर केला, रामकुमार सिन्हा, नवीन यादव, विकास चंद्राकर,संजू चैनवानी, रामप्यारे साहू, मनोज टंडन, कमल शर्मा को अतिथि बनाया गया था।
इस मैच के अम्पायर जगप्रीत और अमन तथा स्कोरर आर्यन थे। आयोजन से जुड़े मनोज त्रिपाठी, संजय धुर्व, वीरेंद्र बैस, हरीश देवांगन, पुष्कर गोस्वामी ने बताया कि मैच के दरमियान मैदान के चारों ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर सोनू अग्रवाल, लोकेश्वर ग्वाल, प्रमोद साहू, राघवेंद्र सोनी, राजकुमार रात्रे,देवव्रत साहू, नीलेश मिश्रा, असीम चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, स्वर्णसिंग कलसी, राजेश बजाज, टीआर सिन्हा, सुरेश वर्धयानी, चिरायु सिन्हा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
आत्मीय स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने समधी भोज लिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 25 दिसंबर। भारद्वाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित अमृतेश्वर महादेव मंदिर में जारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कुरुद में भव्य मंदिर बनवा कर चन्द्राकर परिवार ने बहुत ही अच्छा काम किया है। भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करें। इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने मुख्य द्वार पर सीएम को समधी साहब कहकर फूलों से स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें गले से लगा लिया।
मंगलवार को दिल्ली दौरे में होने की वजह से देर शाम कुरूद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारद्वाज परिवार द्वारा नव निर्मित अमृतेश्वर महादेव के भव्य मन्दिर का दर्शन किया।
काफी देर से प्रदेश प्रधान को सुनने बैठे प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि मंदिर बनाने के साथ साथ हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। बहुत सी ताकतें सनातनियों को तोडऩे एवं हिन्दू धर्म के प्रति दुष्प्रचार कर धर्मांतरण में लगी है। उनके निशाने में वनवासी सहित कुछ और समाज है।
उन्होंने त्रेता युग के हवाले से बताया कि जनजातीय समाज शुरू से ही प्रभु श्री राम का अनुयायी रहा है, हमारी पूजा पद्धति और जीवन शैली में सनातन धर्म का गहरा प्रभाव है। लेकिन बस्तर सहित वनांचलो में धर्मांतरण का विस्तार चिंता जनक है। जशपुर क्षेत्र में जूदेव परिवार द्वारा चलाए गए घर वापसी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सीएम बोले कि धर्मांतरण रोकने हमें पुरे प्रदेश में उसी तरह से काम करने की जरूरत है। उन्होंने अयोध्या दर्शन योजना के बारे में बताते हुए तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने का ऐलान किया।
अंत में मुख्यमंत्री ने अमृतेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शंकर के भोलेपन को दर्शाने भष्मासुर राक्षस का किस्सा सुनाया, जिसमें वरदान पाकर भष्मासुर भगवान् को ही भष्म करने की चाह रखने लगा। इस प्रसंग से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है।
इसके पूर्व विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रोटोकॉल की परवाह किये बिना मुख्यमंत्री यहाँ पहुंचे, इनकी इसी सहजता एवं सरलता का हर कोई कायल है।
श्री चन्द्राकर ने सीएम के साथ आए परसवानी निवासी टीकाराम कंवर से सभी का परिचय कराते हुए कहा कि गुरु भाई श्री कंवर पहले कुरुद निवासी थे, उनकी बेटी सीएम की बहू बनी है, इस नाते मुख्यमंत्री हमारे समधी महराज हुए। पहली बार घर आए समधी को हम भोजन कराये बिना जाने नहीं देंगे। लगे हाथ पूर्व मंत्री चन्द्राकर ने सीएम को एग्रीकल्चर कॉलेज का उद्घाटन करने का सार्वजनिक आमंत्रण दे दिया।
कुरुद के प्यार भरे दो आग्रह में से एक को फौरन स्वीकार करते हुए सीएम मंच से उठे और अपने समधियों संग भोजन के लिए चल दिए। तब राहत की सांस लेते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नेता,अधिकार, सुरक्षा दस्ता, मीडिया पर्सनों ने भारद्वाज परिवार के जैविक एवं वैचारिक परिजनों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इसके पूर्व दिन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रुप कुमारी चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, रोहित साहू,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भी मंदिर दर्शन कर यज्ञ आहुति में शामिल हुए। बिदा लेत समय पूर्व मंत्री एवं रायपुर सासंद ने कुरुद विधायक को मंत्री जी कहकर बधाई दी।
इस अवसर पर ईश्वर चन्द्राकर, प्रतिभा देवी, सौरभ चन्द्राकर, निरंजन सिन्हा, श्याम साहू, ज्योति चन्द्राकर,भीमदेव, गौकरण साहू, रविकांत चन्द्राकर, मालकराम साहू, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, कृष्णकांत साहू, थानेश्वर तारक, भूपेन्द्र चन्द्राकर, बजरंग अग्रवाल, राजेश पवार, जितेन्द्र चन्द्राकर,नरेश अग्रवाल, पंकज नायडू, जितेन्द्र अग्रवाल,विश्वनाथ चन्द्राकर, प्रभात बैस,प्रसन्न नायडू, हरख जैन, लोकेश साहू, प्रकाश चैनवानी, कामता साहू, कमलेश रेड्डी, खिल्लु देवांगन, थानेश्वर साहू, कमलेश,भोजराज, संजय, सुनील चन्द्राकर, भुखन सेन आदि उपस्थित थे।