छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ से कहा कि नगरीय निकायों में गौठानों के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर अग्रिम अधिपत्य लें। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के बिक्री के कार्य में भी गति लाएं।
गोधन न्याय योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इस योजना से लाभान्वित करें। शहरी क्षेत्र में गौठानों को सक्रिय एवं व्यवस्थित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट सभी नगरीय निकायों में, हर निर्माण एजेंसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी विभागों में उपलब्ध होना चाहिए है। कचरा संग्रहण करने वाले सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराएं। कृष्ण कुंज को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृष्णकुंज में साज-सज्जा, झुला, चेयर एवं अन्य व्यवस्था करें। बारिश को ध्यान में रखते नगरीय निकायों में जल भराव होने की स्थिति में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लिए विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए पूरी ऊर्जा एवं क्षमता से कार्य करें। राजीव युवा मितान क्लब को जोड़ते टीकाकरण के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करें। शहरी क्षेत्रों में शासकीय भूमि में सीपीटी कर पौधा लगाकर आरक्षित करें। यहां नेपियर घास लगाकर मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था भी की जा सकती है। शहर का विकास तभी होता है, जब नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्य व्यवस्थित तरीके से हो। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अच्छा कार्य करें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हर वार्ड में समूह की महिलाओं से तिरंगा बनवाएं। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समूह की महिलाएं तथा जनसामान्य की इस अभियान में सहभागिता एवं जुड़ाव होना चाहिए।
विकेन्द्रीकृत जन-चौपाल में सीएमओ के साथ इंजीनियर एवं आरआई भी साथ में रहेंगे। जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी सीएमओ अतिथि शिक्षक के रूप में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़़ाने के लिए स्कूल में अध्यापन का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्य की कलेक्टर को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी सीएमओ अतिथि शिक्षक के रूप में स्कूल में जरूर पढ़ाएं। इस अवसर पर यूके रामटेके, संदीप तिवारी सहित नगर पालिक निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। शासन के निर्णयानुसार शिक्षा सत्र 2022-23 से 40 प्रतिशत से अधिक 21 प्रकार के दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों के लिए प्रावधान एवं छूट प्रदान किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है।
दृष्टिबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग को 21 प्रकार के दिव्यांगजन- पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पील्सी), स्वलीनता, बौद्धिक, नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थिबाधित, बहु-विकलांगता, कुष्ठरोग, मल्टीपल स्केलोरोसिस, हीमोफिलिया, थैलेसिमिया, पाकर््िसन्स रोग, मांसपेशी दुर्विकास, बौनापान, सिकलसेल, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल, अधिगम नि:शक्तता, तेजाब हमला पीडि़त। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन शुल्क को छोडक़र शेष संपूर्ण शुल्क पर छूट दी जाएगी।
दृष्टिबाधित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग को पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूक बाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, बहु-विकलांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास एवं अस्थिबाधित जो हाथ से दिव्यांग हो अथवा हाथ की हड्डी टूट जाने या हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो उन्हें 1.30 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसी तरह दृष्टिबाधित दिव्यांग के लिए लेखक की व्यवस्था की जाएगी, जो एक कक्षा कम अध्ययनरत हो।
अन्य 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में सक्षम न हो को हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी, फिजिकल एजुकेशन, डिप्लोमा इन एजुकेशन, परीक्षा के लिए लेखक अधिकतम कक्षा 9वीं में अध्ययनरत हो।
नेत्रहीन, मूकबाधित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग को पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक, नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, अस्थिबाधित, बहु-दिव्यांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास - ऐसे दिव्यांगजनों को हाईस्कूल में 3 भाषा के स्थान पर 2 भाषा एवं हायर सेकेण्डरी में 2 भाषा के स्थान पर 1 भाषा देने की सुविधा दी जाएगी।
नेत्रहीन, मूकबाधित, मूकबाधित विद्यार्थी दिव्यांगता के पूर्ण दृष्टिहीन, अल्प दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मूकबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग (सेरेब्रल पॉल्सी), स्वलीनता, बौद्धिक नि:शक्तता, मानसिक बीमारी, बहु-विकलांगता, मल्टीपल स्केलोरोसिस, मांसपेशी दुर्विकास- ऐसे दिव्यांगजन गणित अथवा विज्ञान के स्थान पर आवश्यकता अनुसार संगीत अथवा चित्रकला ले सकेंगे। दृष्टिबाधित व मूकबाधित दिव्यांग को दृष्टिबाधित व मूकबाधित के लिए केवल हाईस्कूल परीक्षा में गणित विषय का प्रश्रपत्र अलग से तैयार किय जाएगा।
संभागायुक्त ने कार्यालयों में दी दबिश, पटवारी कार्यालय का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने बुधवार को नवीन जिला खैरागढ़ में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पटवारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम तहसील कार्यालय खैरागढ़ का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने तहसील कार्यालय में कानूनगों शाखा, नायब नाजिर शाखा, डब्लूबीएन शाखाओं में जाकर वहां संधारित होने वाले अर्थदंड पंजी, सर्किल नोट बुक, वर्गीकरण पंजी, कोटवार पंजी व पटेली पंजी का अवलोकन किया। ग्राम अमलीडीह का सर्किल नोट बुक विगत कई वर्षों से अद्यतन नहीं पाए जाने पर संभागायुक्त श्री कावरे ने संबंधित कर्मचारी ज्योतिर्मय तिवारी को फटकार लगाते 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दौरा दैनंदिनी नहीं बनाए जाने पर तहसीलदार को दौरा दैनंदिनी बनाते पालन किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
न्यायालय में लंबित प्रकरण पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान न्यायालय तहसीलदार में कुल 605 प्रकरण लंबित एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय में कुल 260 प्रकरण एवं न्यायालय नायब तहसीलदार रश्मि दुबे के 190 प्रकरण लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते शीघ्र आदेश पारित करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार प्रीतम साहू एवं नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को दिए गए। श्री कावरे द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी में तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरण पाए जाने पर संबंधित रीडर चन्द्रशेखर माली की वेतनवृद्धि रोकी गई।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम तहत प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई पर समीक्षा के दौरान समय सीमा के बाहर 33 प्रकरण लंबित पाए जाने पर श्री कावरे ने तहसीलदार एवं न्यायालय तहसीलदार को इस पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में किसी भी परिस्थिति में सभी आवेदनों को समय-सीमा के भीतर ही निराकरण करने के निर्देश दिए।
आम जनता से चर्चा के दौरान बाबूलाल देवांगन निवासी खैरागढ़ द्वारा नामांतरण का प्रकरण लंबित होना बताया गया, जिस पर श्री कावरे ने पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन में इसकी जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश तहसीलदार खैरागढ़ को दिए गए। कार्यालय तहसीलदार खैरागढ़ में अधिवक्ता मिहिर झा एवं कौशल कोसरे से न्यायालयीन प्रक्रियाओं के संबंध में चर्चा की गई, जिस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन प्रक्रियाओं में संतुष्टता व्यक्त की गई।
पटवारी कार्यालय का किया निरीक्षण
संभागायुक्त श्री कावरे ने खैरागढ़ के पटवारी कार्यालय, पटवारी हल्का नं 30,31 एवं 32 का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने संधारित खसरा, बी -1, नक्शा, निस्तार पत्रक एवं अन्य दस्तावेजों की जांच किया। ग्राम लालपुर, अमलीडीह, सोनेसरार, धनेली एवं खम्हरिया के लम्बित नक्शा नवीनीकरण शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। श्री कावरे ने पटवारी कार्यालय में दस्तावेजों के अव्यवस्थित रख-रखाव पर नाराजगी व्यक्त करते पटवारी छेदीलाल जांगड़े को दस्तावेजों के व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के निवास में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों और सहयोगियों की कलाई में पारंपरिक तरीके से रक्षासूत्र बांधा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित जिले भर के पुलिस थानों में राखियां भी भेजी हैं।
विधायक श्रीमती साहू ने कल श्रीफल भेंट कर एवं तिलक कर अपने सुरक्षाकर्मियों व सहयोगियों को राखी बांधी। उन्होंने कहा, अपने घर और बहनों से दूर हमारी सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले भाई अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हैं। ये रक्षा सूत्र सदैव उनकी सुरक्षा और उनके प्रति बहन का स्नेह है।
उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के थानों व आईटीबीपी कैम्प में भी राखियां भेजकर उनके कुशल मंगल की कामना की है। हर वर्ष श्रीमती साहू पुलिस जवानों और सुरक्षा कर्मियों को रक्षासूत्र बांधती आई हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की जनता की रक्षा करने वालों को घर से दूर रहने पर भी बहन की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। राजनांदगांव शहर में तिरंगा झंडा के अपमान के मामले में सियासत तेज हो गई है। महापौर हेमा देशमुख के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवाज उठाने वाली भाजपा अपने पार्षद मणिभास्कर गुप्ता पर एफआईआर दर्ज होते ही मुखर हो गई है।
शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव समेत कई सांगठनिक नेताओं ने कोतवाली परिसर में धरना दिया। भाजपा का आरोप है कि पुलिस ने जिस तस्वीर के आधार पर पार्षद सुश्री गुप्ता के खिलाफ मामला कायम किया है, वह पूरी तरह से ऐडिटेड है।
भाजपा अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा कि तस्वीर को गलत तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया है। कांग्रेस पार्षद ऋ षि शास्त्री ने ऐडिट कर फोटो को वायरल किया है। भाजपा ने पार्षद शास्त्री पर साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच करने की मांग की है।
भाजपा की ओर से इस बात पर आपत्ति भी की गई है कि मणिभास्कर गुप्ता के विरूद्ध एकतरफा कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। पुलिस पर सत्ता के दबाव में आकर फैसला लेने का भाजपा ने आरोप लगाया है।
जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि धमतरी में हुए तिरंगा झंडा मामले में भाजपा के कार्यकर्ता पर कांग्रेस सरकार के इशारे में अपराध दर्ज किया गया। जबकि इस तरह के समान प्रकरण पर राजनांदगांव में अपराध दर्ज करने में पुलिस ढुलमुल रवैय्या अपना रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने माना कि महापौर से हुई चूक एक मानवीय भूल है, यह बात कांग्रेस को धमतरी में हुए मामले पर समझदारी दिखानी थी।
इस बीच कोतवाली में आज भाजपा ने जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान सचिन बघेल, रमेश पटेल, किशुन यदु , मधु बैद, आशीष जैन, तरूण लहरवानी, आशीष डोंगरे, सुमित भाटिया, गोलू गुप्ता, आशीर्ष, कमलेश लहरे,राजू वर्मा, सज्जन ठाकुर, भीषम देंवागन, सुमित आजमानी, शरद सिन्हा, प्रखर श्रीवास्तव,व अशोक निर्मलकर समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आजादी की गौरव यात्रा , बरारमुण्डी से शुरू होकर देर शाम बांधाबाजार में समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/अम्बागढ़ चौकी, 12 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित आजादी की गौरव यात्रा के दूसरे दिन खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरार मुंडी से शुरू हो कर बांधाबाजार में देर शाम यात्रा का समापन हुआ। विधायक छन्नी चंदू साहू की अगुवाई में आजादी की गौरव यात्रा के दूसरे दिन भी कांग्रेस के पदाधिकारी सही कार्यकर्ता व आम जनता ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और देशभक्ति गीतों के साथ हांथों में तिरंगा लहराते हुए देर शाम तक यात्रा में शामिल रहे । बरारमुण्डी से शुरू की गई यात्रा आटरा, बहोरनभेडी, छछानपहरि , सीतागुटा, सांगली से होते हुए बांधाबाजार में समाप्त हुई। इस दौरान सांगली में विधायक छन्नी साहू ने शहीद अमर जवान स्मारक पर शीश नवा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
विधायक श्रीमती साहू और कांग्रेसी जन तिरंगा थामे विभिन्न ग्रामों से गुजरने वाली यात्रा के लिए जय हिंद के उद्घोष के साथ रवाना हुए। उन्होंने यात्रा के दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिवीरों का ये देश सदैव ऋणी रहेगा और आज उन्हीं के बलिदान की वजह से हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। विधायक छन्नी साहू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से भारत को एक सूत्र में जोड़े रखने का काम किया है और इस यात्रा के जरिये भी हम जाति धर्म से परे रहकर देशहित के विषय में सोच कर भारत जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं इस अवसर पर देश का हर नागरिक गौरव की अनुभूति कर रहा है।
यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से अनिल मानिकपुरी, धर्मेंद्र साहू, भैयालाल यदु, बसंत मंडावी, रामदास, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश खंडेलवाल, गोलू खान, अविनाश कोमरे जी चुम्मन साहू, राजकुमारी सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व् पदाधिकारी मौजूद रहे ।
शुक्रवार को ख़ुर्शीटिकुल से शुरु होगी यात्रा
शुक्रवार को आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ ग्राम ख़ुर्शीटिकुल से होगा। यहां से यह यात्रा ग्राम अछोली , आमगावं होते कुमर्दा में यात्रा समाप्त होगी।
गैर जमानती धारा के तहत मामला कायम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। सावन मास के आखिरी सोमवार को कांवड़ यात्रा में उल्टा तिरंगा झंडा लेकर चलते भाजपा के निशाने पर आई महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ पुलिस ने भारी राजनीतिक विरोध के बाद अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने भाजपा पार्षद मणिभास्कर गुप्ता के विरूद्ध भी राष्ट्रीय ध्वज आचरण संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले को भाजपा ने काफी तूूल दिया है। भाजपा लगातार महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के लिए आंदोलनरत है। वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पार्षद मणिभास्कर गुप्ता के हाथों तिरंगा झंडा का अपमान करने की तस्वीर वायरल होते ही मामले को नया राजनीतिक मोड़ दे दिया है।
भाजपा की मांग के अनुरूप कांग्रेस भी पार्षद पर एफआईआर दर्ज करने मुखर हो गई है। महापौर हेमा देशमुख लगातार झंडा का अपमान करने के भाजपा के आरोपों का जवाब दे रही है। उन्होंने साफ तौर पर मानवीय भूल के आधार क्षमायाचना मांगी है। लेकिन भाजपा इस पर सियासत कर रही है।
उधर मणिभास्कर के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ का दावा करते भाजपा नेता पार्षद के खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही दल ने मामले में अपराध कायम करने के लिए आवाज तेज की है। ऐसे में पुलिस ने दोनों प्रकरण में जांच के बाद महापौर और पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़-मोहगांव, 12 अगस्त। देशभर में आज रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं मोहगांव थाना के प्रभारी सतीश पुरिया द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर वाहन चेकिंग के लिए जवानों को तैनात किया था आज रक्षाबंधन के अवसर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ग्रामीण महिला अपनी मायके जा रही थी वहाँ पर खड़े पुलिस जवानों के कलाई खाली नजर आई तो ग्रामीण महिला ने सभी स्टॉफ को राखी बांध कर घर से दूर रहने के एहसाह को कम किया।
वनांचल पर विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए ढाल बनकर तैनात जवानों को महिला ने राखी बांधी। जवानों को इस खास मौके पर उनकी बहनों की कमी महसूस न हो, इसलिए उन्हें राखी बांधी गई, जिसे देख पुलिस जवानों की भी खुशी का ठिकाना न था। महिला ने राखी बांधने के बाद जवानों को मिठाई खिलाई। साथ ही पुलिस जवानों की लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की।
महिला ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनसे यह वचन मांगी कि वह समय आने पर बहनों की रक्षा करेंगे। महिला ने कहा, हमारे जवान भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी न रहे और उन्हें एहसास न हो कि वे अपने परिवार से दूर हैं, इसलिए भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षासूत्र को उनकी कलाई पर मैंने बांधा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। स्थानीय बांसपाईपारा निवासी श्रीमती मानबाई यादव का गुरूवार देर शाम को निधन हो गया। वह ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के राजनांदगांव शहर के संवाददाता नरेश यादव की माता थीं। पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रही थी। 70 साल की उम्र में उन्होंने कल अंतिम सांस ली। स्व. श्रीमती यादव अपने पीछे 4 पुत्रों समेत नाती-पोता का भरापूरा परिवार छोड़ गई। इधर शुक्रवार को स्थानीय मठपारा स्थित मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्टि की गई। उनके शवयात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक और रिश्तेदार शामिल हुए। उनके निधन पर प्रेसक्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, उपाध्यक्ष प्रदीप मेश्राम, संतोष दुबे, प्रेस फोटाग्राफर संघ के अध्यक्ष अभिषेक यादव, अमित चटर्जी, अवधेश यादव, नीतिन खोब्रागढ़े, विक्की श्रीवास्तव समेत अन्य पत्रकार बंधुओं और सामाजिक व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। त्यौहारों के खास मौकों पर सुरक्षा मोर्चे पर तैनात पुलिस अफसरों और जवानों को पारिवारिक माहौल का सुखद अनुभव दिलाने के उद्देश्य से ब्रम्हकुमारी बहनों की राखी से अफसर और सुरक्षाबलों की कलाईयां सजी रही।
गुरूवार को एक ओर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए आतुर दिखी वही देश और राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर और जवानो की कलाई सूनी रही। इस भावनात्मक रिश्ते के महान पर्व पर ब्रम्हाकुमारी बहनों का ध्यान पुलिस अफसरों और सिपाहियों की ओर गया। राजनांदगांव डीआईजी रामगोपाल गर्ग समेत कई आला अफसरों के बीच पहुंचकर ब्रम्हकुमारी बहनों ने उनकी सूनी कलाईयों को रंग-बिरंगे राखियों से भर दिया। राखी बांधनेे के पीछे बहनों का अफसरों को घर-परिवार से दूर होने के तनाव से मुक्त रखना था। डीआईजी गर्ग के कार्यालय में पहुंचे बहनों ने रिश्तों मेें मिठास बढ़ाने के लिए उन्मुक्त माहौल बना दिया। इधर पुलिस लाईन में आरआई भूपेन्द्र गुप्ता और जवानों को अन्य महिला संगठनों को महिलाओं ने राखी बांधकर त्यौहारी खुशी को बढ़ाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ बरसों से जिले में ब्रम्हकुमारी बहनों और दूसरे संगठनों की महिलाओं की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को राखी बांधकर उनके हौसलों को बढ़ा रही है। जिले में नक्सलग्रस्त थानों के जवान त्यौहारों में घर-परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में संगठनों की महिलाओं के इस पहल से जवानों का स्वाभाविक तनाव जहां कम होता है वहीं घर से दूर रहने का बोझ भी कम होता है। यही कारण है कि राखी पर्व पर सुरक्षाबलों का सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय महिलाएं राखी बांधने का अनुकरणीय कदम उठा रही है।
दो मौतों से वनबांशिदों में वन अमले को लेकर गुस्सा बढ़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। मोहला-मानपुर इलाकेे में पखवाड़ेभर से जंगल में डेरा जमाए हाथियों के दल ने आखिरकार दो ग्रामीणो को कुचलकर मार दिया। मारे गए दोनों ग्रामीण एक ही गांव के है। रक्षाबध्ंान पर्व पर हुए इस घटना से भैसबोड़ गांव में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला वनपरिक्षेत्र के भैसबोड़ गांव से करीब 3 किमी दूर जंगल में हाथी दल का डेरा लगा हुआ। गुरूवार दोपहर को गांव के रामभरोसा कचलाम और संतलाल मंडावी हाथियों की चहलकदमी की खबर सुनकर जंगल की ओर चले गए। दोनों ग्रामीण हाथियों को देखने के फेर में दल के नजदीक पहुंच गए।
ग्रामीणों को देखकर हाथियों ने दोनों को दौड़ाया। जंगल मेें हाथियों के आक्रामक होने की स्थिति को समझने में भूल का खामियाजा में दोनों ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वन अमले ने इलाके में हाथियों के मौजूदगी के बाद से ग्रामीणों को बचाव और सुरक्षा को लेकर ताकीद भी किया है। कल दोपहर के बाद मृतक रामभरोसा कचलाम और संतलाल मंडावी दोनों को जंगल ही में हाथियों ने कुचल दिया। काफी देर तक घर वापस नही आने के बाद ग्रामीणों ने दोनों की खोजबीन शुरू की। गांव के बाहर के जंगल में दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर वीभत्स हालत में मिलें।
हादसे की खबर से पूरा गांव सन्न रह गया। रक्षाबंधन पर्व की खुशी शोक में बदल गई। इधर वनवासियों के लिए हाथियों की मौजदूगी खतरे में बदल गई है। यह पहला मौका है जब हाथियों ने ग्रामीणों की जान ली है। बताया जाता है कि हाथियों को करीब से देखने की वजह से ग्रामीणों की मौत हुई है। वहीं वन अमले के ढीले बंदोबस्त को लेकर प्रभावित इलाकों में नाराजगी भी बढ़ रही है।
इस संबंध में दुर्ग सीसीएफ बीपी सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से घटना की पुष्टि में कहा कि वनक्षेत्र के लोगों को हाथियों से दूर रहने व सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार की राशि दी गई है। वहीं 15 दिवस में दोनों मृतकों को 6-6 लाख रूपए दिए जाएंगे। इधर हाथी झुंड मोहला के राजाडेरा इलाके में चहलकदमी कर रहा है। हाथियों की संख्या 30 के आसपास बताई जा रही है। छोटे बच्चे होने की वजह से हाथियों का रवैय्या काफी आक्रामक हो गया है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। भाई-बहनों के लिए रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत रूप से आपसी रिश्तों को मजबूती देने का एक बड़ा पर्व है। गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर कलाई सजाती बहनों को भाईयों से भरपूर स्नेह और तोहफे मिले। उपहार स्वरूप बहनों को उनकी पसंदीदा वस्तुएं भाईयों ने भेंट की। वहीं बहनों ने भाईयों से ताउम्र साथ निभाने का वादा लिया।
भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पर्व पर घरों में परपंरागत रूप से भाईयों की जहां कलाईयां सजी। वहीं बहनों को उनके ख्वाहिश के मुताबिक तोहफे और उपहार मिले। सालभर के इस त्यौहार के लिए बहनों को इंतजार रहता है। वहीं भाई भी बहनों के बीच समय व्यतीत करने के लिए इस पर्व का इंतजार करते हैं। भाई-बहन के प्यार को देखकर जहां घरों के बड़े-बुजुर्गों की आंखे भर आई। वहीं बचपन में बिताए वक्त को भी भाईयों ने बहनों के साथ याद किया। समूचे जिले में आज रक्षाबंधन के मौके पर घरों में खुशियां ही खुशियां नजर आई। भाईयों की कलाई सजाकर जहां बड़ी बहनों ने दुलार किया। वहीं बड़े भाईयों ने अपनी छोटी बहनों को आशीर्वाद स्वरूप साथ देने का वचन दिया।
गुरुवार को शहर में रक्षाबंधन त्यौहार पारंपरिक रूप से मनाया गया। भाईयों की कलाई सजाते बहनों की जहां आंखे भर आई। वहीं उनका उत्साह दोगुना रहा। भाई-बहनों के बीच प्रगाढ़ संबंधों को देखकर मां-बाप एवं परिजनों की आंखे भी भर आई। राखी बांधने के बाद भाईयों ने मनचाहा उपहार देकर खुशियों की झड़ी लगा दी। बहनों को रक्षाबंधन पर साड़ी, जेवर के साथ अन्य तोहफे दिए गए। बहनों की मौजूदगी से घरों में दिनभर चहल-पहल रही। बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।
कहीं-कहीं दिखी मायूसी
सावन मास के आखिरी दिनों में जिलेभर में मूसलाधार बारिश होने से अधिकांश नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं। वहीं ट्रेनों के रद्द होने के चलते रक्षाबंधन के लिए कई घरों में बहनों की गैरमौजूदगी से भाईयों की कलाईयां सूनी रही। बसें और ट्रेनों के रोक के चलते लोग इस त्यौहार पर घरों में नहीं पहुंच पाए। बहनों के लिए भाईयों के हाथ में राखी बांधने की ख्वाहिश ट्रेनों के रद्द होने और बारिश के चलते रास्ते बंद होने के चलते सिमटकर रह गई। भाईयों को भी अपनी बहनों की कमी खली। रक्षाबंधन पर्व एकमात्र ऐसा त्यौहार है, जब भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अपने अटूट प्रेम का भाव प्रदर्शित करते हैं।
भाजपा महिला मंडल मोर्चा ने जवानों को बांधी राखी
रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस महकमे के जवानों को भाजपा महिला नेत्रियों ने राखी बांधकर इस पर्व की महत्ता को जाहिर किया। भाजपा महिला मंडल मोर्चा की रेखा मेश्राम, पूर्णिमा साहू समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस लाईन पहुंचकर जवानों को राखी बांधी। इस दौरान जवानों ने महिला मोर्चा की महिलाओं को उपहार भी भेंट की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए कलेक्टर की अनुमति दिए जाने के आदेश को जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण, अलोकतांत्रिक, जनभावनाओं के विपरीत तथा अव्यवहारिक आदेश कहा है।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर लाउड स्पीकर लगाने कलेक्टर से अनुमति लेने एवं कोविड के तहत स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने के राज्य सरकार की फैसले की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी राज्य सरकार ने ऐसा आदेश जारी किया होगा, जिसके तहत राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय गीत या देश भक्ति के गीत बजाने लाउड स्पीकर लगाने हेतु कलेक्टर के अनुमति लेना आवश्यक होगा, जबकि इसके पूर्व आम नागरिक बिना अनुमति के हर्षाोल्लास के साथ देशभक्ति गीत बजाते रहे है। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि स्वयं मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता इन नियमों को धता बता कर बड़ी-बड़ी सभा कर रहे हंै और जोर-शोर से ध्वनि विस्तारक यंत्रो का बिना अनुमति लिए भरपूर उपयोग कर रहे है। जबकि राष्ट्रीय पर्व पर आम नागरिकों को कलेक्टर से अनुमति लिए बिना लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।
घट रहा बैराजों का पानी, 62 से सीधे 22 हजार क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। सावन के आखिरी दिनों में मूसलाधार बारिश ने नदी-नालों में अब भी उफान को बनाए रखा है। शिवनाथ की धार अब भी रफ्तार लेकर बौराई नजर आ रही है।वहीं श्हरी इलाके पानी से लबालब हो गए हैं।निचली बस्तियों के अलावा रिहायशी इलाके के घर भी पानी में डूबे हुए हैं। हालांकि बैराजों से छोड़े जारहे पानी में कमी आई है। बुधवार को 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। गुरुवार को पानी छोडऩे का आंकड़ा 22 हजार क्यूसेक तक नीचे आ गया। इससे शिवनाथ की रफ्तारमें मामूली फर्क पड़ा है। जिले में तेज बरसात होने से शिवनाथ समेत सहायक नदियां दो दिन पहले खतरनाक स्तर तक पहुंच गई थी। खतरे के निशान से ऊपर बहाव होने के कारण नदियों का पानी तटीय क्षेत्रों में बसे गांवों में घुस गया। वहीं शहरी इलाकों में भी तेज बरसात से घर घंटो पानी में डूबे रहे। राजनांदगांव शहर के चिखली इलाके के कई मकान पानी में डूब गए। गलियों में घुटनेभर पानी भर गया। निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा शहरी बाशिंदों को भुगतना पड़ा है।
जिले में मूसलाधार बारिश होने के बाद शिवनाथ नदी एक बार फिर बौराई हुई है। शिवनाथ नदी का जलस्तर बढने से आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा बढ़ादिया गया है। लोगों को भी पुल से दूर रहने हिदायत दी जा रही है। शिवनाथ नदी का जलस्तर जहां बढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से निचली बस्तियों के अंतर्गत आने वाले मोतीपुर, चिखली, शांतिनगर, बसंतपुर, रानीसागर के किनारे, कन्हारपुरी, लखोली सहित अन्य वार्डों में बारिश के पानी का जमाव होने से वार्डवासियों और रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर और अन्य हिस्सों में बरसात का पानी का भराव हो गया था। जिससे मरीजों और उनके परिजनों के अलावा अस्पताल स्टॉफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजनांदगांव, 11 अगस्त। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि बच्चों को रोका टोका इसलिए जाता है कि उनमें सुधरने की गुंजाइश ज्यादा होती है। उनकी आयु लंबी होती है और उनका पटल खाली होता है। जिसमें आसानी से बातें आ जाती है। उन्होंने कहा कि बिगड़ते तो युवा भी है और बुजुर्ग भी, किंतु बच्चों में सुधरने की संभावना ज्यादा होती है। युवा और बुजुर्ग अपनी आदतों पर टिके होते हैं।
जैन संत श्री हर्षित मुनि ने समता भवन में कहा कि रोका टोका उसे जाता है जिसने अपनी मर्यादा समझी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मर्यादा की सीमा लांघनी नहीं चाहिए। लक्ष्य पर निगाह रखनी चाहिए। व्यक्ति के जीवन में संयम जरूरी है। हमें अपने व्यवहार में बड़ों के प्रति संयम लाना जरूरी है। उनकी बातों का सम्मान करना चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो प्रकृति भी हमारा साथ देती है। माता-पिता आपका हित चाहते हैं। आपके लिए उनका आशीर्वाद दिल से निकलता है, इसलिए वह फलीभूत भी होता है। आप जो भी बोलें सोच समझ कर बोलें। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में विमल हाजरा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल गातापार जंगल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गातापार जंगल में घर-घर तिरंगा लगाया गया।
इस अवसर पर पांडादाह मंडल के कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप्त जाति मोर्चा पवन मेश्राम, जिला पंचायत के सभापति घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष बिसेशर साहू, ज्ञानदास बंजारे, संतोष देवांगन , विश्राम वर्मा उपाध्यक्ष, टिलेश्वर साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष, रामेश्वरम रामटेके, संजय यदु, संतोष कर्ष , उमा सिन्हा, रेखा देवदास अध्यक्ष महिला मोर्चा, भुवन वर्मा, परस साहू, मुकेश साहू, सन्नी यदु, गोरेलाल वर्मा, ईश्वरीलाल सिन्हा, मानिक यदु, डॉ. तारेंद्र साहू, सूर्या झा, चेतन यदु, टामिन सिन्हा, योगिता देवांगन, प्रमिला रजक, बंशी वर्मा, जगदीश वर्मा, प्रेमलाल वर्मा, युवराज सिरमौर, संतराम साहू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस समारोह अवसर पर अंबागढ़ चौकी में 9 अगस्त को आदिवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम व अध्यक्षता पूर्व विधायक संजीव शाह ने किया। विशेष अतिथि चन्द्रेश ठाकुर, संतकुमार नेताम, दरोगाराम नेताम, नोहर सिंह धनंजय, वामन चंद्रवंशी, शिवचरण अमरिया, प्रकाश नेताम, चेतन भुआर्य, बीएस अमेला, पीआर नायक, सोहन मंडावी, योगेश कोड़ापे, गोविंद नुरूटी, राकेश नेताम, जागेश्वर उसेंडी, भूपेन्द्र मंडावी, अरविन्द गोटे, गुलशन सलामे सहित समाज प्रमुखगण उपस्थित थे। इस अवसर पर तेजकुंवर नेताम ने संजीव शाह अपने विचार रखे। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे ग्रामीण युवक को मारी गोली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। गढ़चिरौली के सुदूर इलाके भामरागढ़ डिवीजन में नक्सलियों ने एक आदिवासी युवक की जघन्य हत्या कर दी। नक्सलियों ने वारदात के लिए विश्व आदिवासी दिवस को चुना। नक्सलियों ने ग्रामीण नौजवान की गोली मारकर हत्या की है। मिली जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को भामरागढ़ डिवीजन के लाहेरीटोला में 23 वर्षीय किशोर कुडियामी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के दिन पूरे क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विविध आयोजन किए जा रहे थे।
इस दौरान नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सली युवक के पुलिस फोर्स में जाने की तैयारी को लेकर नाराज थे और उन्होंने मौका देखकर युवक को मार दिया। इस संबंध में गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि 9 अगस्त की देर रात को युवक की देशी कट्टे से हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि युवक का पुलिस भर्ती की तैयारी से कोई लेना-देना नहीं है। घटना की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शहीद सप्ताह खत्म होने के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर हत्याओं का सिलसिला शुरू क दिया है। पिछले दिनों बालाघाट जिले में भी एक ग्रामीण को मुखबीरी के शक पर नक्सलियों ने मार दिया था।
कांग्रेस ने मौका मिलते भाजपा व पार्षद मणिभास्कर पर एफआईआर की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। पिछले चार दिनों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान करने के मामले में महापौर हेमा देशमुख के खिलाफ मुखर भाजपा अब अपने पार्टी की पार्षद के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा लहराने के मामले में कांग्रेस के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर हेमा देशमुख पर चार दिन पहले कांवरियों के जत्थे में शामिल होने के दौरान तिरंगा झंडा को उल्टा पकडऩे के मामले को लेकर भाजपा ने आपराधिक प्रकरण करार देते एफआईआर की मांग की है। भाजपा लगातार महापौर पर राष्ट्रीय झंडा को गलत तरीके से लहराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए आवाज उठा रही है।
यह मामला अब तक शांत नहीं हुआ था कि भाजपा की महिला पार्षद मणिभास्कर गुप्ता का कांवरियों के साथ चलते हुए गलत तरीके से झंडा लहराने का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा के मुखर रवैये का जवाब देते हुए पुलिस से शिकायत की है। कुल मिलाकर भाजपा का उग्र तेवर अब ठंडा पड़ता दिख रहा है। राजनीतिक रूप से दोनों दल अब इस मामले को लेकर आमने-सामने है।
कल कांग्रेसी नेताओं ने एसपी से मिलकर मणिभास्कर गुप्ताके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि भाजपा ने पूरे वीडियो में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में भाजपा का दोहरा रवैया दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद मणिभास्कर गुप्ता ने पिछले दिनों महापौर के खिलाफ प्रतिनिधि मंडल के साथ एसपी से एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। कांग्रेस मौके की तलाश में थी औरउसने भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाकर भाजपा को घेर लिया है। कांग्रेस के आला नेताओं ने एसपी से तत्काल मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। बहरहाल महापौर हेमा देशमुख को घेरने की कोशिश में जुटी भाजपा को उसकी ही पार्टी की पार्षद का उल्टा झंडा लहराने के मामले में वायरल हुए वीडियो ने कांग्रेस को करारा जवाब देने का मौका दिया है। आपसी घमासान के बढ़ते ही प्रदेशमें यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
भाजपा ने कभी नहीं किया तिरंगा का सम्मान
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भाजपा तिरंगे का सम्मान करने से कतराती रही है। धमतरी की घटना से राजनांदगांव की घटना को जोडऩा भाजपा की ओछी राजनीति है।
दर्ज किया जाए अपराध
किशुन यदु ने कहा कि इस मामले में हमने स्थानीय सिटी कोतवाली में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है और हम मांग करते हैं कि सभी फोटो वीडियो की निष्पक्ष जांच कटाई जाए और जिम्मेदार लोगों पर राष्ट्रीय झंडा संहिता में उल्लेखित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाए ।
राजनांदगांव, 10 अगस्त। जिला अपर न्यायालय में सोमवार को दो दिव्यांगजन विवाह बंधन में बंधे। अतिरिक्त दण्डाधिकारी एवं विवाह अधिकारी सीएल मारकण्डेय ने परिवारजनों की सहमति एवं उपस्थित में यह विवाह संपन्न कराया। शिवकुमारी पिता लखन सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 7 तहसील खैरागढ़ एवं सचिन कुमार भगत पिता रामजी भगत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरा तहसील खैरागढ़ दोनों कमर से नीचे पूर्णत: दिव्यांग है। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर दाम्पत्य जीवन के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा।
विवाह अधिकारी श्री मारकण्डेय ने उन्हें विवाह प्रमाण पत्र देकर उन्हें आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
विवाह होने पर दोनों दम्पति के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। उन्होंने कहा कि वे दोनों दिव्यांग है। इससे होने वाली तकलीफ में वे एक दूसरे के लिए हमराही बनकर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें एकाकीपन की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ेगा। वे एक दूसरे की सुख-दुख में साथ निभाएंगे। दिव्यांगजनों के इस विवाह की घड़ी में कलेक्टोरेट आने वाले लोगों ने उनके इस निर्णय और विवाह के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों के परिजन और रिश्तेदार कुछ पल के लिए भावुक हो गए।
राजनांदगांव, 10 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर और दक्षिण मंडल ने राजनांदगांव महापौर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर पुलिस विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में स्थानीय मानव मंदिर चौक में बुधवार दोपहर को गृहमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान किशुन यदु, आशीष डोंगरे, आशीष जैन, प्रखर श्रीवास्तव, गोलू गुप्ता, कमलेश लहरे, आदित्य पराते, अमितेष झा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त। आजादी की 75वीं वर्षगांठ व हीरक महोत्सव के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से आजादी की गौरव यात्रा के तहत गांव-गांव पदयात्रा करनी शुरू कर दी है। इलाके में जारी भारी बारिश के बाद भी कांग्रेसियों का पदयात्रा जारी है। वे बरसते पानी में भींगते हुए आजादी की गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। छग प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता आजादी की गौरव यात्रा में गांव के वरिष्ठजनो, शहीद परिवार तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का सम्मान कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व भाजपा की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासखंड के अंतिम छोर स्थित कुदुरघोडा से आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा का शुभारंभ मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी व छग बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कुदुरघोडा में शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूजा-अर्चना कर किया। गौरव यात्रा कुदुरघोड़ा से प्रारंभ होकर हरेखापायली, कुडेंराटारेला, परसाटोला, पीपरखार, गौलीटोला, मेटेपार होते हुए कौडीकसा में आकर समाप्त हुई।
पदयात्रा में कन्हैया राजपूत, अनिल मानिकपुरी, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, पन्नालाल मेश्राम, डेरहाराम मेश्राम, चंद्रप्रकाष दखने, पिन्टू तिवारी, बंटी बोरकर, नीरज रथी, मुकेश सिन्हा, मनीष कौशिक, मदन मेश्राम, श्रीमती ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। 9 से 14 अगस्त तक निकाली जाने वाली आजादी की गौरव यात्रा का समापन ग्राम कौड़ीकसा में सभा के साथ हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि आप माउंट एवरेस्ट के सामने यदि खड़े होकर बोले कि एक दिन मैं तुम्हें फतह करूंगा तू जितना है उतना ही रहेगा, किंतु मैं बढूंगा और तुम्हें फतह अवश्य करूंगा, निश्चित मान लीजिए आप एक न एक दिन सफल अवश्य होंगे। उन्होंने कहा कि सफलता उसे ही शोभा देती है, जिन्होंने जीवन में संघर्ष किया हो।
जैन संत श्री हर्षित मुनि ने समता भवन में अपने नियमित प्रवचन में कहा कि हिम्मत मत हारो और समस्या का समाधान ढूंढो। आपने यदि समस्या का समाधान ढूंढ लिया तो आप महापुरुष बन जाएंगे। महापुरुषों की संघर्ष यात्रा से कुछ तो सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे संघर्षों से ही हिम्मत हार जाते हैं। हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हीरा और कोयले में यही अंतर है कि हीरा ने दबाव सह सहकर अपनी केमिकल बॉडी इतनी विकसित कर ली कि वह चमकदार हो गया। जबकि कोयले ने ऐसा नहीं किया और वह काला का काला ही रह गया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे तप केवल शारीरिक सहनशीलता ही नहीं बढ़ाते, शारीरिक शक्ति ही नहीं बढ़ाते, बल्कि हमारी मानसिकता को भी परिपक्व करते हैं। उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति में विमल हाजरा ने दी।
प्रतिनिधियों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं सीएम भूपेश बघेल के निर्देश अनुरूप 75 किमी की पैदल यात्रा तय करने की शुरुआत हो गई। यात्रा के विधानसभा प्रभारी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में सिंघोला से इसकी शुरूआत हुई।
मंगलवार सुबह 9 बजे सिंघोला मंदिर में मां भानेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ गौरव यात्रा की शुरुआत की गई। मूसलाधार बारिश के बीच गौरव यात्रा में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए। पहले दिन गौरव यात्रा सिंघोला से शुरू होकर सुरगी में समाप्त हुई। इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने आदिवासी समाज के सदस्यों का सम्मान किया और मंदिर परिसर में श्रमदान भी किया। आजादी की गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गांव-गली में भ्रमण के दौरान लोगों को आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों से जुड़ी वीरगाथा भी सुनाई। कांग्रेस की यह यात्रा विधानसभावार 14 अगस्त तक चलेगी।
यात्रा में जिला संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, महापौर हेमा देशमुख, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, ऑफताब आलम, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, पंकज बांधव, हनी ग्रेवाल, राजा त्रिपाठी, नरेश शर्मा, फिरोज अंसारी, महेंद्र शर्मा, राजू खान, घनश्याम देवांगन, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, अंगेश्वर देशमुख, रोहित चंद्राकर, योगेंद्र वैष्णव, अशोक फडऩवीस, अमित चंद्रवंशी, मनीष गौतम, निखिल द्विवेदी, विनय झा, भागचंद साहू, मनीष साहू, बबलू सोनी, मेहुल मारू, यहया खान, महेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, झम्मन देवांगन, मामराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 अगस्त। तरूण मित्र मंडल के तत्वावधान में सोमवार को 12 ज्योतिर्लिग का महाभिषेक का कार्यक्रम किया गया। इसमें नगर के 12 परिवार शामिल हुए और 12 ज्योतिर्लिग का महाभिषेक किया। जिसके चलते नगर का माहौल भक्तिमय हो गया था।
मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 04 में स्थित मंच में तरुण मित्र मंडल द्वारा शिव महाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें 12 ज्योतिर्लिग का महाभिषेक एवं पूजा-पाठ नगर के 12 जोड़ों द्वारा किया गया। जिसमें हेमू सोनी - श्रीमती होमेश्वरी सोनी, गज्जू सोनी - श्रीमती रोशनी सोनी, हरि सोनी - श्रीमती माधुरी सोनी, प्रकाश सोनी - श्रीमती गीता सोनी, टुंमन साहू - श्रीमती निर्मला साहू, अरविंद नामदेव - श्रीमती रश्मी नामदेव, गजानंद सोनी - श्रीमती उषा सोनी, प्रवीण सोनी - श्रीमती रितु सोनी, सतीश सोनी - श्रीमती लक्ष्मी सोनी, जय प्रकाश सोनी - श्रीमती पदमा सोनी, तेजपाल सोनी - श्रीमती चांदनी सोनी, नीलेश यादव - श्रीमती प्रतिमा यादव एवं उनका परिवार शामिल रहे थे। लगभग 12 बजे उक्त आयोजन को आरंभ किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा।
महाराज धनन्जय द्वारा बताया गया कि शिवलिंग का अभिषेक आशुतोष शिव को शीघ्र प्रसन्न करके साधक को उनका कृपापात्र बना देता है और उनकी सारी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाती है। रुद्राभिषेक से मनुष्य के सारे पाप-ताप धुल जाते हैं। स्वयं सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने भी कहा है कि जब हम अभिषेक करते हैं तो स्वयं महादेव साक्षात उस अभिषेक को ग्रहण करते हैं। संसार में ऐसी कोई वस्तु, वैभव, सुख नहीं है, जो हमें रुद्राभिषेक करने या करवाने से प्राप्त नहीं हो सकता है। उक्त आयोजन को देखने और सुनने लगातर नगरवासियों की भीड़ लगी रही थी। पूरे आयोजन के दौरान तरूण मित्र मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।