राजनांदगांव

बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग
26-Jun-2025 4:12 PM
बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
 वार्ड क्र. 45 रामकृष्ण वार्ड के पूर्व पार्षद गगन आईच ने वार्डवासियों के साथ मिलकर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताते एसपी मोहित गर्ग से मुलाकात की। साथ ही इस पर नकेल कसने की मांग रखी। एसपी गर्ग से मुलाकात के दौरान गंभीर अपराधियों और आदतन बदमाशों से सख्ती से पेश आने की बात कही। जिससे शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और शहर के नागरकि बेखौफ होकर जी सके।

पूर्व पार्षद ने बताया कि  वार्ड क्र. 45  रामकृष्ण वार्ड में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है और यह सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन चाकूबाजी, चोरी और सेंधमारी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही है, जिसे रोकने पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अगर घटनाएं रोकी नहीं गई तो  किसी भी दिन वार्ड के नागरिकों का गुस्सा फूटकर सामने आ सकता है। रिद्धी-सिद्धी कालोनी में चोरी की घटनाएं, लक्ष्मी नगर और अर्बन रेसीडेंसी में लगातार चोरी की घटनाएं और हमला, सृष्टि कालोनी में चाकूबाजी जैसी घटना पुलिस की मुस्तैदी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।
 
 

इन आपराधिक घटनाओं ने वार्डवासियों की नींद हराम कर दी है। आज स्थिति यह है कि अपराधी खुलेआम और बेखौफ  होकर घूम रहे हैं। वहीं नागरिक डरे सहमे हुए अपने घरों में दुबककर बैठे हैं। विडंबना है कि जिस वार्ड में एसपी और कलेक्टर खुद निवास करते हों, वहां इस तरह की अप्रिय घटना लगातार घट रही है। तो शहर के अन्य वार्डों का क्या हाल होगा।
श्री आईच ने लगातार घट रही ऐसी अवांछित घटनाओं को रोकने पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की जरूरत बताई है। आदतन बदमाशों, गुंडा तत्वों और गंभीर आपराधियों के खिलाफ  भी कड़ा रुख अख्तियार करने का उन्होंने सुझाव दिया है।


अन्य पोस्ट