राजनांदगांव
पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को परखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून। शहर समेत बैंकों व आसपास इलाकों में उठाईगिरी जैसे अपराधों को रोकने के लिए राजनंादगांव पुलिस ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखी। उठाईगिरी की घटना न हो, इसलिए पूर्व सावधानी बरतने बैंकों में चेकिंग किया गया।
बाहरी गिरोह द्वारा घटनाओं को अंाजम दिया जाता रहा है, इसलिए संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा जहां गार्ड नहीं लगा है, वहां गार्ड तैनात करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना देने, बैंकों में आने वाले लोगों से पूछताछ व सायबर क्राईम से सचेत रहने बैंकों को अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने कहा गया। पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरे, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने निर्देशित किया गया था, जिस पर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया।
बैंकों की सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से चेक किया। चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधक को सीसीटीवी कैमरा एवं अलार्म सिस्टम को दुरूस्त रखने कहा गया। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई तथा सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड के संबद्ध में जागरूक करें। आवश्यकतानुसार पोस्टर आदि एटीएम, बैंक के ऑफिस में लगाने कहा गया। बैंक के अंदर या बाहर कोई संदिग्ध व्यक्ति हरकत करते दिखता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करने का भी निर्देश बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया।


