राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून। कौरिनभाठा एवं रेवाडीह में वार्ड विकास के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने पार्षदों, आदिवासी समाज के लोगों तथा वार्डवासियों की उपस्थिति में मंगलवार को भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर कौरिनभाठा एवं रेवाडीह में आदिवासी समाज भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने ही हाथों से अपने प्राणो को आज ही के दिन न्यौछावर करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती आदिवासी समाज की शान थी। उनकी शहादत को आज के दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महापौर ने कहा कि अधोसंरचना पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत 10-10 लाख रुपए की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा तथा रेवाडीह उरावपारा में 5 लाख रुपए से सामुदायिक भवन तथा स्कान विहार कालोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास के पास 12.77 लाख रुपए से सीमेंट कांक्रिटींग रोड एवं बाऊंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार कौरिनभाठा आदिवासी पारा में 10 लाख रुपए से सामाजिक भवन एवं कौरिनभाठा में ही 10 लाख रुपए से रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड की अन्य मांगों को प्राथमिकता तय कर पूरा किया जाएगा। दोनों वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन के पूर्व आदिवासी समाज के लोगों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता अनुप पाण्डे व तिलक राज ध्रुव सहित सामाजिक बंधु एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


