‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। यात्री प्रतीक्षालय के पास अवैध रूप से थैला में गांजा रखकर ग्राहक तलाशने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रुपए कीमत का गांजा व नगद रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा शराब की बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है। 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्टेट स्कूल के सामने यात्रीय प्रतीक्षालय के पास एक मेहरूम सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है और उसकी बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता लोमन सिंह (69 वर्ष) निवासी शंकरपुर का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर थैला में मादक पदार्थ गांजा 303 ग्राम कीमती 10 हजार रुपए एवं पेंट की जेब से नगदी रकम 350 रुपए जुमला कीमती 10 हजार 350 रुपए मिला। मादक पदार्थ गांजा रखने व बेचने के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखना व बेचना पाए जाने व मादक पदार्थ गांजा एवं नगदी रकम को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 190/2025 धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर 23 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया।
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
खंभों में लाईट लगाने व मरम्मत करने में होगा सहायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। नगर निगम में सुविधा विस्तार की कड़ी में 15वें वित्त आयोग योजनांतर्गत नया टॉवर लोडर क्रय किया गया। जिसका वार्डों में लगे उंचे-उंचे विद्युत खंभो की लाईट मरम्मत करने तथा नया लाईट लगाने उपयोग किया जाएगा।
उक्त नए टॉवर लोडर का महापौर मधुसूदन यादव ने आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष पारस वर्मा, स्वास्थ्य शैंकी बग्गा, राजा माखिजा, संजय रजक, शरद सिन्हा, गगन आईच, संजय वर्मा, प्रणय मेश्राम की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर चालक को चाबी सौंपी।
इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि निगम के दो टॉवर लोडर लगभग 10 वर्ष पुरानी होने के कारण खराब हो जाती है। जिससे विद्युत कार्य में बाधा उत्पन्न होती है, जिसे दूर करने नगर निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत टॉवर लोडर क्रय करने शासन को प्रस्ताव भेजा। शासन स्वीकृति पश्चात् विधिवत प्रक्रिया कर नया टॉवर लोडर क्रय किया गया। उक्त टॉवर लोडर से अब शहर के उंचे-उंचे विद्युत पोलो में नया लाईट लगाने तथा लाईट मरम्मत करने में आसानी होगी।
उन्होंने प्रभारी अधिकारी से कहा कि इसका उचित रखरखाव किया जाए एवं पुराने टॉवर लोडर को भी दुरूस्त रखा जाए और इसके माध्यम से बारिश के पूर्व सभी विद्युत पोलो की लाईटे मरम्मत कर दुरूस्त किया जाए।
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। नाई समाज के आराध्य गुरुदेव संत शिरोमणि श्री नंदा सेन महाराज की 725वी जयंती जिला सेन समाज राजानंदगांव द्वारा जिला स्तरीय रूप में नगर पंचायत छुरिया में कल 25 अप्रैल को विशाल नाई समाज के जन मानस के साथ मनाएगा। समाज के जिलाध्यक्ष एसएन सांडिल्य ने कहा कि 725वीं सेन जयंती सकल जन मानस को भक्ति की धारा से जोडऩे वाले संत की जयंती यह वृहद जिला स्तरीय रूप में मनाया जा रहा है। सचिव लोकेश सेन ने कहा कि शुक्रवार को सभी सामाजिक बंधु सुबह अपने-अपने ब्लॉक, सर्किल, शहर के भवन में विराजमान गुरुदेव की प्रतिमा का पूजा-अर्चना कर संगठन द्वारा व्यवस्था की गई। बसों से जाने के लिए सुबह 9 बजे बताए हुए स्थानों पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात छुरिया में जिला स्तरीय् कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा द्वारा होगी। फिर सभा स्थल मे संत श्री सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की जाएगी।
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था पूणे (महाराष्ट्र) में 27 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला में शामिल होने जिले के 4 शिक्षकों का चयन हुआ है। जिसमें पीएमश्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव के व्याख्याता संदीप कुमार वर्मा, पीएमश्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ की पूजा भार्गव, पीएमश्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया के निखिलेश जामुलकर, पीएमश्री सर्वेश्वरदास आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव से लेखा साहू शामिल है। पीएमश्री के राज्य सहायक नोडल अधिकारी आशीष गौतम के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल को कार्यशाला में शामिल होने पूर्ण रवाना होंगे। कार्यशाला में भागीदारी के लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह विद्यालय, जिले एवं प्रदेश के लिए भी सम्मान की बात है। जिले के व्याख्याता राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा एवं समर्पण के बल पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। पीएमश्री के राज्य सहायक नोडल अधिकारी आशीष गौतम के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल 2025 को पुणे में आयोजित कार्यशाला के लिए रवाना होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। जिले के सभी गणित विषय के व्याख्याताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने कहा कि कक्षा 10वीं के परिणाम आने के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करने कहा। जिससे ज्यादा से ज्यादा गणित विषय का चयन करें और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का प्रतिशत बढ़े। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय की आवश्यकता होती है। एनडीए की तैयारी एवं कैरियर गाईडेंस सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देने कहा। उन्होंने गणित विषय के संबंध में विद्यार्थियों को सकारात्मक बातें बताने कहा।
सहायक संचालक आदित्य खरे ने कार्यशाला की उपयोगिता और उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला को प्राचार्य बीटीआई डोंगरगांव मुकुल साव ने विस्तार से चर्चा करते जानकारी दी। वर्तमान में शिक्षक पालक और विद्यार्थी की क्या उदासीनता है जिसकी वजह से गणित विषय को लेकर कैरियर ऑप्शन्स में काफी गिरावट है और इन सभी मुद्दों को किस तरीके से बेहतर किया जा सकता है। उस पर विस्तार से चर्चा सभी व्याख्याता से की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। करवारी रोड में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा ली। बताया गया कि मृतक द्वारा फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने व पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने हत्या करने का प्लान बनाया था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल को लतमर्रा से करवारी रोड मुख्य मार्ग ग्राम लतमर्रा में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर डोंगरगढ़ पुलिस और ओपी मोहारा की पुलिस टीम अज्ञात आरोपी की पतातलाश में जुटी थी। प्रकरण के विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक का देवलाल मंडावी कन्हारगांव के रूप में पहचान किया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान घटना दिनांक को मृतक देवलाल मंडावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ स्कूटी में जाते देखना पता चला, जिस पर सीसीटीवी फुटेज एवं संदेही मोबाइल नबंरों का सीडीआर निकालकर आरोपी का पता तलाश किया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर के आधार पर संदेही योगेश चौरे करवारी, महेन्द्र नेताम करवारी एवं ओमकार मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में पता चला कि आज से एक साल पहले मृतक देवलाल मंडावी आरोपी ओमकार मंडावी जो ईंट भ_ा का ठेकेदारी का काम करता है, जिससे करीब दो लाख 50 हजार रुपए उधार लिया था। आरोपी ओमकार मंडावी द्वारा पैसा वापस मांगने पर देवलाल मंडावी हमेशा झगड़ा-लड़ाई करते थे एवं धमकी भी देते थे।
आरोपी ओमकार मंडावी के भांजा महेन्द्र नेताम करवारी जो अपने मामा के यहंा ग्राम कन्हारगांव में रहता है। जिसके द्वारा 3 माह पूर्व ग्राम करवारी निवासी अपने दोस्त योगेश चौरे को कन्हारगांव निवासी देवलाल मंडावी को जान से मारना है, मेरे मामा को बहुत परेशान कर रहा है, करके बताया था, जिस पर योगेश चौरे भी मारने तैयार हो गया। घटना के एक सप्ताह पूर्व गांव में मीटिंग हुई थी। जिसमें मृतक देवलाल मंडावी द्वारा आरोपी ओमकार मंडावी को फर्जी केस में फंसा देने की धमकी दी थी, जिस पर आरोपी ओमकार मंडावी एवं महेन्द्र नेताम दोनों मामा-भांजा देवलाल मंडावी को जान से मारने योजना बनाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 40 दिन तक वक्फ बोर्ड को लेकर संविधान बचाओ कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1950 के बाद कई संविधान संशोधन किए हैं, लेकिन उसमें संविधान को बिल्कुल किनारा करते 1995 में जो वक्फ बोर्ड में संशोधन किया, वह संविधान का सबसे बड़ा अपमान है, क्योंकि मुस्लिम तुष्टीकरण के तहत वक्फ बोर्ड के निर्णय पर कोर्ट जाने का भी अधिकार जनता से छीन लिया गया। इसके पहले राजीव गांधी शाहबानो केस में न्यायालय का फैसला बदलकर संविधान का अपमान कर चुके हैं और दुनिया का सबसे बड़ा संविधान का मजाक इंदिरा गांधी ने 1975 में किया था, जब उन्होंने जनता के अधिकारी के नेताओं के विपक्षी पार्टियों के सभी अधिकार अपने पास रखकर आपातकाल का मनमाना कानून लाया था। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को वक्फ बोर्ड पर कार्यक्रम करने की बजाय अभी तक संविधान का अपमान करने प्रायश्चित दिवस मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की जनता के सामने खास तौर गरीब मुसलमान एवं पसमांदा मुसलमान के सामने बेनकाब हो चुकी है। केवल वोट बैंक के तरह मुसलमान का इस्तेमाल करने पर मुसलमान भाई भी क्षुब्ध हैं। कांग्रेस को भारतीय जनता के साथ किया गया सौतेला व्यवहार हासिये पर ला दिया है। आगे जाकर यह पार्टी का नामोनिशान मिटाने वाला है।
8 गांवों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा डोंगरगढ़ उपसंभाग के अंतर्गत मुसराकला वितरण केन्द्र के ग्राम कन्हारडबरी में मुख्यमंत्री द्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट के करकमलो द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस कंवर, कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एमके साहू, सहायक अभियंता दिलीप सोनी, राजेन्द्र साहू, कनिष्ठ अभियंता कमलेश सोनवानी सहित पूरी टीम मौजूद रहे। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 केव्ही के तीनों फीडरों यथा कन्हारडबरी, कसारी एवं आलीवारा के माध्यम से 8 गांव के 1625 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 10 किमी 33 केव्ही एवं 04 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की गई है। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कन्हारडबरी में नवनिर्मित इस 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम भानपुरी, आलीवारा, हरदी, कन्हारडबरी, कसारी, ठेकवा, कोलिहापुरी एवं टेकाहरदी के लगभग 1625 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। अप्रैल माह में चल रही गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग बेहाल हो गए हैं। नांदगांव जिला लू की चपेट में आ गया है। वहीं लोग घरों, दुकानों और कार्यालयों में कूलर और एसी का भी सहारा ले रहे हैं। वहीं गर्मी के चलते अस्पताल में मरीज हलाकान नजर आ रहे हैं। गर्मी के चलते ठंडे पेय पदार्थों की भी मांग बढ़ गई है।
इधर गर्मी बढऩे के साथ ही पानी वाले फलों ककड़ी, खीरा, तरबूज, कलिंदर जैसे फलों की भी मांग बढऩे लगी है। इधर बढ़ती गर्मी और लू से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं प्रभावित हो रही है। अस्पतालों में भी गर्मी से पीडि़त मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
राजनांदगांव जिले में पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच जिलेभर में लू जैसे हालात नजर आ रहे हैं। वहीं दोपहर में सडक़ों में सन्नाटा पसरने लगा है। दोपहर में घरों से निकलने वाले लोग सिर पर टोपी, गमछा, स्कार्फ लेकर घरों से निकलने लगे हैं।
सप्ताहभर से राजनांदगांव जिले में भीषण गर्मी पडऩे लगी है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर की सडक़ों पर निकलना भी कठिन होने लगा है। लू जैसे हालात निर्मित होने से लोग बेचैन और हलाकान होने लगे हैं। साथ ही सूरज की तपिश से बचने लोगों को छांव और स्कार्फ का सहारा लेना पड़ रहा है। दोपहर में अब लू जैसे हालात निर्मित हो गए हैं।
सूरज की किरणों से बचने लोग जहां छांव का सहारा ले रहे हैं। वहीं सडक़ों में भी अब सन्नाटा पसरने लगा है। भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर भी पडऩे लगा है। जिले के अधिकांश अस्पतालों में सर्दी, खांसी, पेट दर्द, मलेरिया, वायरल फीवर, ज्वर जैसी बीमारियां लोगों को घेरने लगी है। जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने और भीषण गर्मी के चलते स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।
स्कार्फ, टोपी-चश्मा की दुकानों में लगी भीड़
भीषण गर्मी और तेज हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए लोग टोपी, चश्मा और स्कार्फ की खरीदी करने दुकानों में पहुंचने लगे हैं। लोग धूप-छांप वाला चश्मा, टोपी और स्कार्फ की खरीदी कर रहे हैं। लगातार पारा में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। ऐसे में सफर करने के दौरान लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचने इसकी उक्त सामानों की खरीदी करते नजर आ रहे हैं।
नांदगांव समेत दुर्ग-रायपुर के यात्री थे सवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले के बीच कांकेर रोडवेज की एक बस में रायपुर से हैदराबाद जाने के दौरान अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर के यात्री सवार थे। हालांकि बस यात्री सकुशल हैं। आगजनी की घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर रोडवेज की एक बस प्रतिदिन की तरह ही बुधवार को भी रायपुर से हैदराबाद जाने के लिए निकली थी। इस बस में राजनांदगांव के कुछ यात्री भी सवार थे, जो हैदराबाद रोजी-मजदूरी करने जा रहे थे।
बस यात्रियों के अनुसार बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे गोंदिया जिले के सौंदड में पहुंची, तभी अचानक बस के पिछले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। इससे यात्री घबरा गए। यात्रियों का शोर सुनकर बस चालक ने गाड़ी रोकी और उतरकर देखा। बस के पिछले पहिये की ओर आग लग चुकी थी। चालक ने यात्रियों को बस से उतरने को कहा। आनन-फानन में यात्री अपना सामान बस में छोडक़र जान बचाने किसी तरह बस से बाहर निकले। वहीं बस का पिछला पहिया ब्लास्ट हो गया।
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखने वाले युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 20 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में डोंगरगांव क्षेत्र में गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 22 अप्रैल को डोंगरगांव पुलिस मुखबीर की सूचना क आधार पर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा. 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपी आकाश ठाकुर ग्राम सालिकझिटिया के पास एक हरे-सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 20 नग देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रुपए बिक्री रकम 800 रुपए कुल जुमला 2400 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर जिले में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भूआर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी, विकासखंड के समस्त बीएमओ और डब्ल्यूएचओ से सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पोलियो एवं मीजल्स और रूबेला बीमारियों से कैसे बचा जा सके एवं इसके उन्मूलन हेतु जिला स्तर पर निर्धारित कार्य योजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में टीकाकरण पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाएं। टीकाकरण कार्यक्रम से कोई भी बच्चा छुट ना जाए, इस बात को सुनिश्चित करते हर बच्चे को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। सांसद संतोष पांडे एवं महपौर मधुसूदन यादव के कर कमलों द्वारा जिले के अग्नि सुरक्षा कवच को सुदृढ़ करने हेतु अग्निशमन वाहन (फायर ब्रिगेड गाड़ी) का लोकार्पण किया गया। सांसद संतोष पांडे एवं महापौर मधुसूदन यादव ने पूजा अर्चना कर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। मोहला के जनपद कार्यालय में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर ने की। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति में विभिन्न जनहितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से निर्माण कार्यों की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग, राशन कार्ड बनाने, मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण, मजदूरी भुगतान, व्यक्तिगत शौचालय की मांग, पेंशन तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं का शीघ्र समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर प्रजापति ने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों का निराकरण में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और समुचित निराकरण करने की दिशा में अपनी सार्थक योगदान दें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे आवेदन जिसे अन्य विभाग में स्थानांतरित किया जाना हो, उन आवेदनों को वास्तविक विभाग में स्थानांतरित करने की कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के स्थानांतरित करने के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आवेदन वास्तविक विभाग में स्थानांतरित हो और उसका समुचित निराकरण हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन महत्वपूर्ण है। किसी भी आवेदन की अनदेखी नहीं करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की महत्वपूर्ण पहल है। सभी विभाग प्राथमिकता के साथ आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक करें तथा शासन की योजनाओं से जनमानस को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यदि आवेदन बड़ी संख्या में किसी कारण से निरस्त हो रहे है, तो संवेदनशीलतापूर्वक इसके दूसरे आयामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके लिए मार्गदर्शन या नीतिगत निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव भी भेज सकते हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली तथा पेयजल के सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे महत्वपूर्ण कार्य, घोषणा व बजट के संबंध में गहन समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्माण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नालंदा परिसर, एजुकेशन हब, ग्राम पटेवा में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर एवं ग्राम बिजेतला में प्रस्तावित स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य बारिश को ध्यान में रखते पहले ही पूर्ण करें, जहां भू अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, वहां सतर्क रहते गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने खाद व बीज की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप खाद व बीज की उपलब्धता रहनी चाहिए। खरीफ सीजन में खेती-किसानी के दिनों में किसानों को असुविधा नहीं होना चाहिए।
सफाई व्यवस्था देखने आयुक्त कर रहे वार्डों में भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सुबह वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। साथ ही हाजिरी रजिस्टर की जांच कर कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। साफ-सफाई में गुणात्मक सुधार लाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था देख वार्ड प्रभारी, दरोगा एवं सफाई कर्मियों को सफाई में और सुधार लाने निर्देशित कर रहे हैं। आयुक्त श्री विश्वकर्मा कौरिनभाठा रोड़, इंदिरा नगर, नंदई क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लेकर निर्धारित समय तक सभी कर्मचारियों को उपस्थित रहकर कार्य करने कहा।
इंदिरा नगर के हर गलियों की नाली की समुचित सफाई कराकर कचरा उठाने आयुक्त ने कहा। हाजिरी रजिस्टर की जांचकर उन्होंने कर्मचारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नही रहेंगे और न ही सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई जैसे अतिआवश्यक सेवा के कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। नंदई में साफ-सफाई देख कर्मचारियों से चर्चा कर कहा कि चौक-चौराहों एवं डिवाईडर के आसपास पर्याप्त सफाई करना सुनिश्चित करें। कचरा संग्रहण स्थल से प्रतिदिन कचरा उठाकर पूरी तरह से साफ करें। जिससे आवागमन में परेशानी न हो।
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 12 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में जिले के मोहला विखं ग्राम भगवानटोला निवासी कन्हैया लाल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया।
भीषण गर्मी को लेकर महापौर ने सीएम, विस अध्यक्ष व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। महापौर मधुसूदन यादव ने भीषण गर्मी से जनता को राहत दिलाने संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करते एक अनूठी पहल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर राजनांदगाव को आज पत्र भेजकर बढ़ती गर्मी में स्कूल बंद रखने पत्राचार किया है एवं दूरभाष पर उनके कार्यालय में तत्संबंध में चर्चा भी की है।
पत्र में महापौर मधुसूदन यादव ने लिखा है कि विगत एक सप्ताह से राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर रहा है और शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है। ऐसे विषम परिस्थिति में भी शहर की कई शालाओं में अध्यापन कराया जा रहा है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
महापौर ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर राजनांदगांव से आग्रह किया है कि बढ़ती गर्मी को देखते बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया जाए।
श्री यादव ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को अवगत कराते सुबह 10 बजे चर्चा कर तत्काल आदेश जारी करने अनुरोध किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर से आदेश 22 अप्रैल को जारी किया गया।
उक्त आदेश में वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण राज्य के छात्रों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।
सम्मान सभा और संगोष्ठी सभा आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। भाजपा द्वारा देशभर में 14 से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को पखवाड़े के रूप में मनाने के आह्वान के तहत पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं नगरीय निकाय मंत्री मध्यप्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गिस शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा उपस्थित थे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार मुख्य वक्ता कैलाश विजयवर्गिस ने कहा कि अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा व नेल्सन मंडेला ने गुलाम प्रथा का अंत किया और वह दोनों नेता विश्व नेता के रूप में प्रसिद्ध हुए, परंतु बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान निर्माण के माध्यम से उच्च, नीच, भेदभाव, छुआछूत को समाप्त करने का महान कार्य किया, परंतु देश का दुर्भाग्य है कि बाबा साहब अंबेडकर कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण विश्व प्रसिद्ध नेता नहीं बन पाए। उन्होंने बताया कि भाजपा ने हमेशा ही अंबेडकर साहेब का देशभक्ति नीतियों के कारण सम्मान किया।
कैलाश विजयवर्गिस ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब की नीतियों का अनुशरण करते महिला सशक्तिकरण, समानता का सूत्र एवं गरीबी दूर करने के सूत्र का अनुशरण करते देश को आगे बढऩे का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज 125 देश में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई है। जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रशंसा करते कहा कि एक व्यक्ति जो विचार बन गया, एक विचार जो आंदोलन बन गया और एक आंदोलन जिसे भारत को एक नया संविधान दिया। जिसके कारण दलित पिछड़े और शोषित लोगों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिला, ऐसे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिसकी जयंती 14 अप्रैल को आज पूरा विश्व मनाता है, उसे सेवा पखवाड़े के रूप में भाजपा ने पूरे देश में मनाने का जिम्मा लिया है। ऐसे भारत माता के सपूत को हम आज याद कर रहे हैं जिसका हमें गर्व है।
27 को मुम्बई के अजीम नाजा कव्वाली में बांधेंगे समा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। पार्रीनाला दरगाह में आगामी 24 अप्रैल से 4 दिवसीय उर्स का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अंतिम दिन 27 अप्रैल को मुम्बई के कव्वाल अजीम नाजा अपनी कव्वाली से समां बांधेंगे।
बुधवार को प्रेसवार्ता लेते जलाल बाग उर्स कमेटी पार्रीनाला राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सदर मुहम्मतद ईरफान शेख समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि सालाना उर्स के अंतर्गत इस वर्ष 48वां उर्स मनाते 4 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 24 अप्रैल को गुस्ल की फातेहा रात 2 बजे, परचम गुसाई बाद नमाज फजर, कुरआन ख्वानी बाद नमाज फजर और शाही संदल बाद नमाज मगरीब जामा मस्जिद होगा। वहीं दूसरे दिन 25 अप्रैल को बरोज जुमा बवक्त रात 10 बजे से हजरत बाबा यासीन अली शाह (र.ह.)पामगढ़ शरीफ के साहिबे सज्जादा सैय्यद हामीद अली यासीनी चिश्ती सहाब बिला की मौजूदगी में महफिले का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें मशहूर व मारूफ कव्वाल कमल अली वारसी लखनउ शामिल होंगे।
26 अप्रैल को रात 9 बजे से अजीमुश्शान तकरीरी प्रोग्राम होगा। जिसमें सैय्यद जामी अशरफ यूपी, सैय्यद मुहम्मद मोईनुद्दीन अशरफ यूपी, अहमद नक्सलबंदी हैदराबाद तेलंगाना, शोहेल कादरी फातिमी राजकोट गुजरात, सैय्यद शागील ईमाम कादरी हैदराबाद तेलंगाना, ईमरान बरकाती जयपुरी जयपुर राजस्थान, सुल्ताना रजा कादरी नागपुर महाराष्ट्र का आयोजन होगा।
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया-साई) के राजनांदगांव स्थित प्रशिक्षण केंद्र में क्षेत्र की तीन उभरते हॉकी खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।
यह चयन साई के आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित चयन ट्रायल्स में शारीरिक दक्षता, फिटनेस टेस्ट और कौशल परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। चयनित खिलाडिय़ों में पदुमलाल पुन्ना लाल बक्शी स्कूल की छात्रा चांदनी नेताम, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा नंदिनी और लक्ष्य पब्लिक स्कूल की छात्रा जान्हवी मेश्राम शामिल है।
यात्रियों को जागरूक करने पाम्प्लेट वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। रेलवे सुरक्षा बल राजनांदगांव (दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर मंडल) द्वारा (यात्रियों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर) अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा सप्ताह का प्रभावशाली आयोजन किया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर तरूणा साहू के निर्देशन एवं सुपरविजन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉन्फ्लुएंस कॉलेज ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन पार्रीकला राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्राओं ने महिला सुरक्षा को केंद्र में रखते जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति रही। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का संदेश अत्यंत प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। साथ ही पाम्प्लेट वितरण एवं रैली मार्च द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया गया। यात्रियों एवं जनसामान्य ने इस आयोजन की सराहना करते एनएसएस के बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, स्टेशन मास्टर आर. बर्मन व अन्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर भुरे ने वंदे भारत एक्सप्रेस से राजनांदगांव से रायपुर जाते समय रेल्वे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे एनएसएस के बच्चों से स्वयं मुलाकात कर उनसे चर्चा की और उनके साथ स्मृति चित्र भी खिंचवाया। यह आयोजन न केवल महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ। इस कार्यक्रम की संकल्पना, समन्वय एवं निगरानी सब इंस्पेक्टर तरूणा साहू द्वारा की गई। जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 का भी प्रचार-प्रसार किया गया
चेम्बर ऑफ कामर्स ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला इकाई ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या को लेकर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।