छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। शिवनाथ नदी के तट पर बसे मोहारा वार्ड की महिला पार्षद ने पेयजल की समस्या को दूर नहीं करने से नाराज होकर पति संग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। पार्षद सरिता प्रजापति द्वारा पति अवधेश प्रजापति के संग शुरू किए गए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने समर्थन दिया है।
पार्षद पति का कहना है कि जिस वार्ड के जरिये समूचे शहर को पेयजल की आपूर्ति होती है, वहीं वार्ड सालों से पानी की समस्या का सामना कर रह है। स्थानीय वार्डवासियों के समर्थन से पार्षद के पति ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने से पहले प्रशासन को सूचित कर दिया था। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के संबंध में पार्षद पति ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से निगम के अफसरों द्वारा वार्ड की मूलभूत समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है। निगम आयुक्त भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।
ज्ञात हो कि मोहारा वार्ड जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है। ऐसे में यह वार्ड पेयजल समस्या से जूझ रहा है। पार्षद पति ने प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का ऐलान किया था। भूख हड़ताल को समर्थन देने पार्षद विनय झा, शरद पटेल समेत अन्य लोग पहुंचे।
छग कर्मचारी संघ के आह्वान पर शिक्षक, स्वास्थ्य और अन्य महकमे के कर्मी एकजुट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। केंद्र के समान डीए और एरियर्स बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को जिले के सैकड़ों कर्मचारी एक दिनी हड़ताल पर रहे।
बड़ी तादाद में हड़ताल में शामिल होकर कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय दिया। फेडरेशन का आरोप है कि लंबे समय से कर्मचारियों के डीए में वृद्धि नहीं की गई है और एरियर्स भी नहीं दिया गया है। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने स्थित फ्लाई ओवर के नीचे आज फेडरेशन द्वारा हड़ताल किया गया। फेडरेशन का दावा है कि मोदी की गारंटी भाजपा के घोषणा पत्र में तैयार किया गया था। जिसमें केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एरियर्स सहित एक जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत वृद्धि के साथ व 50 प्रतिशत डीए स्वीकृत करने का उल्लेख किया गया था। राज्य में सत्तासीन होने के बाद से अब तक कर्मचारियों की मांगों का अनसुना किया गया। सरकार के रवैये के खिलाफ फेडरेशन से जुड़े 110 संगठनों ने आज हड़ताल का रूख किया। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, राजस्व समेत अन्य महकमे के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इधर हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। जिला कार्यालय के सामने हड़ताल के दौरान सतीश ब्यौहरे, संदीप तिवारी, पीआर झाडे समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे।
हड़ताल के चलते परीक्षा स्थगित
इधर हड़ताल के चलते तिमाही परीक्षा पर भी इसका असर साफ नजर आया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को स्कूलों में आयोजित तिमाही की परीक्षा को स्थगित कर आगामी दिनों कर दिया गया है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी जुटे विद्यार्थियों ने तय समय पर स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूलों में हड़ताल के चलते उनकी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि कल शनिवार को प्रस्तावित परीक्षा निर्धारित समय और विषय की होगी। हालांकि आज शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने से परीक्षार्थियों को उक्त विषय की परीक्षा के लिए और समय मिल गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। कांग्रेस शासनकाल में हुए ढाई हजार करोड़ के आबकारी घोटाले में एसीबी ईओडब्लू 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। इस दौरान चारो आरोपी कोर्ट में मौजूद थे।
इन्हें, घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के पिता के नाम धनेली स्थित फार्म हाउस से तीन महीने जून में पहले गिरफ्तार किया गया था। जहां इन लोगों ने घोटाले के लिए इस्तेमाल हजारों डुप्लीकेट (नकली) होलोग्राम को खेत में कड़ा कर छिपाने का आरोप है।
इनमें दिलीप पांडे,अनुराग दिवेदी,अमित सिंह और दीपक द्वारी शामिल हैं। एसीबी/ईओडब्ल्यू विशेष कोर्ट में चालान जमा करेगा। ईओडब्लू ने 2000 पन्नों की 32 नस्तियां और सबूतों के साथ चालान तैयार किया है। इसमें ब्रोकरेज अमाउंट नाम का एक नया तथ्य सामने आया है। यह ब्रोकरेज कौन किसको दे रहा था यह चालान की कॉपी मिलने पर ही पता चल सकेगा।
इधर इस मामले में एसीबी छत्तीसगढ़ ने कल एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के पूर्व उत्पाद (आबकारी)आयुक्त विनय चौबे (आईएएस) उपायुक्त गजेंद्र सिंह के विरूद्ध भी मामला दर्ज किया है। इस मामले में एसीबी ईओडब्लू सूत्रों ने बताया कि इन दोनो पर, छत्तीसगढ़ में बनी नकली होलोग्राम से पैक शराब को झारखण्ड में बेचने का आरोप है।
झारखण्ड में शराब बेचने इन दोनों ने ही छत्तीसगढ के सिंडीकेट को साथ मिलकर कारोबार किया। वर्ष 2022 में मामला दर्ज जांच के दौरान ईडी को एक डायरी मिली थी जिसमें छत्तीसगढ़ की शराब नीति को झारखंड में इंप्लीमेंट करने का खुलासा किया गया था । विनय चौबे, उस वक्त सीएम हेमंत सोरेन के प्रमुख सचिव के साथ आबकारी सचिव भी रहे। और अभी पंचायत ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
ईओडब्लू रायपुर के इंस्पेक्टर ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास सिंह के बयान पर पहले मामले की जांच की और फिर मामला दर्ज किया है। विकास सिंह ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट पर आरोप लगाया है कि शराब घोटाला करके छत्तीसगढ़ सरकार को अरबों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है।
आरोपों में यह भी कहा गया है कि इसी सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड की आबकारी नीति को बदलवाया और सरकार के राजस्व को छति पहुंचायी है. आरोपों में यह भी कहा गया है कि दोनों राज्यों के अधिकारियों ने मिल कर मैन पावर सप्लाई में भी घोटाला गया है। आरोपों के मुताबिक, दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच वर्ष 2021 के दिसंबर से लेकर जनवरी 2022 कई बैठकें हुई हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल 2023 में शराब घोटाले को लेकर आईएएस विनय चौबे और कर्ण सत्यार्थी ने ईडी के रायपुर कार्यालय में 04 /24 केस में अपना बयान दर्ज कराया था।
नितिन नबीन बोले
कांग्रेस शासनकाल में इस घोटाले पर छत्तीसगढ़, और झारखंड के किसी भी नेता-पूर्व मंत्री का नाम लिए बगैर भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने एक बड़ा बयान दिया। ठाकरे परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए झारखंड शराब घोटाले पर कहा कि गुरूजी गए थे शिष्य को समझाने, वो गुरूजी अब जेल के रास्ते में हैं। तो शिष्य भी जेल के रास्ते जाएंगे।
यह लिखा है डायरी में
झारखंड में भी हुए शराब घोटाले की साजिश रायपुर में रची गई थी।छग की तर्ज पर झारखंड में भी शराब नीतियों को बदलकर बड़ा घोटाला किया गया था।छग से ही नकली होलोग्राम पर शराब की सप्लाई दोनो राज्यो में होती थी।
एफआईआर के मुताबिक ईओडब्लू की जांच में मिली डायरी मिली। इसमे झारखण्ड में छ.ग. के समान शराब की अवैध बिकी कराने के लिए कुछ करना होगा यह डायरी में लेख किया गया है।जैसे-पुलिस और एक्साईज दोनों का सपोर्ट आवश्यक होगा, किसी एक ग्रुप को हमारे तरफ लाना होगा, हरियाणा और पंजाब के शराब को नियंत्रित करना होगा और बसंत सोरेन और जोगिन्दर तिवारी हमारे मुख्य शत्रु होंगे। उपरोक्त आपराधिक षडय़ंत्र रायपुर में ही रचा गया था।अरूणपति त्रिपाठी ने झारखण्ड सरकार से 1.25 करोड़ रूपये कंसल्टेंसी फीस) भी प्राप्त किया था। झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और झारखण्ड आबकारी विभाग के तत्कालीन सचिव एवं जे.एस.बी.सी.एल. के एम.डी. विनय कुमार चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों समेत छतीसगढ़ के पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा,पूर्व आईटीएस अफसर अरूणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर*, अरविंद सिंह,मेसर्स सुमीत फैसलिटीस के संचालक, विधु गुप्ता समेत मैन पॉवर सप्लाई एवं मदिरा सप्लाई करने वाली, एजेंसियां एवं अन्य के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की ।
कलेक्टर ने ली समितियों की बैठक, समितियों ने डीजे संचालन नहीं करने का लिया निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने क्वांर नवरात्रि पर्व के संबंध में दुर्गा उत्सव समितियों की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे। बैठक में सभी दुर्गा उत्सव समितियों ने स्वत: डीजे का संचालन मूर्ति स्थापना, गरबा, विसर्जन सहित नवरात्रि पर्व के दौरान अन्य आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। समितियों ने पारंपरिक तरीके से नवरात्रि पर्व मनाने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर अग्रवाल ने समितियों द्वारा डीजे का उपयोग नहीं करने के निर्णय का स्वागत किया और अच्छे माहौल एवं वातावरण में नवरात्रि पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व में समितियों द्वारा डीजे नहीं बजाने का यह निर्णय बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम होते रहे और लोगों को भी तकलीफ नहीं हो यह ध्यान रखें, जिससे व्यवस्थाएं अच्छी बनी रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि संस्कारधानी का नाम एक-दो साल से नहीं बना है, बल्कि यह बहुत पुराना है। 100 साल पहले संस्कारधानी नाम पड़ा है। पूर्वजों ने जो मेहनत, सोच और समझकर जो इस शहर में शुरूआत की है। जिसके कारण इस शहर का नाम संस्कारधानी पड़ा है। शहर में अभी भी कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और सभी मिलजुलकर आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के समय बहुत सारी समितियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के 9 दिन आयोजन होता है और साथ में गरबा एवं विसर्जन का भी आयोजन होता है, उसे धार्मिक तरीके से और बहुत अच्छे वातावरण में सभी के सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आयोजन सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने पृथक-पृथक अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दुर्गा उत्सव समितियों से कहा कि ऐसा कार्य करें, जिससे अन्य लोगों को तकलीफ एवं दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरबा के लिए साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप रात्रि 10 बजे तक कर सकते हैं। शहर में गरबा के आयोजन के देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि डीजे साउंड सिस्टम की तेज आवाज से बच्चे, बुजुर्ग, बीमार व्यक्तियों, प्रसूति माताओं के स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव होता है। उन्होंने निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही साउंड सिस्टम संचालित करने कहा। उन्होंने गरबा को धार्मिक और सामाजिक तरीके से आयोजन करने कहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, राजनांदगांव शहर के थाना प्रभारी सहित दुर्गा उत्सव समिति के शारदा तिवारी, सूरज बुद्धदेव, न्यू सिविल लाईन दुर्गा उत्सव समिति, श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति दुर्गा चौक, नवयुवक दुर्गात्सव समिति चांदनी चौक चिखली, संस्कारधानी गरबा उत्सव शिवनाथ वाटिका, सिंधु गरबा उत्सव समिति, कृष्ण दुर्गा उत्सव समिति, श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, श्री लोहाणा महाजन, श्री पाटीदार समाज, श्री गंज मंडी दुर्गात्सव समिति, लॉयन क्लब राजनांदगांव, 18 एकड़ पुराना पुलिस लाईन दुर्गा उत्सव समिति एवं अन्य दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित दैनिक उपभोग की वस्तुओं तथा खाद्य सामग्री का ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित दैनिक उपभोग की वस्तुओं तथा खाद्य सामग्री का ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के संबंध में चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू उपस्थित थी। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत जिले में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के दैनिक उपभोग की वस्तुओं तथा खाद्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। कार्यशाला में जिले अंतर्गत समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को स्थायी रूप से बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के संबंध में बताया गया। कार्यशाला में लगभग 150 प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला में राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले अंतर्गत विकासखंडों से स्वसहायता समूह की लगभग 80 महिलाओं ने 100 से भी अधिक उत्पादों जैसे अचार, पापड़, बड़ी, मशरूम, अगरबत्ती, मसाला, फिनाईल, डिटर्जेंट पाऊडर, बैग आदि के साथ उपस्थित हुई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित रेडक्रास सोसायटी से विद्या सागोंडे के नाम से पति रितेश सागोंडे को किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के लिए 1 लाख 43 हजार रुपएए का चेक श्रीराम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के नाम से एवं 7 हजार रुपए का चेक विद्या सागोंडे के नाम से द्वितीय किस्त के रूप में प्रदान किया। कलेक्टर अग्रवाल ने मरीज के पति रितेश सागोंडे को राशि 20 हजार रुपए का चेक जिले में संचालित रेडक्रास सोसाईटी से दस्तावेज तैयार किए जाने हेतु अग्रीम राशि प्रदाय किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय अग्रिम राशि 20 हजार रुपए की मदद से मरीज के पति रितेश सागोंडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार कर लिया गया है।
विद्या सांगोडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने के संबंध में शासन से आग्रह किया गया था। कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर डॉ. संदीप दवे से किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। अस्पताल संचालक श्रीराम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के संबंध में 1 लाख 50 हजार रुपए का इंस्टीमेंट प्रदाय किया गया है।
अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर ने बताया कि मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जांच पूर्ण होने के बाद जॉच रिपोर्ट के आधार पर विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट की अग्रिम प्रक्रिया डॉक्टर श्रीराम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा, जिला प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। पुलिस लाईन 18 एकड स्थित एसएलआरएम सेन्टर का बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के साथ निरीक्षण कर सेन्टर की गतिविधियों के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता से जानकारी लेकर स्वच्छता दीदीयों से रूबरू हुए।
कलेक्टर अग्रवाल ने एसएल आरएम सेन्टर का निरीक्षण कर सेन्टर सुपरवाईजर एवं स्वच्छता दीदीयों से रूबरू होकर सेन्टर की गतिविधियों में घर-घर कचरा संग्रहण की जानकारी के साथ कचरा संग्रहण के घरों की संख्या, यूजर चार्ज की वसूली, सेंटर में कचरा पृथककरण एवं खाद बनाने की स्थिति के बारे में पूछा। सेंटर सुपरवाईजर ने जानकारी दी कि इस सेंटर में दो वार्ड 18 व 19 नंबर वार्ड का कचरा संग्रहण किया जाता है। जिसमें लगभग 15 सौ घर है। जिससे प्रतिदिन कचरा संग्रहण स्वच्छता दीदीयों द्वारा किया जाता है। गीला कचरा को कम्पोस्ट पीठ में डालकर खाद बनाया जाता है तथा सूखा कचरा झिल्ली, पन्नी पु_ा, प्लास्टिक आदि का बंडल बनाकर रखा जाता है और उसे माह में बेचा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। भाजपा एवं जनसंघ के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर बुधवार को प्रत्येक बूथ में 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करके भाजपा नेता प्रत्येक बूथों पर एकत्रित हुए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई।
इसी कड़ी में जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह बूथ नंबर 51 एवं 52 में सदस्यता अभियान के तहत पं. दीनदयाल की जयंती मनार्ई। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल ने कहा कि सुविधाओं में पलकर सफलताओं को चूमना बहुत सरल होता है, परंतु विपरीत स्थिति में संघर्ष करते सफलता को प्राप्त करने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को जयपुर के निकट ग्राम धनक्या में अपने नाना चुन्नीलाल शुक्ला के घर हुआ। श्री अग्रवाल ने बताया कि संघ से जोडऩे के बाद दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे देश की स्थिति को अंत्योदय के सिद्धांत पर चलने को मजबूर कर दिया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय सिद्धांत ही कार्य कर रहा है।
डिजिटल माध्यम से बनाए सैकड़ों सदस्य
बूथ नंबर 51 एवं 52 में सैकड़ों सदस्यों ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सदस्य बने एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर ने भी भाजपा की नीति एवं देश की व्यवस्था में भाजपा की उपयोगिता पर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके बाद कई युवाओं ने सदस्य बनाने की जवाबदारी भी ली। मीडिया सेल के अनुसार बूथ नंबर 51 एवं 52 में लगाए गए सदस्यता पंडाल में वार्डवासियों की अच्छी उपस्थिति देखी गई। इस दौरान राजेश यादव, मुन्ना नशीले, रवि सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे।
राजनांदगांव, 27 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विनोद कुमार टेम्बुकर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, सचिव उच्च शिक्षा विभाग प्रसन्ना आर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का आयोजन प्रथम वाहिनी, छसबल, सेक्टर-6, भिलाई में किया जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में 23 सितंबर को मुख्य अतिथि गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की।
समारोह में संपूर्ण भारत से एक हजार से अधिक पुलिस विभाग के प्रतिभागी शामिल हुए। समारोह में आईबी ग्रुप अजीज मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अंजुम अल्वी एवं डॉ. निखिल राव सेलार मानव संसाधन विभाग से उपस्थित रहे।
संस्कारधानी गरबा ग्रुप ने कलेक्टर को दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। शहर में आयोजित होने वाले शिवनाथ वाटिका गरबा उत्सव 2024 के आयोजकों, संस्कारधानी गरबा ग्रुप ने नवरात्रि पर्व के गरबा उत्सव में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उत्सव धार्मिक परंपराओं और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाएगा।
संस्कारधानी गरबा ग्रुप के पदाधिकारी अवंत अग्रवाल और राहुल चोपड़ा ने बताया कि नवरात्रि पर्व हमारी आस्था का केन्द्र है। जिसमें गरबा के साथ मातारानी की पूजा, ज्योत और जंवारा की स्थापना की जाती है। उत्सव के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, गिफ्ट वाउचर और मूवी टिकट जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष कांत अग्रवाल ने बताया कि इस बार गरबा के आयोजन में सुमधुर भजन और लोक गुजराती गीतों पारंपरिक का ही इस्तेमाल होगा और प्रशाशन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते डीजे रहित गरबा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। रक्तदान मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है, इससे जरूरतमंद मरीजों के प्राणों की रक्षा होती है और लोगों में जनसेवा की भावना जागृत होती है। उक्ताशय के विचार पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने ग्राम नागलदाह में आयोजित रक्तदान सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि सेवाभावी संस्था उदयाचल परिवार एवं लायंस क्लब राजनांदगंाव सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम नागलदाह में किया गया था।
आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जैन, अध्यक्ष उदयाचल परिवार राजेन्द्र बाफना, गणमान्य अतिथिगण उत्तमचंद बैद, एडव्होकेट शारदा तिवारी, तरनदीप सिंग अरोरा, राजकुमार शर्मा, शोभा चौरसिया, सुदामा मोटलानी, सतीश नादम, सरपंच कोहकराम वर्मा उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर में दंत रोग निदानए नेत्र जांच, जनरल स्वास्थ्य चेकअप एवं औषधि वितरण का कार्य भी किया गया। शिविर में रक्तवीरों द्वारा रक्तदान कर 65 यूनिट रक्त संकलित किया गया और 500 मरीजों की जांच कर चश्मा एवं औषधि वितरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शिविर में उत्कृष्ट सेवा देने वाले डॉ. चेष्टा साहू, डॉ. गिरीश श्रीवास्तव,डॉ. चेतन साहू एवं रक्तवीर नागेश यदु को 51वीं बार रक्तदान हेतु अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों के अलावा विद्यार्थी एवं समाजिक संस्था स्वस्फूर्त होकर जुड़ रहे हैं और स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता को चरितार्थ करने स्वच्छता अभियान में सहभागी बन स्वच्छता अपनाने शपथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर की सेवाभावी संस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारियों ने निगम द्वारा मां पाताल भैरवी मंदिर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़ मंदिर परिसर में साफ-सफाई की। बुधवार को मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर के स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई कर झिल्ली-पन्नी व कचरा उठाया।
समिति के अध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के प्रणेता महात्मा गांधी थे, उन्हीं की याद में उनकी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोग स्वस्फूर्त होकर जुड़ रहे हैं और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है। हमारी संस्था सार्वजनिक स्थलों, तालाबों के किनारे, उद्यानों में सफाई अभियान चलाती है। उन्होंने सभी को स्वच्छता अभियान से जुडऩे का आग्रह किया।
श्रमदान में आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩा एवं उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ नहीं हो सकता और न ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घर व प्रतिष्ठान के आसपास साफ -सफाई रखे, कचरा डस्टबिन में डाले, सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रखे, कचरा नाली में न डाले एवं अपने शहर को स्वच्छ व साफ रखने स्वच्छता अभियान से जुड़े और लोगों को भी जोड़े।
स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षक गतिविधि के संयोजक निकुंज सिंघल सहित पदाधिकारी सूरज गुप्ता, विनय साहू, राकेश साहू, मनीष यादव, सौरभ खंडेलवाल, सागर अग्रवाल, मौसमी शर्मा, ममता शर्मा, शिव वर्मा, गगन आईच, यूके रामटेके तथा सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। सर्व सिंधी समाज द्वारा पीडब्ल्यूडी में नवपदस्थ कार्यपालन अभियंता पदमन दीवान के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नाम कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया।
समाज के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी एवं ब्रह्मानंद बजाज ने बताया कि हिट एंड रन मामले में 23 मई 2022 को तात्कालिक एसडीओ पदमन सिंग दीवान द्वारा लापरवाही एवं नशे में धुत होकर अपनी बोलेरो वाहन से समाज के अनिल चौथवानी के सुपुत्र यश चौथवानी को जबर्दस्त ठोकर मारी, जो उनकी मृत्यु का कारण बनी। घटनास्थल पर 30 मिनट तक यश की मौत का तमाशा देखने वाले उक्त दीवान के खिलाफ नगर के आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च एवं अन्य कई प्रकार से विरोध दर्ज कराया था। ऐसे गंभीर मामले के दोषी व्यक्ति जिसके खिलाफ केस नंबर 84/2022 धारा 304 आईपीसी के तहत अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) में मामला विचाराधीन है, ऐसे गंभीर आरोपी को पदोन्नति करते कार्यपालन अभियंता बनाए जाने पर समाज एवं नगर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन के माध्यम से सिंधी समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, विजय गंगवानी, रूपचंद भीमनानी, अमर लालवानी, रवि बोधानी, अनिल चौथवानी एवं राजा माखीजा ने मांग कि है कि उक्त कार्यपालन अभियंता को तत्काल ही यहां से हटाया जाए और उक्त प्रकरण के निराकरण तक किसी भी सक्रिय पद पर न रखा जाए अन्यथा समाज एवं नगर की जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के ग्राम मुरारटोला पटवारी हल्का नंबर 04 के तत्कालिक पटवारी हेमंत ठाकुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय औंधी तहसील कार्यालय निर्धारित किया गया है।
उक्त कार्रवाई आवेदक बृजभूषण देशमुख निवासी ग्राम मोहला ने संजय मिश्रा द्वारा आवेदक की ग्राम मुरारटोला पटवारी हल्का नंबर 04 में स्थित 15 एकड़ भूमि का फर्जी तरीके से बिक्री करने तथा सरकारी राजस्व पोर्टल में छेडख़ानी कर नाम परिवर्तन किए जाने के संबंध में जांच किए जाने की मांग किए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला, तहसीलदार मोहला एवं अंबागढ़ चौकी द्वारा संयुक्त जांच किया गया है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम मुरारटोला पटवारी हल्का नंबर 04 की भूमि को फर्जी तरीके से दस्तावेज कूटरचित कर विक्रय किए जाने एवं राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ किए जाने में प्रथम दृष्टया संलिप्ता पाई गई है। उक्त कृत्य में तात्कालिक पटवारी हेमंत ठाकुर की भूमिका संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
महिला समूह व खिलाडिय़ों ने दिया स्वच्छता का संदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा के लिए 10 दिनों से निगम सीमाक्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर अपने स्वभाव में स्वच्छता लाने अपील की जा रही है। स्वच्छता अभियान में गलियों, सडक़ों की सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, उद्यान, मुक्तिधाम, तालाब तथा चौक-चौराहों की सफाई कर स्वच्छता से जुडऩे व श्रमदान करने जागरूकता लायी जा रही है। अभियान में हर वर्ग के लोग जुडक़र सहभागी बन स्वच्छता अपनाने शपथ ले रहे है।
गुरुवार को स्वच्छता अभियान मोती तालाब में चलाया गया, जहां सांई हॉस्टल के खिलाड़ी एवं तुलसी स्व-सहायता समूह व भावना स्व सहायता समूह की महिलाएं श्रमदान कर हाथ में झाडू और रापा लेकर मोती तालाब के किनारे कटीली झाडिय़ां काटकर, झिल्ली पन्नी उठाकर साफ-सफाई किया।
उन्होंने आसपास के निवासियों से अपील किए कि तालाब में कचरा न डाले, उसके आसपास साफ-सफाई रखें, क्योंकि तालाब निस्तारी का प्रमुख साधन है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में सहभागी बन शहर को साफ -सुथरा रखने में सहयोग करने कहा। स्वच्छता अभियान में निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व सफाई कर्मी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। डोंगरगांव के मोहड़ में एक महिला की डेढ़ दर्जन से ज्यादा बकरा और बकरी चोरी होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चोरी की बकरियों की कीमत लगभग 75 हजार रुपए आंकी गई है। घटना लगभग 10 दिन पुरानी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नं. 6 मोहड़ की रहने वाली कचरीबाई यादव बकरी और बकरा पालने के व्यवसाय से जुड़ी हुई है। उसके पास 14 बकरियां और 7 बकरे थे। 15 सितंबर को बकरा-बकरी को चराने के बाद शाम को घर के कोठे में सभी को बंद कर दिया। रात में खान खाने के बाद वह सो गई। अगले दिन सुबह 16 सितंबर को कोठे से सभी बकरे-बकरियां गायब थे। आसपास के लोगों से प्रार्थिया ने पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अज्ञात चोरों ने महिला के सभी जानवरों को पार कर दिया। महिला की शिकायत पर डोंगरगांव पुलिस जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। नेशनल हाईवे स्थित भानपुरी में घर से गांव जाने निकले एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र के बादराटोला के रहने वाले 75 साल के दयाराम साहू 25 सितंबर की दोपहर 3 बजे के आसपास अपनी बेटी के ससुराल भानपुरी से बस चढऩे के लिए गांव में स्थित प्रतिक्षालय की ओर जा रहे थे। दोपहर खाना खाने के बाद बुजुर्ग हाईवे पार करने आगे बढ़ा, उसी दौरान तुमड़ीबोड़ से राजनांदगांव की ओर आ रही एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।
जोरदार ठोकर लगने की वजह से बुजुर्ग की वहीं मौत हो गई, जबकि अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। मृतक के दामाद और बेटे की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छापामारी से 3 दिन पहले मिला लाईसेंस, कलेक्टर ने कहा हर तथ्यों की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। डोंगरगढ़ के राका स्थित पोल्ट्री फार्म में इलायची दाना की फैक्ट्री की जांच करने पहुंची खाद्य विभाग पर उंगलियां उठ रही है। वजह यह है कि महीनों से डोंगरगढ़ शहर के नजदीक पोल्ट्री फार्म परिसर में धार्मिक कार्यों में उपयोग की जाने वाली इलायची दाना बिना बैच नंबर के पैकिंग की जा रही थी।
दिलचस्प बात यह है कि खाद्य विभाग की ओर से 23 सितंबर को फैक्ट्री चलाने की अनुमति के लिए लाईसेंस जारी किया गया और तीन दिन बाद 26 सितंबर को विभाग की एक टीम ने पोल्ट्री फार्म परिसर में चल रहे उक्त फैक्ट्री में दबिश दी।
मिली जानकारी के मुताबिक राका स्थित पोल्ट्री फार्म परिसर में एवन ट्र्रेडर्स द्वारा ‘श्री प्रसाद’ नामक बड़ी मात्रा में इलायची दाना बनाने और पैकिंग का काम किया जा रहा था।
फैक्ट्री मालिक मजहर खान खुले बाजार में इलायची दाना का व्यापार संचालित कर रहा था। पैकिंग कर फुटकर व्यापारियों और किराना दुकानदारों तक इसकी सप्लाई की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से पोल्ट्री फार्म परिसर में इलायची दाना बनाने और पैकिंग का कारोबार किया जा रहा था। ऐसे में फूड सेफ्टी विभाग को बिना लाईसेंस के चल रहे इस फैक्ट्री के संचालन की भनक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि 23 सितंबर को विभाग ने फैक्ट्री चलाने की अनुमति देते लाईसेंस जारी किया और 3 दिन बाद 26 सितंबर को अफसरों ने वहां छापामार कार्रवाई के लिए दबिश दी।
आशंका जताई जा रही है कि उक्त फैक्ट्री में तैयार इलायची दाना की डोंगरगढ़ शहर और मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द दुकानों में भी सप्लाई की जा रही थी।
खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद उनकी लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से संचालक को छापा मारने से तीन पहले लाईसेंस जारी किया गया, इससे स्पष्ट है कि महीनों से यह फैक्ट्री अनाधिकृत तौर पर चल रही थी। कार्रवाई के बाद विभाग ने फैक्ट्री में निर्मित इलायची दाना का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेज दिया। वहीं क्वालिटी और पैकिंग को लेकर भी विभाग जांच में जुट गया है।
इस संबंध में राजनंादगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि फैक्ट्री में बने इलायची दाना को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में कलेक्टर ने फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों की लापरवाही को लेकर कहा कि जांच में सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है, उस आधार पर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट की खबर सामने आने के बाद स्थानीय मंदिरों के प्रसादों की भी जांच को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यही कारण है कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद को जांच के बाद वितरित किया जाएगा।
राका स्थित पोल्ट्री फार्म परिसर में तैयार किए गए इलायची दाना की भारी मात्रा में खपत की आशंका के चलते प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। विभाग द्वारा मारे गए छापामारी में 500 किलो से अधिक इलायची दाना के पैकेट जब्त किए गए हैं। प्रशासन सभी तरह की स्थिति पर नजर रखे हुए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान एवं विभागीय राजनीति विज्ञान परिषद का उद्घाटन किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए डॉ. अमृतेश शुक्ला सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में शक्ति संतुलन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि शक्ति संतुलन अंतरराष्ट्रीय राजनीति का एक मूलभूत सिद्धांत है। जिसके अंतर्गत शक्ति का संचय केवल एक ही राष्ट्र या कुछ ही राष्ट्रों तक सीमित ना हो। जिससे अंतरराष्ट्रीय असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाए, इस हेतु शक्ति को संतुलित आवश्यक है। शक्ति संतुलन से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्थिरता आती है, यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों की प्रकृति के अनुकूल है तथा इससे छोटे राज्यों की स्वतंत्रता सुरक्षित होती है व साम्राज्यवाद पर अंकुश लगता है।
उक्त अवसर पर राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर परिषद का गठन किया गया। परिषद में गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न पदों पर मेधावी छात्रों का मनोनयन किया गया। जिसमें उक्त आधार पर एमए तृतीय सेमेस्टर की कोयना श्रीवास को अध्यक्ष, एमए प्रथम सेमेस्टर की टिकेश्वरी देवांगन को उपाध्यक्ष, सहसचिव प्रीति साहू, कोषाध्यक्ष अनमोल पाठक, आयोजन प्रभारी में दामिनी देवांगन, पायल साहू, आयुषी पांडे, रोहन जैन, नीतू महालिंगे, प्रचार-प्रसार में दिव्य साहू, चांदनी राजपूत, निलिमा, सोनल, शिक्षा मेश्राम, भूमिका नेताम शामिल है।
उक्त अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने कहा कि राजनीति विज्ञान परिषद में शामिल सभी सदस्य वर्ष 2024-25 में होने वाली विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे। इस अवसर पर एमए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्रों सहित विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमिता बक्शी, डॉ. राजकुमार बंजारे, संजय सप्तर्षि, दीपक कुमार उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा 21 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। यह स्वच्छता रैली महाविद्यालय से प्रारंभ कर के बस स्टैंड ठेलकाडीह होते हुए बाजार चौक पहुंची। बाजार चौक ठेलकाडीह में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्य भी किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता संबंधी नारे लगाते रैली महाविद्यालय की ओर वापस आई। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डीके साहू, प्रो. एलसी सिन्हा, प्रो. सीएस राठौर, प्रो. विनय कुमार मसियारे, प्रो. रेणुका कुंजाम, प्रो. बेनविक्रम बर्मन, प्रो. रेणुका सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक हुकूमचंद, मनीषा यदु, अभिषेक राजपूत, रामेश्वरी पाल, गरिमा पाल, हेमलता देवांगन एवं अन्य स्वयंसेवको ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। ठेलकाडीह महाविद्यालय के प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डीके साहू के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। रामेश्वरी पाल एवं साथियों द्वारा मां सरस्वती की स्तुति गीत का गायन किया गया। चांदनी एवं साथी ने एनएसएस लक्ष्यगीत का गायन किया। कृष्ण कुमार एवं यामिनी साहू ने जय जगत गीत का गायन किया। युवराज निर्मलकर, दुर्गेश साहू, डिम्पल साहू एवं हुकूमचंद वर्मा ने एनएसएस शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने एनएसएस के कार्यों की प्रशंसा की एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्रो. सीएस राठौर, व्हीके मसियारे, रेणुका कुंजाम, बेनविक्रम बर्मन, रेणुका सिन्हा, प्राची अम्बादे, हेमंत जांगड़े एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 27 सितंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के प्रभारी प्राचार्य एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं डॉ. एलसी सिन्हा के निर्देशन में 25 सितंबर को महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला सुरक्षा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अधिवक्ता कुसुम दुबे एवं अधिववक्ता रूपेश दुबे शामिल हुए। इस अवसर पर श्रीमती दुबे द्वारा घरेलू हिंसा, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, भावनात्मक एवं आर्थिक उत्पीडऩ, दहेज प्रथा कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, बालिकाओं के कानुनी अधिकार, सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव एवं दुष्कर्म जैसी जघन्य अपराध से संबंधित विधिक जानकारी दी गई एवं भय रहित समाज के स्थापना हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक सीएस राठौर, विनय कुमार मसियारे, डीके साहू, बेनविक्रम बर्मन, हेमंत जांगड़े, प्राची अम्बादे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक रेणुका कुंजाम एवं आभार प्रदर्शन रेणुका सिन्हा द्वारा किया गया। साथ ही 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत 2 अक्टूबर से ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा आयोजन करने एक समय-सारणी तैयार करने कहा है, ताकि एक ही तिथि में किसी ग्राम पंचायत के एक से अधिक आश्रित ग्राम में ग्रामसभा के आयोजन नहीं हो। इस व्यवस्था से सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी ग्राम सभा की बैठक में आसानी से उपलब्ध रह सके। कलेक्टर ने ग्रामसभा में बिन्दुवार विशेष रूप से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।
राजनांदगांव, 26 सितंबर। किसानों और ग्रामीणों के दो सच्चे साथी अब हमेशा उनके साथ रहेंगे। एक उन्हें मौसम संबंधी जानकारी से लैस करेगा, तो दूसरा आकाशीय बिजली की कहर से बचाएगा। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का कामकाज शुरू हो जाता है। किसान भाई मौसम संबंधी सटीक जानकारी के लिए मेघदूत और आकाशीय बिजली से जनहानि और पशुहानि से बचाव के लिए दामिनी एप्प का सहारा ले सकते हैं। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने इन दोनों एप्प को लॉन्च किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्राइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के माध्यम से 20 से 31 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान मिल जाएगा। इससे पशुहानि और जनहानि को रोकने में मदद मिलेगी।