राजनांदगांव
ई-हियरिंग का बिलासपुर में उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून। जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव आज ई-हियरिंग के माध्यम से पूरे भारत से जुड़ गया। मंगलवार को न्यायमर्ति गौतम चौरडिय़ा अध्यक्ष राज्य आयोग द्वारा बिलासपुर आयोग से ई-हियरिंग का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस सुविधा के प्रारंभ होने से उपभोक्ताओं को तकनीकी न्याय का लाभ समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। उपभोक्ता एवं अधिवक्तागण भारत के किसी भी कोने से राजनांदगांव उपभोक्ता आयोग से जुडक़र अपने प्रकरण की सुनवाई कर सकते हैं। शिकायतकर्ता घर पर बैठकर भी प्रकरण की सुनवाई में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुंडू द्वारा उपस्थित अधिवक्ता, पक्षकारगण एवं कर्मचारियों को ई-हियरिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा द्वारा राजनांदगांव ई-हियरिंग के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की व देश में छग पहला राज्य होगा, जो ई-हियरिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया।
इस अवसर पर बिलासपुर आयोग के अध्यक्ष एके सिंघल, राज्य आयोग के सदस्य प्रमोद, संयुक्त रजिस्ट्रार मोना चौहान, एकाउंट अधिकारी मधुलिका यादव एवं राजनांदगांव आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस एवं अधिवक्तागण गजेन्द्र बख्शी, धर्मेन्द्र जैन, जयराज चौथवानी, रमेश प्रसाद सिंह एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ई-हियरिंग के माध्यम से माननीय न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा की उपस्थिति में प्रकरण क्रमांक-05/2025 अंकित राठौर विरूद्ध द. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड प्रकरण में दोनों अधिवक्ताओं द्वारा अध्यक्ष प्रशांत कुंडू एवं सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस की उपस्थिति में अंतिम तर्क प्रस्तुत किया गया। जिला आयोग द्वारा सुनवाई के पश्चात निर्णय सुरक्षित रखा, जिसे दोपहर बाद आदेश पारित किया जाएगा। ई-हियरिंग की सुविधा को एतिहासिक पहल बताते उपस्थित अतिथियों, पक्षकारगणों एवं तकनीकी अधिकारियों का आभार प्रदर्शन सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा किया गया।


