राजनांदगांव

ड्राईंग में यामिनी कला केन्द्र के विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
26-Jun-2025 4:16 PM
ड्राईंग में यामिनी कला केन्द्र के विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता

राजनांदगांव, 26 जून। महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट ड्राईंग ग्रेड परीक्षा में  यामिनी क्रीड़ा एवं कला केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्था के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने बताया की संस्था में एलीमेंट्री एवं इंटरमीडियेट ड्राईंग ग्रेड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
 

एलीमेंट्री परीक्षा में आयुषी ठाकुर, सौरभ देवांगन, डेविड कुमार, सागर देवांगन, विकास साहू, ममता कंवर, हरिनारायण कंवर व अरूण दास मानिकपुरी सभी ए ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। प्रियल यदु व इंद्रजीत रंगारे बी ग्रेड से उत्तीर्ण रहे। इंटरमीडियेट ड्राईंग ग्रेड परीक्षा में श्वेता निर्मलकर, त्रिशाल देवांगन, आयुषी यादव व अंशिका वाडेकर सभी ए ग्रेड से उत्तीर्ण रहें। जबकि सांझी श्रीवास व प्रेरणा पाल भी उत्तीर्ण हुए। इस सफलता पर सुनील भागवत, रीतेश देवांगन, पुनाराम यादव, राकेश यादव, गजानन पाटिल, सेविता देवांगन, पारूल डुंभरे, जयेश मुदलियार, आशीष यादव, विमल शर्मा, आदर्श गुप्ता, सुनील चन्द्राकर व राजेश भारती सहित अन्य सदस्यों ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट