राजनांदगांव

अवैध शराब संग दो आरोपी पकड़ाए
26-Jun-2025 4:14 PM
अवैध शराब संग दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
दो आदतन आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 81 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। पुलिस का कहना है कि आगे भी अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 जून को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर घटनास्थल राहुल नगर देवारपारा में एक मकान के पीछे लखोली में आरोपी दीपेश ढीमर 25 वर्ष पुराना गंज चौक के कब्जे से 41 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3280 रुपए एवं घटनास्थल बस स्टैंड राजनांदगांव के पीछे यात्री प्रतिक्षालय के सामने आरोपी मनीष मरकाम 21 वर्ष निवासी राहुल नगर देवारपारा लखोली  के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3200 रुपए कुल 81 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6480 रुपए जब्त कर पुलिस लिया गया।
 

आरोपियों का कृत्य धारा आबकारी अधिनियम के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से 25 जून को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अप.क्र. 320/25, 321/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन आरोपी है। पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चालान किया गया है। आागे भी अवैध रूप से शराब बिक्री मेें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट